Saturday, October 2, 2021

रणवीर सिंह के नए पोस्‍ट पर अर्जुन कपूर ने किया ट्रोल, नीना गुप्‍ता बोलीं- आप कुछ और ही हैं

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भारत का NBA ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया गया है। अब इस पर बॉलिवुड के तमाम लोग कॉमेंट्स कर रहे हैं। रणवीर ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही रणवीर ने अपनी तस्‍वीर और एक मोशन वीडियो शेयर किया। जैसे ही पोस्‍ट सामने आया, हर तरफ से लोगों के कॉमेंट्स आने लगे। ऐक्‍टर के BFF अर्जुन कपूर ने उन्‍हें ट्रोल किया। उन्‍होंने कॉमेंट किया, 'Subtle आदमी हो तुम बाबा।' वहीं, नीना गुप्‍ता ने लिखा, 'आप कुछ और ही हैं।' मनीष पॉल ने लिखा, 'सुपर' और इसके साथ फायर वाले इमोजी बनाए। रणवीर को पसंद है बास्‍केटबॉलवहीं, NBA के साथ असोसिएशन के बारे में बात करते हुए रणवीर ने एक बयान में कहा, 'मुझे बास्‍केटबॉल और NBA बचपन से पसंद है और इसके म्‍यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट पर प्रभाव से हमेशा मुग्‍ध रहा हूं।' बता दें, रणवीर NBA के साथ काम करेंगे जिससे भारत में लीग की प्रोफाइल को मदद मिले। NBA की 2021-22 में 75वीं ऐनिवर्सरी है। इन फिल्‍मों में नजर आएंगे रणवीर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब डायरेक्‍टर कबीर खान की फिल्‍म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसमें वह कपिल देव के रोल में दिखेंगे। फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन और अन्‍य ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'तख्‍त' जैसी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3B6uvut
via IFTTT

No comments:

Post a Comment