सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'शेरशाह' (Shershaah) ने लोगों के दिलों को छुआ है। तमाम लोगों की आंखों में कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी की कहानी देख आंसू आ गए। ओटीटी पर रिलीज होने के कई महीने बाद अब फिल्म मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल, फराज अशरफ नाम के एक कश्मीरी पत्रकार का कहना है कि उनकी जिंदगी खतरे में है क्योंकि 'शेरशाह' के मेकर्स ने उनकी कार की लाइसेंस प्लेट का इस्तेमाल फिल्म में किया है और इसे आतंकियों की गाड़ी के रूप में दिखाया गया है। फराज ने शेयर कीं तस्वीरें फराज ने अपनी कार की और फिल्म में इस्तेमाल की गई कार की तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों की नंबर प्लेट एक जैसी है। पत्रकार का दावा है कि इस वजह से उन्हें और उनके परिवार को धमकी मिल रही है। परिवार को मिल रही है धमकी फराज ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिल रही है। मैं कार से चल नहीं सकता हूं क्योंकि इस वजह से सुरक्षा नहीं महसूस होती है। मैं किसी भी प्रॉडक्शन हाउस को मेरी का रजिस्टर्ड नंबर यूज करने की परमिशन नहीं दी। अब मैंने तय किया है कि मैं धर्मा मूवीज के खिलाफ लड़ूंगा जिससे पूरे देश में फिल्म का ब्रॉडकास्ट रुके।' केस फाइल कर रहे हैं फराजपत्रकार ने आगे लिखा, 'मेकर्स ने मेरी का रजिस्टर्ड नंबर कॉपी किया और फिल्म में इस्तेमाल किया। मैं प्रॉडक्शन हाउस के खिलाफ केस फाइल कर रहा हूं।' बता दें, 'शेरशाह' का डायरेक्शन विष्णुवर्धन ने किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा के प्यार डिंपल चीमा का किरदार निभाया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F5Ev9T
via IFTTT
No comments:
Post a Comment