
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का लेटेस्ट डांस इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह शानदार हिप्स मूव्स () दिखाती नजर आ रही हैं। छत पर इस डांस वीडियो में मलाइका अकेली नहीं हैं बल्कि एक और शख्स उनके साथ उनकी ही तरह मूव्स दिखाता नजर आ रहा है। मलाइका ने बताया है कि इस वीडियो में उनके साथ कौन डांस कर रहा है। मलाइका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योग और डांस को प्रमोट किया है। उन्होंने लिखा है, 'मेरा माना है कि हममें से हर कोई सांस लेने के मामले में योगी है और हमें यकीनन दिल से डांसर होना चाहिए।' इसे कैप्शन में उन्होंने बताया है कि यह शानदार डांस वह किनके साथ कर रही हैं। मलाइका ने इस पोस्ट में सर्वेश शशि को टैग किया है और उन्हें अपना पार्टनर और भाई बताया है। बता दें कि यह वही शख्स हैं जिनके साथ मिलकर मलाइका योगासन को बढ़ावा दे रही हैं। सर्वेश को रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, ईशआ कोप्पिकर, श्रुति हसन, श्रेया सरन, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। सर्वेश इंडिया के नए मिलियनेयिर योगी हैं, जो जेनिफर लोपेज़, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स के साथ अपने ब्रैंड को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं। सर्वेश केवल 6 साल के थे जब उनके पैरंट्स ने उन्हें योग के लिए प्रेरित किया और फिर 17 की उम्र में आते-आते उन्होंने योग का अपना करियर बना लिया। आज योग गुरु के रूप में सर्वेश काफी पॉप्युलर हो चुके हैं और दुनिया भर के बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ से घिरे रहते हैं। जेनिफर लोपेज के प्राइवेट जेट से उनका कॉन्सर्ट देखने से लेकर ड्वेन जॉनसन, नाओमी कैंपबेल जैसे हॉलिवुड सितारों के साथ उठना-बैठना, अपने योग स्टूडियो Sarva चेन के यह फाउंडर सर्वेश योग को लेकर काफी ईमानदार हैं। सर्वेश के पिता शशि चेन्नै बेस्ड सबरी ग्रुप के चेयरमैन थे, लेकिन 21 की उम्र में अपने पापा के बिज़नस को छोड़कर उन्होंने अपना स्टूडियो (Zorba)शुरू किया। साल 2019 तक उन्होंने करीब 33 शहरों में 91 ब्रांच को लॉन्च किया। 25 अलग तरह के योग उनके इस ब्रैंड की खासियत हैं। तमाम बॉलिवुड सितारों से घिरे रहने वाले सर्वेश की कई सुपरस्टार्स से खास बॉन्डिंग है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा भी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aJetLE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment