from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D19z8H
via IFTTT
मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि श्राबंती चटर्जी अपनी तीसरी शादी भी खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति रोशन सिंह से तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। इसके बाद श्राबंती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं श्राबंती और क्या है पूरा मामला।
श्राबंती चटर्जी बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस हैं। 34 साल की श्राबंती ने साल 1997 में बंगाली फिल्म 'मायार बंधोन' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। श्राबंती की पिछली बार फिल्म 'लॉकडाउन' में नजर आई थीं।
श्राबंती चटर्जी अभी तक 3 बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी बांग्ला फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से साल 2003 में हुई थी। साल 2016 में श्राबंती और राजीव का तलाक हो गया। इसके बाद श्राबंती ने मॉडल कृष्ण व्रज से 2016 में शादी की मगर यह शादी केवल 1 साल ही चली और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 19 अप्रैल 2019 में श्राबंती ने रोशन सिंह से शादी कर ली।
खबर है कि श्राबंती ने 16 सितंबर को कोर्ट में रोशन सिंह से तलाक की अर्जी दी है। इस तरह श्राबंती तीसरी बार तलाक लेने जा रही हैं। रोशन सिंह ने बताया है कि अभी तक उन्हें तलाक का नोटिस नहीं मिला है।
रोशन सिंह ने एक बांग्ला पोर्टल से बात करते हुए दावा किया है कि वह श्राबंती के कई दोस्तों के संपर्क में हैं। रोशन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्राबंती लोगों के बीच में उनकी बुराई करती हैं और कहती हैं कि रोशन बहुत मोटे हैं इसलिए सेक्स नहीं कर सकते हैं। रोशन ने कहा कि जिन लोगों से उन्हें इन बातों का पता चला है वह बेहद भरोसेमंद हैं।
रोशन सिंह ने दावा किया है कि श्राबंती लोगों के बीच कह रही हैं कि रोशन ने उनसे 1 करोड़ रुपये लिए हैं। रोशन ने यह भी कहा है कि श्राबंती उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को कॉल करके उनकी शिकायत करती हैं।
श्राबंती चटर्जी ने इसी साल बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद श्राबंती ने बीजेपी के टिकट पर बेहाला पश्चिम की सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव में श्राबंती तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी से हार गई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्राबंती जल्दी ही अशुमन प्रत्युष की सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'धप्पा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका सरकार भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा श्राबंती 'बीरपुरुष', 'नबजीबन बीमा कंपनी', 'काबेरी अंतर्धान', 'खेलाघोर', 'अचेना उत्तम' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। भले ही ईशा कितनी भी आकर्षक दिखती हों मगर उन्हें अपने सांवले रंग के कारण काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है। हालांकि ईशा गुप्ता को अपने रंग से कोई दिक्कत नहीं है मगर वह समाज में फैले इस भ्रम से सहमत नहीं है कि गोरी लड़कियां ही खूबसूरत हो सकती हैं।
ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनके सांवले रंग के लिए टोका जाता रहा है। उन्होंने कहा, 'जब मैं ऐक्टर बन गई और मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई तो मुझे याद है कि जब भी मैं मीटिंग या ऑडिशंस के लिए जाती थी तो लोग कहते थे- ओह, तुम्हें अपना रंग हल्का करना चाहिए या तुम वो इंजेक्शन ले लो, जोकि बहुत महंगा आता है। क्योंकि बहुत सारी ऐक्ट्रेस अपना रंग बदल चुकी हैं लेकिन मुझे यह कॉन्सेप्ट कभी समझ में ही नहीं आया।'
ईशा गुप्ता ने कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई अपनी नाक की सर्जरी करवा रहा है। अगर उसे अच्छी नहीं लग रही है तो ठीक है। लेकिन मुझे अपनी बॉडी या फीचर्स से कोई दिक्कत नहीं है। कई बार ऐसा भी हुआ कि लोगों ने मुझसे कहा- तुमको कभी भी क्यूट लड़कियों वाले रोल नहीं मिलेंगे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और न ही मुझे ऐसे रोल चाहिए लेकिन ऐसा कम से कम मेरे रंग के कारण तो मत कहो।'
ईशा गुप्ता को काफी लोगों ने उनकी नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। ईशा गुप्ता को नाक की सर्जरी से डर लगता था। उन्होंने कहा, 'मुझे सर्जरी करवाने की सलाह मिली थी क्योंकि मेरी नाक की हड्डी टेढ़ी थी जिसके कारण मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं करवाती थी क्योंकि मुझे डर था कि इससे मेरी नाक की शेप चेंज हो जाएगी।'
ईशा ने बताया कि अब वह जितनी सांवली हैं, इतनी बचपन में नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'बचपन में मैंने कुछ गलत दवाइयां खा ली थीं। इसके बाद मुझे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और मेरा खून तक बदलवाना पड़ा। इसके बाद मैं बहुत कमजोर हो गई और सांवली भी हो गई।'
ईशा गुप्ता को अपने सांवले रंग के कारण काफी ताने भी सुनने को मिलते थे। बहुत से लोग उन्हें उनके सांवले रंग के कारण 'काली मां' कहकर भी पुकारते थे। ईशा ने बताया कि कुछ रिश्तेदार उनकी मां से कहते कि एक और लड़की हो गई और भी सांवली है। ईशा अक्सर ऐसी बातें सुनकर दुखी हो जाती थीं। लेकिन ईशा यह भी कहती हैं कि विदेशों में लोग उनके इंडियन टोन वाली स्किन को बेहद पसंद करते हैं।