लगभग 27 साल पहले दिल्ली के एक लड़के ने बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष शुरू किया था। इसके बाद उसने अपने कदम कभी भी पीछे नहीं खींचे और आज दुनिया उसे 'बॉलिवुड के बादशाह' के रूप में जानती है। हम बात कर रहे हैं किंग खान की। शाहरुख ने फिल्म 'दीवाना' से बॉलिवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। 25 जून को उनके इस सफर के 27 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में पूरे होने पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाइयों को झड़ी लगा दी है। हर कोई उनके इस सफर का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दे रहा है। इन 27 सालों में शाहरुख ने बॉलिवुड को इतनी आइकॉनिक फिल्में और आइकॉनिक डायलॉग्स दिए हैं कि शायद ही कोई बॉलिवुड फैन शाहरुख खान का फैन न हो। भारत में ही नहीं दुनिया भर में शाहरुख के फैन्स हैं। शायद यही वजह है कि 25 जून को देखते ही देखते 27goldenyearsofSRK ट्विटर के टॉप ट्रेन्ड में शामिल हो गया। देखिए, फैन्स उन्हें किस तरह बधाई दे रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2KB8AoM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment