Monday, June 24, 2019

देखें, 5 बॉलिवुड फिल्में जिनमें दिखा आपातकाल का दौर

बॉलिवुड में सिर्फ रोमांस और मसाला ही नहीं, कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी समय-समय पर बेहतरीन फिल्में बनती रही हैं। बॉलिवुड और राजनीति का भी पुराना नाता रहा है। महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं पर बॉलिवुड में कई फिल्में बनी हैं। भी ऐसी ही घटनाओं में से एक है जिसे फिल्ममेकर्स ने समय-समय पर पर्दे पर उतारा है। 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में (इमरजेंसी) घोषित कर दिया। इमरजेंसी के हालात पर बॉलिवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। आइए, आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जो इमरजेंसी पर बेस्ड हैं। मधुर भंडारकर की यह फिल्म भारत में इमरजेंसी के समय पर बेस्ड है,। फिल्म में 1975 से 1977 तक 19 महीने में देश की स्थिति को दिखाया गया है। रिलीज से पहले इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा था। बादशाहो अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा स्टारर बादशहाो 2017 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का प्लॉट भी इमरजेंसी पर ही आधारित है। हजारों ख्वाहिशें ऐसी के के मेनन, चित्रांगदा सिंह और शाइनी आहूजा स्टारर इस फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। हजारों ख्वाहिशें ऐसी का बैकग्राउंड भी देश में लगी इमरजेंसी है। फिल्म तीन युवाओं की कहानी पर आधारित है जिनकी जिंदगी राजानीतिक और सामाजिक बदलावों के बीच घिरी है। शबाना आजमी स्टारर ' किस्सा कुर्सी का' आपातकाल की परिस्थितियों को कॉमि़डी के रूप में दिखाती हुई फिल्म है। यह फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी। नसबंदी इमरजेंसी का दौर सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए नसबंदी के कारण भी याद किया जाता है। 1978 में आई इस फिल्म में व्यंग्य के रूप में इस मुद्दे को दिखाया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2X2Qt1v
via IFTTT

No comments:

Post a Comment