बॉलिवुड स्टार इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म 2014 में हुए बदायूं रेप केस जैसी घटनाओं से प्रभावित बताई जा रही है। आयुष्मान भी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म पर यह आरोप लग रहे हैं कि इसकी कहानी 'ब्राह्मण विरोधी' है और जानबूझ कर इसमें ब्राह्मणों को बुरा दिखाया गया है। हालांकि आयुष्मान खुराना का कहना है कि फिल्म देखे बिना इसके बारे में ऐसी राय बनाना गलत है। इसके बाद कई सिनेमाघर मालिकों को ऐसे धमकी भरे लेटर्स मिले हैं जिनमें यह कहा गया है कि ब्राह्मण समुदाय और करणी सेना इस फिल्म का विरोध करेंगे। अब ऐसी भी खबर आ रही हैं कि फिल्म के डायरेक्टर को भी धमकी भरे कॉल्स और मेल्स आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मनोज पहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आने वाली 28 जून को रिलीज होने जा रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2N0Bgtq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment