बॉलिवुड सुपरस्टार के बेटे को शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आर्यन को एक क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया जहां कथित तौर पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी। अभी आर्यन से पूछताछ कर रही है और इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो आर्यन से एनसीबी से पूछताछ के दौरान का बताया जा रहा है। यह एक छोटा सा क्लिप है जिसमें मास्क लगाए आर्यन खान बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के अलावा एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं जिसमें एक व्यक्ति आर्यन खान के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है। इस सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को एनसीबी का अधिकारी बताया जा रहा है। हालांकि यह कन्फर्म नहीं है कि आर्यन का यह वीडियो और तस्वीर एनसीबी हिरासत के दौरान की ही है या नहीं। एक अधिकारी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट को बताया, 'आर्यन को एनसीबी के ऑफिस में रविवार सुबह तड़के लाया गया था। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, उनसे पूछताछच चल रही है। आगे आर्यन के साथ क्या होगा यह मेडिकल रिपोर्ट पर निभर करते है। एनसीबी ने इस मामले में एक केस रजिस्टर कर लिया है। आगे की जांच अभी चल रही हैं। अभी इस बात की जांच चल रही है कि क्रूज शिप पर ड्रग्स पहुंचा कैसे। संभव है इसके पीछे बड़ा रैकेट शामिल हो।' इससे पहले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि उनकी हिरासत में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा से पूछताछ हो रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में अरबाज मर्चेंट ऐक्टर है और इसे आर्यन का दोस्त बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अरबाज ही आर्यन को इस रेव पार्टी में लेकर गया था। मोहक, नुपूर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहक और नुपूर फैशन डिजाइनर हैं। गोमित एक हेयर स्टाइलिस्ट है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के अधिकारियों ने साधारण लोगों की तरह मुंबई से गोवा जाने वाले इस क्रूज का टिकट बुक कराया था। जब क्रूज पोर्ट से निकाला तो कुछ लोग ड्रग्स लेते हुए पाए गए। इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने क्रूज को वापस पोर्ट पर लाने को कहा। इसके बाद हिरासत में लिए गए लोगों को सामान सहित एनसीबी ऑफिस ले जाया गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A9nkjU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment