
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी ऑटोबायोग्रफी (Autobiography) 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh: An Autobiography) में अपनी कॉलेज लाइफ का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली के कॉलेज में जब वह पढ़ाई कर रही थीं तो दो बाइकर जो कॉलेज का चक्कर काटा करते थे उनमें से उनमें से एक बाद में बॉलिवुड के सफल ऐक्टर बने। उन बाइकर्स पर नीना और उनकी फ्रेंड्स की भी निगाहें रहती थीं। नीना तब दिल्ली के 'जानकी देवी महाविद्यालय' (जिसे अब जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज कहते हैं) में पढ़ाई कर रही थीं। यह गर्ल्स कॉलेज था। उन्होंने अपनी इस किताब में बताया है कि दो बाइकर्स कॉलेज का खूब चक्कर काटा करते थे और इनमें से एक कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड ऐक्टर शक्ति कपूर थे। नीना ने किताब में लिखा है, 'तब दो लड़के थे, जिनका सभी लड़कियां हर दिन इंतजार किया करती थीं। वे अच्छी ड्रेसिंग में होते थे, गुड लुकिंग थे, उनमें से एक की आंखों का रंग ग्रे था जो काफी अनोखा दिखता था। दशकों बाद जब मैं कॉलेज के दिनों के बारे में शक्ति कपूर से बात कर रही थी तो उन्होंने बताया किया कि वह भी WEA में रहते थे और उनकी एक प्रेमिका थी जो जानकी देवी कॉलेज जाती थी और मैं उसे अपनी बाइक पर लेने आया करता था।' उन्होंने कहा, 'हम एक ही एरिया में रहते हुए पले-बढ़े हैं, लेकिन कभी हमने अपने रास्ते पार नहीं किए। मुझे यह भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह उन दो लड़कों में से एक है जिसे सभी लड़कियां जानती थीं, और जिसकी प्रेमिका से हम सभी जलते थे।' शक्ति ने पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन शिवांगी कोल्हापुरी से शादी रचाई, जिनसे उन्हें बेटी श्रद्धा कपूर हुईं। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। नीना गुप्ता ने पढ़ाई के बाद नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन किया और फिर वह फिल्म इंडस्ट्री की सफल ऐक्ट्रेस बनीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aLLUNC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment