इस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है शनिवार शाम क्रूज़ पर हुई रेव पार्टी। क्रूज़ पर हो रही इस पार्टी में एनसीबी की छापेमारी में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान हिरासत में हैं और इसी के साथ कुल 8 नाम सामने हैं, जिनमें से एक अरबाज मर्चेंट का भी नाम है। अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) वही हैं, जिनके साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaya F) का नाम जुड़ चुका है। पार्टी 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त NCB ने छापा मारा, उस वक्त पार्टी में 600 लोग शामिल थे। इस मामले में जिन 8 को हिरासत में लिया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं- 1. मुनमुन धमेचा 2. नुपूर सारिका 3. इस्मित सिंह 4. मोहक जसवाल 5. विक्रांत चोकेर 6. गोमित चोपड़ा 7. आर्यन खान 8. अरबाज सेठ मर्चेंट अरबाज मर्चेंट की कई सिलेब्रिटी किड्स से अच्छी दोस्ती है। आलिया उस वक्त न्यू यॉर्क में पढ़ाई कर रही थीं जब अरबाज के साथ उनकी डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद से इनकी डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी थी। हालांकि, फिल्म 'जवानी दीवानी' ऐक्ट्रेस आलिया बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे को डेट करने की खबर लंबे समय तक रही है। वैसे एक इंटरव्यू में आलिया ने ऐश्वर्य को बस अपना अच्छा दोस्त बताया था। एनसीबी की हिरासत में लिए गए अरबाज मर्चेंट ऐक्टर भी हैं और कहा जा रहा है कि आर्यन खान से उनकी काफी अच्छी दोस्ती है। मिली जानकारी के मुताबिक, अरबाज ही आर्यन को इस रेव पार्टी में लेकर गया था। इसके अलावा मोहक, नुपूर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहक और नुपूर फैशन डिजाइनर हैं। नुपूर गोमित के साथ मुंबई आई थीं। गोमित एक हेयर स्टाइलिस्ट है। बताया जा रहा है कि क्रूज़ पर ड्रग्स महिलाओं के पर्स के हैंडल में, पैंट की सिलाई में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर में छिपाकर ले जाया गया था, जिसमें कई तरह के ड्रग्स शामिल हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YcMQYN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment