
ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) पिछले काफी वक्त से अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी इस किताब में नीना गुप्ता ने पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इसी किताब में नीना गुप्ता ने अपने बचपन की कुछ बुरी यादों को शेयर किया है। नीना गुप्ता ने खुलासा (Neena Gupta molestation) किया है कि बचपन में उनका एक डॉक्टर और एक टेलर ने शोषण किया था। लेकिन उन्होंने डर के मारे मां को नहीं बताया। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया है कि बचपन में उनका एक बार (Neena Gupta molested by a doctor) डॉक्टर और एक बार एक टेलर ने शोषण किया था और यह बात उन्होंने मां को इस डर से नहीं बताई कि कहीं उसका ब्लेम उन पर ही न आ जाए। जब आंखें चेक करने के बहाने डॉक्टर ने किया था शोषण किताब में नीना ने बताया, 'मैं एक ऑप्टिशन के पास गई थी। भाई को बाहर वेटिंग रूम में बिठा दिया गया और डॉक्टर ने मेरी आंखें चेक करना शुरू कर दिया। आंखें चेक करते-करते वह मेरी बॉडी के उन हिस्सों को भी चेक करने लगा जिनका आंखों से कोई संबंध नहीं था। जब यह सब हो रहा था मैं बुरी तरह डर गई। घर तक आते वक्त पूरे रास्ते मुझे बहुत गंदा महसूस हो रहा था। मैं घर के एक कोने में बैठकर बुरी तरह रोती रही।' इस डर के कारण मां को नहीं बताया सच नीना गुप्ता ने आगे बताया, 'लेकिन मैंने इस बारे में मां को बताने की हिम्मत नहीं की क्योंकि मुझे इस बात का डर था कि वह कहेंगी कि इसमें मेरी गलती थी। वह कहेंगी कि मैंने उसे उकसाने के लिए कुछ ऐसा किया या कहा होगा। डॉक्टर के पास जाते वक्त मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ।' टेलर ने नाप के बहाने इधर-उधर छुआ नीना गुप्ता के साथ दूसरा हादसा तब हुआ जब वह टेलर के पास अपना नाप देने गई थीं। उस घटना का जिक्र करते हुए नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा है कि नाप लेते वक्त टेलर ज्यादा 'handsy' हो गया था। वह नाप लेने के बहाने इधर-उधर छू रहा था, जिससे उन्हें काफी असहज महसूस हो रहा था। नीना गुप्ता के मुताबिक, इस घटना के बाद भी उन्हें मजबूरी में कई बार टेलर के पास जाना पड़ा था। नीना गुप्ता ने इस बारे में किताब में आगे लिखा है, 'मेरे पास कोई और चारा ही नहीं था। ऐसा लगा जैसे कोई और ऑप्शन ही नहीं है। अगर मां को बताती कि मैं टेलर और डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहती तो वह मुझसे वजह पूछतीं और फिर मुझे बताना पड़ता।' नीना गुप्ता ने अपनी इस किताब में लिखा है कि उन्हें बाद में पता चला कि बहुत सी लड़कियों ने ऐसी चीजें झेलीं, लेकिन कोई भी अपने मां-बाप को बताने की हिम्मत नहीं कर पाई। अपनी इस किताब में नीना गुप्ता ने सिंगल मदर से लेकर बेटी मसाबा गुप्ता और क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में भी खुलासा किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BR37kJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment