Thursday, September 30, 2021

Kiara Advani और Varun Dhawan ने दिलजीत दोसांझ के 'Lover' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, वीडियो वायरल

'शेरशाह' (Shershaah) फिल्म की सक्सेस के बाद कियारा आडवाणी () फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में बिजी हैं। वह सेट पर को-स्टार वरुण धवन () के साथ जमकर मस्ती भी कर रही हैं। कियारा आडवाणी ने इसी मस्ती का एक वीडियो हाल ही शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कियारा, ऐक्टर वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ () के पंजाबी सॉन्ग 'लवर' (Punjabi song Lover) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी ने यह डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Kiara Advani Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सिलेब्रिटीज से लेकर फैन्स तक कियारा और वरुण की क्यूट केमिस्ट्री और डांसिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में कियारा और वरुण पहले तो तेजी से डांस करते हैं और फिर स्लो मोशन में मूव्स दिखाते हैं। एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 17 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कियारा और वरुण धवन के इस वीडियो को देख रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने वीडियो पर हंसते हुए और हार्ट के इमोजी बनाए। कियारा आडवाणी हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में नजर आई थीं, जिसमें उनके ऑपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। फिलहाल वह 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी 'भूल भुलैया 2', 'मिस्टर लेले' और एस शंकर की एक फिल्म में नजर आएंगी। वहीं वरुण धवन फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D19z8H
via IFTTT

Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal के अंडरवेयर ऐड पर मचा बवाल, खूब हो रही आलोचना

इस वक्त सोशल मीडिया पर (Rashmika Mandanna) और (Vicky Kaushal) के एक ऐड की चर्चा हो रही है। साउथ की पॉप्युलर स्टार रश्मिका मंदाना ने विकी कौशल के साथ (Rashmika Mandanna underwear ad) हाल ही एक अंडरवेयर का ऐड किया, जिस पर खूब बवाल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस ऐड की खूब आलोचना कर रहे हैं। इस ऐड में रश्मिका मंदाना एक योग इंस्ट्रक्टर बनी हैं, जबकि विकी कौशल योग करते नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना योग करते हुए विकी कौशल के अंडरवेअर स्ट्रैप को देखते हुए पॉइंट्स देती नजर आती हैं। इस ऐड को देख यूजर्स बिफर गए हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं। यूजर्स यूं निकाल रहे गुस्सा एक यूजर ने लिखा, 'पैसों के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। विश्वास नहीं होता कि हमारी ऐड इंडस्ट्री इतना नीचे जा रही है।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, 'अगर जेंडर रिवर्स कर दिए जाएं तो खुद को फेमिनिस्ट बोलने वाले लोग इस ऐक्टर को बैन ही कर देंगे।' किस यूजर ने क्या कॉमेंट किया है, यहां पढ़ें: बता दें कि इस मामले में अभी तक रश्मिका मंदाना, विकी कौशल या मेकर्स की तरफ से किसी तरह का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। वैसे बता दें कि इस तरह के विज्ञापनों पर पहले भी काफी विवाद हुआ है। पहले भी कई विज्ञापनों पर हुआ विवाद कुछ साल पहले इसी तरह के एक विज्ञापन को बैन कर दिया गया था, जिसमें ऐक्ट्रेस सना खान नजर आई थीं। उस ऐड पर भी जमकर बवाल मचा था। हाल ही आलिया भट्ट की भी एक ब्राइडल वियर ऐड के लिए खूब आलोचना की गई थी। इसके लिए ऐक्ट्रेस और ब्राइडल वियर कंपनी के खिलाफ मुंबई में शिकायत भी दर्ज की गई। आलिया के अलावा रितिक रोशन और कटरीना कैफ के एक ऐड पर भी हाल ही खूब विवाद हुआ था। देखें रश्मिका मंदाना और विकी कौशल का ऐड:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D011Px
via IFTTT

मौनी रॉय जनवरी में करेंगी बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी, दुबई या इटली होगा डेस्टिनेशन

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी आने वाली जनवरी में दुबई या फिर इटली में होगी। पश्चिम बंगाल के छोटे से शहर Cooch Behar से ताल्‍लुक रखने वाली मौनी होमटाउन में भी एक फंक्‍शन करेंगी। इससे पहले साल की शुरुआत में मौनी की मां ने उनकी दोस्‍त मंदिरा बेदी के घर पर सूरज के पैरंट्स से मुलाकात की थी। ऐक्‍ट्रेस के कजिन विद्युत रॉयसरकार ने Cooch Behar के एक लोकल न्‍यूजपेपर से बातचीत में कहा कि मौनी जनवरी 2022 में बॉयफ्रेंड सूरज से शादी करेंगी। होमटाउन में होगा एक फंक्‍शन विद्युत ने आगे बताया कि शादी का डेस्टिनेशन दुबई या फिर इटली होगी। इसके बाद Cooch Behar में भी एक अलग से फंक्‍शन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इस शादी में शिरकत करेंगे। कौन हैं सूरज नाम्बियार? सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं। वह बेंगलुरु की जैन फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं। सूरज और मौनी लंबे वक्‍त से एक-दूसर के साथ रिलेशनशिप में हैं। फैंस इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'ब्रहास्‍त्र' में दिखेंगी मौनी वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी आखिरी बार जी5 की फिल्‍म 'लंदन कॉन्फिडेंशल' में नजर आई थीं जो कि सितंबर 2020 में रिलीज हुई थी। अब वह अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रहास्‍त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kXkVod
via IFTTT

खास-बातचीत:सक्सेस पर प्रतीक गांधी बोले- थिएटर से सीखा कुछ भी परमानेंट नहीं होता, हर बार नई तालियां बटोरनी पड़ेगी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39UDSS6

राधिका मदान का क्‍लैरिफि‍केशन:‘शिद्दत’ में कार्तिका का अनुष्‍का शर्मा के किरदार से कोई लेना देना नहीं, बोलीं- इरफान सर से सीखा जिंदगी में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाओ पर हमेंशा स्‍टूडेंट ही बने रहो

दिवंगत इरफान की सिखाई बातें गांठ बांधी हुईं, आज भी ऑडिशन देकर स्‍वीकार करती हैं प्रोजेक्‍ट,कार्तिका के लिए राधिका ने रोजाना दो घंटे चार महीने तक नैशनल लेवेल कोच से ली ट्रेनिंग,फिल्‍म में है स्‍वीमर का रोल, कार्तिका से कनेक्‍ट नहीं था शुरू में, समझने के लिए डायरेक्‍टर से किया काफी डिबेट,ट्रेड सर्किट में थी गहमागहमी, ‘शिद्दत’ की कार्तिका-जग्‍गी की कहानी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3mbLzZT

VIDEO: रानू मंडल ने फिर मचाया तहलका, अपने ही अंदाज में गाया वायरल सॉन्ग 'माणिके मांगे हिते'

आपको रानू मंडल (Ranu Mondal) याद है? वही रानू मंडल जो दो साल पहले एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर चर्चा में आई थी। साल 2019 में रानू मंडल का एक रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो ने रानू मंडल को रातोंरात स्टार बना दिया। बाद में हिमेश रेशमिया () ने भी रानू मंडल को अपने साथ गाने का मौका दिया था। लेकिन चंद दिनों के स्टारडम के बाद रानू मंडल फिर न जानें कहां गायब हो गईं। लेकिन अब वही रानू मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं और इंटरनेट पर छाई हुई हैं। रानू मंडल पॉप्युलर गाने 'माणिके मागे हिते' (Manike Mange Hite) गाने के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल अब रानू मंडल ने सिंगर योहानी का गाया गाना 'माणिके मागे हिते' गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। योहानी ने गाया है 'माणिके मांगे हिते' बता दें कि पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर 'माणिक मागे हिते' गाना छाया हुआ है और इसकी सिंगर योहानी (Yohani) की खूब चर्चा हो रही है। योहानी श्री लंका की की रहने वाली हैं और यह पॉप्युलर गाना सिंहला भाषा में है। योहानी अपने इस गाने को मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं और अब वह इंडियन म्यूजिशन्स और कंपोजर्स के साथ काम करना चाहती हैं। एक वीडियो ने कर दिया सब बर्बाद? वहीं बात करें रानू मंडल की, तो रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की एक फिल्म के लिए 2-3 गाने गाए। उन्हें रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में भी बुलाया गया था। लेकिन कुछ वक्त बाद ही रानू मंडल अचानक ही गायब हो गईं। सोशल मीडिया पर रानू का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन ने उन्हें कंधे पर टच किया तो रानू ने गलत तरीक से बर्ताव किया था। उस कारण रानू मंडल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mvAOSv
via IFTTT

बॉलीवुड ब्रीफ:विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' का ट्रेलर हुआ रिलीज, कार्तिक आर्यन ने 'फ्रेडी' की शूटिंग की खत्म



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39TiDjB

दीया मिर्जा को मिला चैंपियन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड, महाराष्ट्र गवर्नर के हाथों मिला सम्मान

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) को चैंपियन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड (Champions of Change Award) से नवाजा गया है। दीया मिर्जा को यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में उनके अभिन्न योगदान के लिए दिया गया है। 30 सितम्बर की रात मुंबई के कोलाबा स्थित ताज महल होटल में यह भव्य समारोह आयोजित किया गया। दीया मिर्जा को यह सम्मान इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी संस्था, भारत सरकार की ओर से मिला है जो महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के हाथों मिला है। यह अवॉर्ड लेने पहुंचीं दीया मिर्जा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है। यह अवॉर्ड उन्हें साल 2020 में किए उनके काम के लिए मिला है। बता दें कि दीया मिर्जा भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत के रूप में साल 2017 में ही चुनी गई हैं। उनका कार्यकाल बढ़ाकर इसे 2022 किया जा चुका है। दीया पर्यावरण की सुरक्षा और इससे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। बता दें कि 'चैंपियंस ऑफ चेंज' अवॉर्ड के तहत समाज के हित में सकारात्मक प्रयास करने वाले अलग-अलग फील्ड के 115 लोगों को सम्मान के लिए चुना गया था। दीया वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ब्रैंड एम्बैसेडर भी रही हैं। दीया ने पिछले साल दूसरी शादी रचाई है और हाल ही में मां बनी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WxK5As
via IFTTT

जोधपुर से लौटते ही Ranbir Kapoor का नया घर देखने पहुंचीं Alia Bhatt, 'सासू मां' नीतू भी थीं साथ

बॉलिवुड में एक और शहनाई जल्‍द ही बजने वाली है! () और () की शादी की चर्चाएं लगातार जारी हैं। यह कपल बुधवार को ही जोधपुर से छुट्ट‍ियां मनाकर मुंबई लौटा है। अब गुरुवार को आलिया भट्ट अपनी होने वाली सासू मां () और रणबीर के साथ कृष्‍णा राज बंगले () में रेनोवेशन के काम का जायजा लेने पहुंचीं। समझा जा रहा है कि शादी के बाद रणबीर और आलिया इसी पुस्‍तैनी घर में रहने वाले हैं। यह बंगला नीतू कपूर के मौजूदा बंगले के पास ही है। लंबे समय से चल रहा है रेनोवेशन का कामकृष्‍णा राज बंगले में रेनोवेशन का काम लंबे समय से चल रहा है। ऋष‍ि कपूर की भी इच्‍छा थी कि वह इस बंगले को फिर से बना हुआ देखें। लेकिन ऋष‍ि कपूर की मौत और लॉकडाउन के कारण इस बंगले का काम रुक गया था। अब बीते कुछ महीने से इस बंगले में दिन-रात काम हो रहा है। आलिया इससे पहले भी कभी रणबीर कपूर तो कभी नीतू कपूर के साथ बंगले के कामकाज का मुआयना करने के लिए आती रही हैं। ऋष‍ि कपूर की दो अधूरी इच्‍छाएंगुरुवार को बंगले पर पहुंचीं आलिया व्‍हाइट स्‍वेटशर्ट में नजर आईं, जबकि रणबीर ने ग्रे स्‍वेटशर्ट में दिखे। नीतू कपूर ने बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में बताया था कि ऋष‍ि कपूर की दो इच्‍छाएं थीं, जो अधूरी रह गईं। इनमें से एक इच्‍छा कृष्‍णा राज बंगले को दोबारा खूबसूरत अंदाज में देखना था और दूसरा वह अपने बेटे रणबीर को पेशावरी अंदाज वाली पगड़ी के साथ घोड़ी पर बैठा देखना चाहते थे। बर्थडे सेलिब्रेट करने जोधपुर गए थें रणबीर-आलियारणबीर कपूर बीते 28 सितंबर को 39 साल के हो गए हैं। ऐसे में बर्थडे सेलिब्रेट करने वह गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग जोधपुर पहुंचे थे। वहां से इस कपल की कई तस्‍वीरें सामने आईं। आलिया ने खुद भी रणबीर के साथ एक तस्‍वीर शेयर कर उन्‍हें अपनी 'लाइफ' बताया। इसी साल दिसंबर में हो सकती है शादीऐसी चर्चाएं हैं कि रणबीर और आलिया इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि, न तो कपूर और न ही भट्ट परिवार की ओर से कोई पुष्‍ट‍ि की गई है। कटरीना कैफ संग ब्रेकअप के बाद रणबीर की जिंदगी में आलिया की एंट्री हुई थी। दोनों करीब 3 साल से रिलेशन में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F3VrNS
via IFTTT

बिग अनाउंसमेंट:जनवरी 2022 में रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'गंगुबाई काठियावाड़ी', अजय देवगन की 'मैदान' और अध्ययन सुमन की 'बेखुदी' की रिलीज डेट भी हुई अनाउंस



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3a6hGER

Video: सोनाक्षी सिन्हा ने 'मिल माहिया' गाने के लिए इस तरह की तैयारी, रिहर्सल वाला वीडियो वायरल

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का अपने नए म्यूजिक वीडियो 'मिल माहिया' (Mil Mahiya) को लेकर चर्चा में हैं। सोनाक्षी का इसी गाने पर डांस रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में सोनाक्षी के डांस स्टेप्स फैन्स का दिल चुरा रहे हैं। डांस रिहर्सल से सोनाक्षी का यह लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया है, जिसमें वह काफी जबरदस्त स्टेप्स देती दिख रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस गाने का कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। इसे गाया और कम्पोज किया है राशि सूद ने और कोरियॉग्राफ किया है चांदनी श्रीवास्तव ने। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का गाना 'मिल माहिया' (Mil Mahiya) रिलीज़ हो चुका है। इस म्यूजिक वीडियो में सोनाक्षी काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। रिलीज़ होते ही सोनाक्षी और राशि सूद का यह गाना इंटरनेट पर छाया है। इस गाने को पार्टी एंथम बताया जा रहा है। हाल ही में सोनाक्षी आउटसाइडर्स को लेकर दिए अपने इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं। स्टारकिड्स को लेकर बातचीत में सोनाक्षी ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि स्टार किड्स को भी कई फिल्म प्रॉजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई स्टार किड किसी और की वजह से किसी प्रॉजेक्ट से निकाला ना गया हो।' उन्होंने माना कि आउटसाइ़र्स की तरह कई बार उन्होंने भी फिल्‍में गंवाईं और यह जॉब का एक हिस्सा है। सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मेरी बात भूल जाओ। मेरे पिता भी, जो स्टार किड नहीं थे, कई प्रॉजेक्ट्स से हाथ धो बैठे। यह हर ऐक्‍टर के साथ होता है और यह काम का हिस्सा है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CYqB7p
via IFTTT

सुशांत डेथ केस:सुशांत के करीबी दोस्त कुणाल जानी को NCB ने मुंबई से किया गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zPMS5D

सामंथा की सफाई:तलाक की खबरों के बीच हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट होने की अफवाहों पर बोलीं सामंथा, '100 तरह की अफवाहों के बीच ये खबर भी झूठी है'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3AQHpg5

Sardar Udham बने Vicky Kaushal के चेहरे पर लगे थे 13 टांके, चोट के निशान के पीछे है दिलचस्‍प कहानी

(Vicky Kaushal) की फिल्‍म 'सरदार उधम' का ट्रेलर () गुरुवार को रिलीज हो गया है। सरदार उधम सिंह के इस बायॉपिक के ट्रेलर में विकी न सिर्फ जबरदस्‍त दिख रहे हैं, बल्‍क‍ि ऐसा लग रहा है कि वह 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के बाद एक और धमाका करने की तैयारी में हैं। फिल्‍म में विकी कौशल लीड रोल में हैं, जबकि डायरेक्‍शन शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) का है। उधम सिंह हिंदुस्‍तान के इतिहास में ऐसे क्रांतिकारी हुए जो जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन पहुंच गए थे। गुरुवार को फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज इवेंट पर विकी कौशल ने एक दिलचस्‍प खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि शूट से पहले ही वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्‍हें 13 टांके (13 Facial Stitches) लगे थे। शूटिंग शुरू होने से पहले हो गए थे चोटिलविकी कौशल से पूछा गया था कि क्‍या वह शूट‍िंग के दौरान घायल भी हुए थे? इसके जवाब में विकी कौशल ने बताया कि 'सरदार उधम' की शूटिंग से चार दिन पहले वह किसी अन्‍य फिल्‍म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके चेहरे पर 13 टांके लगाए गए थे। विकी कहते हैं, 'मेरी गाल पर 13 टांके लगे हुए थे। मैंने अपनी फोटो ली और शूजि‍त दा को भेज दी, क्‍योंकि चार दिन हमें सरदार उधम की शूटिंग शुरू करनी थी।' शूजित सरकार ने फोटो देख दिया ये जवाबविकी बताते हैं कि फोटो देखकर शूजित सिरकार ने उनसे कहा, 'कोई बात नहीं टांके लेकर आ जाओ।' विकी कौशल ने बताया कि ट्रेलर में भी उनके चेहरे पर जो चोट के निशान दिख रहे हैं वो किसी और फिल्‍म की शूटिंग के हैं। ऐक्‍टर ने बताया कि फिल्‍म में उनके कई सारे लुक हैं, जिनके बारे में जल्‍द ही लोगों को जानकारी मिल जाएगी। कौन थे सरदार उधम सिंहफिल्‍म सरदार उधम सिंह की बायॉपिक है, जिनका जन्‍म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। उधम सिंह के सामने ही 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था। बताया जाता है कि उधम सिंह ने तभी जलियांवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर जनरल डायर और तत्कालीन पंजाब के गर्वनर माइकल ओ’ ड्वायर को सबक सिखाने की कसम खा ली थी। वह क्रांतिकारियों के दल में शामिल हो गए। वह बदला लेने के लिए लंदन चले गए थे। वहां उन्‍होंने अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zVAlgP
via IFTTT

Tejasswi Prakash Photos : 'बिग बॉस 15' में नजर आनेवाली तेजस्वी प्रकाश रियल लाइफ में हैं इतनी हॉट

9 साल के लड़के और 18 साल की लड़की की शादी पर बेस्ड टेलिविजन के विवादित शो 'पहरेदार पिया की' (Pehredaar Piya Ki) में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) रिऐलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' में अपना बदला हुआ अंदाज दिखा चुकी हैं। अब वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में तहलका मचाने की तैयारी कर रही हैं। तेजस्वी ने 10 साल पहले '2612' से टीवी इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी। इसके बाद 'संस्कार', 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता', 'कर्ण संगिनी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का- वेब सीरीज़' जैसे कई शोज़ में नजर आईं। छोटे पर्दे पर अक्सर देसी अंदाज में दिखने वाली तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी हॉट नजर आती हैं। तेजस्वी ने रोहित शेट्टी के शो पर ही दिखा दिया था कि टेलिविजन सीरीयलों में वह जैसी नजर आती हैं, रिल लाइफ में उतनी ही उलट हैं। तेजस्वी इस शो में रोहित की फेवरेट कंटेस्टेंट बन चुकी थीं। चाहे कोई टास्क हो या फिर टीम के साथ का कोई खास मौका, तेजस्वी सामने आने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं। टीवी शोज़ में नजर ट्रडिशनल नजर आनेवाली तेजस्वी के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें वह काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। इनमें से ज्यादातर फोटोशूट उन्होंने हाल ही में कराया है। तेजस्वी के शो 'पहरेदार पिया की' की कहानी पर लोगों ने ऐतराज जताया, जिसके बाद इस शो को बंद करना पड़ा था। इस टीवी सीरियल में 9 साल के लड़के और 18 वर्ष की लड़की की शादी कहानी दिखाई गई। इस कहानी पर लोगों ने आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि यह सीरियल बाल विवाह को बढ़ावा देगा। सीरियल में कई ऐसे सीन भी दिखाए गए जिस पर दर्शकों ने आपत्ति जताई। तेजस्वी टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले पेशे से इंजीनियर थीं। उन्होंने मुबंई यूनिवर्सिटी से Electronics and Telecommunications में इंजीनियरिंग की थी। तेजस्वी का ताल्लुक उस फैमिली से है जिनका कनेक्शन म्यूजिक से रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EXvG1E
via IFTTT

ड्रग्स केस: NCB को बड़ी सफलता, सुशांत सिंह राजपूत के फरार दोस्त कुणाल जानी गिरफ्तार

दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से जुड़े ड्रग्स मामले में अब एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने अब होटल व्यवसायी कुणाल जानी ( arrested) को गिरफ्तार किया है। कुणाल जानी, सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त हैं और लंबे समय से फरार थे। लेकिन एनसीबी ने कुणाल जानी को मुंबई के खार एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। एएनआई ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है। कुणाल जानी चूंकि सुशांत के करीबी दोस्त रहे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ नए खुलासों के साथ-साथ हो सकता है सुशांत के बारे में भी कुछ नई जानकारी मिले। बताया जा रहा है कि कुणाल जानी, सुशांत की मौत के बाद से ही फरार चल रहे थे। 14 जून 2020 को हुई थी सुशांत की मौत बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 की मौत हो गई थी। वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे, जिसके बाद 3 जांच एजेंसियों ने केस की कमान अपने हाथों में ली। सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी ने मिलकर सुशांत केस की जांच की। जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आया तो अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की हुई गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में एनसीबी ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही उन्हें जेल से बेल पर रिहा कर दिया गया था। कई हस्तियों से हुई थी पूछताछ सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी ने कई बॉलिवुड हस्तियों से पूछताछ की, जिनमें दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का भी नाम शामिल है। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। जेल में हैं सिद्धार्थ पिठानी, जमानत अर्जी रद्द वहीं कुछ महीने पहले एनसीबी ने इस मामले में सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में आया था, जिसमें से एक नाम पिठानी का भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की बॉडी को पहली बार सिद्धार्थ ने ही घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और हॉस्पिटल को फोन किया। गिरफ्तारी के बाद से ही सिद्धार्थ पिठानी जेल में हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी दी थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Y4Z2e7
via IFTTT

'मैं रोल के लिए पोछा लगाने को तैयार थी', Busan नॉमिनेशन मिलने पर गदगद हुईं Nushrratt Bharuccha

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () के नाम एक बड़ी उपलब्‍ध‍ि जुड़ गई है। नुसरत को बुसान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल (Busan Film Festival) में बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन (Best Actress Nomination) मिला है। वह देश में एकमात्र ऐक्‍ट्रेस हैं, जिन्‍हें अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन मिला है। शॉर्ट फिल्‍म सीरीज 'अजीब दास्‍तान्‍स' में राज मेहता की 'ख‍िलौना' में नुसरत ने मीनल नाम की एक महिला का किरदार निभाया है, जो लोगों के घरों में काम करने वाली बाई है। नुसरत जहां इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जनहित में जारी' की शूटिंग कर रही हैं, वहीं बुसान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में मिले नॉमिनेशन वह गदगद हो गई हैं। 'पहली बार में ही पसंद आ गई थी स्‍क्र‍िप्‍ट''इंडिया टुडे' से बातचीत में नुसरत कहती हैं, 'जब मैंने पहली बार उस शॉर्ट फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ी तो मुझे वह बहुत पसंद आई थी। मेरे लिए हमेशा से स्‍क्र‍िप्‍ट बहुत मायने रखते हैं। मैं राज मेहता से मिली तो हमारी बातचीत बहुत अच्‍छी रही थी। हम दोनों एक ही तरह से सोच रहे थे।' 'मैंने कहा था, आप कहें तो पोछा लगाकर दिखा दूं'शॉर्ट फिल्‍म में एक मेड का किरदार निभाने के चैलेंज को लेकर जब नुसरत से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, 'मुझसे से ज्‍यादा चिंतित थे। उन्‍होंने मुझसे कहा कि तुम्‍हें 'छोटे छोटे पेग' और 'दिल चोरी' वाली लड़की को भूलना होगा। मैंने तो मजाक में उनसे यहां तक कहा था कि अगर आप कहें तो मैं आपको इस रोल के लिए पोछा लगाकर दिखा सकती हूं। मुझे लगता है कि किसी भी काम के लिए विश्‍वास बहुत जरूरी है।' 'अपने दिल की सुनकर साइन करती हूं प्रोजेक्‍ट'जब नुसरत से पूछा गया कि क्या वह फिल्‍में या कोई भी प्रोजेक्‍ट साइन करने से पहले किसी की राय लेती हैं? इस पर ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'नहीं, मैं हमेशा अपनी पसंद को लेकर काम करती हूं। मैंने हमेशा अपने दिल की आवाज सुनी है और इसी आधार पर फिल्‍मों को चूज किया है। यदि मैं खुद किसी प्रोजेक्‍ट को लेकर संतुष्‍ट नहीं हूं तो कोई और मुझे उसके लिए तैयार नहीं कर सकता। मेरे पास कई ऐसी फिल्‍में आईं, जिसको लेकर लोगों ने कहा कि आप इसे क्‍यों नहीं कर रही हैं, लेकिन मेरे मन में जब तक उसके लिए पॉजिटिव सोच नहीं होती, मैं नहीं करती।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ohdXwk
via IFTTT

विवादों में शेरशाह:फिल्म में दिखाए गए सीन से नाराज हुआ कश्मीरी पत्रकार, बोला- मेरे परिवार को खतरा है मेकर्स के खिलाफ कोर्ट तक जाऊंगा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3A67RkR

Alia Bhatt के ख‍िलाफ मुंबई में श‍िकायत दर्ज, शादी की चर्चाओं के बीच मुश्‍क‍िल में फंस सकती हैं ऐक्‍ट्रेस

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस () के ख‍िलाफ मुंबई में श‍िकायत (Police Complaint) दर्ज हो गई है। आलिया जहां एक ओर इन दिनों रणबीर कपूर संग शादी को लेकर चर्चा में हैं, वहीं एक टीवी विज्ञापन के कारण वह कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं। आलिया के 'कन्‍यादान' वाले ब्राइडल वियर विज्ञापन (Kanyadaan TV Ad) पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुंबई के सांताक्रूज थाने में एक शख्‍स ने आलिया भट्ट को ब्राइडल वियर कंपनी मान्‍यवर के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाई और केस दर्ज करने की मांग की है। हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने का आरोपआलिया के ‘कन्यादान’ वाले इस विज्ञापन पर बीते कई हफ्तों पर विवाद चल रहा है। समाज के एक धड़े को विज्ञापन में 'कन्‍यादान' को बदलकर 'कन्‍यामान' किए जाने पर आपत्त‍ि है। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि आलिया भट्ट का यह विज्ञापन हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है, क्‍योंकि इसमें कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। लिहाजा, मांग है कि मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। कन्‍यादान को बदलकर कन्‍यामान करने पर विवादआलिया इस विज्ञापन में दुल्हन के रूप में नजर आती हैं और शादी के मंडप पर बैठी हैं। वह इस दौरान अपनी परवरिश और पैरेंट्स के बारे में बात करती हैं। साथ ही ‘कन्यादान’ की परंपरा पर राय रखती हैं कि इसे कन्‍यादान की जगह 'कन्‍यामान' कर देना चाहिए। इस टीवी एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। यूजर्स का कहना है कि सभी धर्मों में ऐसी कई कुरीतियां हैं, लेकिन जानबूझकर सिर्फ हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। चर्चा में है आलिया-रणबीर का जोधपुर वेकेशनदूसरी ओर, इन सब के बीच आलिया भट्ट अपने जोधपुर वेकेशन के कारण चर्चा में हैं। वह इस वेकेशन पर रणबीर कपूर के साथ नजर आईं। आलिया ने जहां खुद भी इस वेकेशन की तस्‍वीरें शेयर की हैं, वहीं कई अन्‍य तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें दोनों प्‍यार के पल बिताते नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि आलिया और रणबीर इसी साल शादी कर सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uxASEQ
via IFTTT

Video: अनुपम खेर की मां ने किया मॉडल जैसा वॉक, अपनी तरफ से ऐक्टिंग का भी लगाया तड़का

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मां दुलारी (Dulari Kher) का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना नया पर्स लेकर मॉडल की तरह वॉक करती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher mother Dulari) ने इस वीडियो को शेयर किया है और बताया है कि वह अपनी मां के लिए अमेरिका से पर्स खरीदकर लाए, जो उन्हें काफी पसंद आया और उसे लेकर वह मॉडल की तरह वॉक करती दिख रही हैं। अनपुम खेर अक्सर अपनी मां (Anupam Kher mother Dulari) के साथ कुछ न कुछ वीडियो बनाते रहते हैं और इसे फैन्स को भी दिखाते हैं। हाल ही में अनुपम अपनी विदेश यात्रा से लौटे हैं। अमेरिका से लौटते हुए अनुपम अपनी मां के लिए प्यारा सा तोहफा लेकर आए। इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है, 'मां ने मॉडल की तरह वॉक किया। अमेरिका से जो मैं बैग लाया वह दुलारी को काफी पसंद आया, लेकिन इसमें केवल 500 रखने से वह खुश नहीं थीं। लेकिन जब उनसे बैग लेकर मॉडल की तरह वॉक करने को कहा तो उन्होंने बस उतना ही नहीं किया बल्कि अपनी तरफ से कुछ और ऐक्टिंग जोड़ दी।' इस वीडियो में मां अनुपम से उनका हाल-चाल पूछती हैं और अपनी बहू की तबीयत के बारे में भी पूछती नजर आ रही हैं। वह पूछ रही हैं- कैसे हो, मेरी किरण ठीक है? अनुपम ने लिखा है, 'उन्हें कोई आइडिया नहीं कि वह कितनी पॉप्युलर हैं। वह कहती हैं कि लोग मास्क में भी उन्हें पहचान लेते हैं और यह लाइफ का सबसे इनोसेंट पार्ट है।' वीडियो में वह मां से कह रहे हैं- जहां भी मैं शो करने गया था, सभी आपके बारे में पूछ रहे थे, दुलारी के नाम पर तालियां बजीं। इसपर वह कहती हैं- मुझे मास्क लगाने के बाद भी लोग पहचान लेते हैं। वीडियो में मां-बेटे की यह बॉन्डिंग फैन्स को काफी पसंद आ रही है। लोगों को अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी का नैचरल अंदाज काफी पसंद आता है। अनुपम मां का वीडियो बिल्कुल उसी तरह से शूट करने की कोशिश करते हैं, जैसे वह घर में रहती हैं, बातचीत करती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3urjC47
via IFTTT

पॉप स्टार को मिली आजादी:ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता जेमी की 'कंजरवेटरशिप' से मिला छुटकारा, अब अपनी लाइफ को खुद कंट्रोल कर पाएंगी सिंगर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39QBqMA

घरेलू हिंसा का मामला:पत्नी निशा रावल द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के केस में करण मेहरा और उनके परिवार को राहत, अग्रिम जमानत मिली



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3CYt6XA

Wednesday, September 29, 2021

Video: मां को यूं सहारा देकर सीढ़ियां चढ़ा रहे सलमान खान, इस वीडियो पर फिर बरसा फैन्स का प्यार

सलमान खान (Salman Khan) उन स्टार्स में से हैं जो अपने पैरंट्स का खूब ख्याल रखते हैं। सलमान खान (Salman Khan was Helping His Mother salma While Climbing Stairs) का एक पुराना वीडियो एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी मां को पकड़कर सीढ़ियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान अपनी मां को मंदिर की सीढ़ियां चढ़ा रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उस वक्त का है जब साल 2018 में अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग माल्टा में कर रहे थे। अपनी फिल्म की शूटिंग पर सलमान खान मां को भी साथ लेकर पहुंचे थे। सलमान खान ने खुद इस वीडियो को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है।' सलमान के फैन्स को अपनी मां के लिए उनका यह केयर खूब पसंद आया था और लोग उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे थे। एक बार फिर यही वीडियो फैन्स के दिलों को छू रहा है। इस दौरान सलमान खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया था, जिसमें वह अपनी मां को हाथ पकड़कर सड़क क्रॉस करवाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान भले ही अपने काम में कितना भी व्यस्त क्यों न हों, वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में नवभारत टाइम्स से बातचीत में अरबाज खान खान ने कहा था, 'मेरी मां आज भी खिड़की पर बैठकर सलमान का इंतजार करती हैं। सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहता है और वो फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं। वो शूटिंग पर जाता है, तो उसे लौटने में रात के 2-3 बज जाते हैं।' उन्होंने कहा था, 'तब मां को यही फिक्र रहती है कि बेटा आया नहीं, उसने खाया होगा या नहीं? सलमान है तो अभी भी बैचलर ही न? दुनिया में भले उसकी गर्लफ्रेंड होंगी, मगर मां के लिए तो वह उसका बच्चा ही है। इतनी सक्सेज देखने के बाद भी मां की चिंता बनी रहती है कि उसकी नींद पूरी हुई या नहीं? उसका क्या हाल होगा? सलमान की उम्र पचास के ऊपर हो गई है, मगर मां आज भी उसके बारे में सोचती है।' अरबाज ने परिवार की इस बॉन्डिंग का श्रेय अपने पिता को दिया था और कहा, 'उन्होंने हम सब को जोड़े रखा है। उन्होंने अपने अनुभवों से हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है। फिर हमारे पिता के बच्चे और परिवार भी ऐसा रहा कि हम सब एक-दूसरे से बंधे रहे। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे साथ रहें, मगर असल में कितने रह पाते हैं। हम सभी में एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3olUXfZ
via IFTTT

तापसी पन्नू ने बहनों के साथ 'छोरों I am very Sorry' पर किया गजब का डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने 'छोरो, आए एम वेरी सॉरी' का एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बहनें शगुन और इवानिया पन्नू भी मूव्स दिखा रही हैं। इस वीडियो में तीनें बहनें घनी कूल छोरी' (Ghani Cool Chori) पर खूब लचकती दिख रही हैं। बता दें कि यह गाना तापसी की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket)का है। अपनी फिल्म के इसी गाने को प्रमोट करने के लिए तापसी ने बहनों के साथ यह वीडियो शूट किया। तापसी ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'बिगिनी से घाघरा तक हम ये सब एक साथ अपने नवरात्रि ग्राउंड में करते हैं जिसे पन्नू पिंड कहते हैं। अब आपकी बारी।' तापसी की फिल्म के इस गाने का धुन नवरात्र के मौके पर बजाए जाने वाले डांडिया और गरबा सॉन्ग की थीम पर बेस्ड है। फिल्म के इस गाने में तापसी और रुचि प्रियांशु की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आनेवाली है। तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' 5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तापसी पहली बार एक ऐथलीट की भूमिका निभा रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39V1xla
via IFTTT

'इन्होंने भी सर्जरी करवा ली?' Rakul Preet Singh की इस तस्वीर को देख हैरान यूजर्स कर रहे सवाल

फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) को लेकर काफी वक्त से चर्चा बटोर रहीं ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अब अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर के कारण सुर्खियों में हैं। रकुल प्रीत ने हाल ही अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसे देख लोग कह रहे हैं कि ऐक्ट्रेस से लिप सर्जरी () करवाई है। ऐसी खबरें हैं कि रकुल प्रीत ने लिप्स की कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है ताकि उनके लुक्स में और निखार आ सके। रकुल प्रीत ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी शेयर की और लिखा, 'डिमांड पर यह पोस्ट।' सेलेब्स कर रहे तारीफ, यूजर्स पूछ रहे सवाल रकुल प्रीत के ग्लैमर लुक को देख जहां सिलेब्रिटीज ने खूब तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उनके लिप्स को देख सवाल पूछने शुरू कर दिए कि क्या उन्होंने सर्जरी करवाई है। रकुल प्रीत की पॉइंटेड जॉ लाइन, फुलर लिप्स और पिचके गालों को देख लोगों को शक हो रहा है कि ऐक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई है। फिल्टर के कारण दिखा ऐसा चेहरा, लोगों को लगा सर्जरी है रकुल प्रीत ने इस सेल्फी को खींचने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उनका चेहरा ऐसा नजर आ रहा था। रकुल ने अपने पोस्ट में भी यह जिक्र किया है। बावजूद इसके कुछ यूजर्स दावा करने लगे कि रकुल ने सर्जरी करवा ली है। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'ये क्या? इन्होंने भी सर्जरी करवा ली? यार ये बॉलिवुड वालों को क्या हो गया है। अच्छे-भले चेहरे की वाट लगा देते हैं।' वहीं कुछ यूजर्स ने रकुल प्रीत की तस्वीर देख कर कॉमेंट किया कि भई ये कौन हैं। ट्रोलर्स से बेपरवाह रकुल, इन फिल्मों में आएंगी नजर वैसे रकुल प्रीत सिंह को पहले भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है। कभी उन्हें शॉर्ट ड्रेस पहनने पर ट्रोल किया गया तो कभी फिल्म में स्मोकिंग सीन को लेकर। लेकिन रकुल प्रीत ने हमेशा ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत के पास इस वक्त हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्में हैं। इनमें 'अटैक, 'कोंडा पोलम', 'Ayalaan', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'सिंड्रेला' और 'इंडियन 2' शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CWK4FF
via IFTTT

'Shershaah' के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में कश्मीरी जर्नलिस्ट, कहा- खतरे में है मेरी और फैमिली की जान

करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की लाइफ पर बनी फिल्म 'शेरशाह' () को खूब वाहवाही मिली और दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने खूब सराहा। लेकिन अब यह फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। कश्मीरी जर्नलिस्ट फराज अशरफ (Faraz Ashraf) का कहना है कि इस फिल्म के कारण उनकी और परिवार की जान खतरे में है। फराज अशरफ यह बात सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट्स में कही। उनका कहना है कि बॉलिवुड हमेशा से ही कश्मीर के खिलाफ प्रोपेगेंडा आधारित फिल्में बनाता रहता है, लेकिन इस बार चीजें और भी आगे बढ़ गई हैं क्योंकि अब धर्मा प्रॉडक्शन्स (Dharma Productions) की फिल्म 'शेरशाह' ने उन्हें और उनके परिवार को अटैक किया है। इस कारण वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। फराज अशरफ ने दावा किया है कि 'शेरशाह' में एक आतंकवादी को जिस कार का इस्तेमाल करते दिखाया गया है, उस कार पर मेकर्स ने उनका पर्सनल कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूज किया है। सबूत के तौर पर फराज ने सोशल मीडिया पर अपनी और फिल्म में दिखाई गई कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। फराज का कहना है कि अब उन्हें खुद की कार से कहीं भी जाने में सुरक्षित महसूस नहीं होता। फराज का कहना है कि 'शेरशाह' के कारण उनकी व परिवार की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। फराज अशरफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिनमें उन्होंने लिखा है, 'बॉलिवुड ने शुरू से ही केवल कश्मीर के खिलाफ दुष्प्रचार वाली फिल्में बनाई हैं, जहां अब तक वे कश्मीरियों को सामूहिक रूप से आतंकवादी के रूप में दिखा रहे थे लेकिन इस बार वे मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला करने में बहुत आगे निकल गए हैं। धर्मा मूवीज के प्रॉकडक्शन वाली फिल्म 'शेरशाह' में करण जौहर ने एक आंतकी द्वारा इस्तेमाल की गई कार पर मेरा पर्सनल कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूज किया है। यह मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी के लिए बड़ा खतरा है। मैं अब इस कार में सेफ्टी के साथ ट्रैवल नहीं कर सकता। मैंने किसी भी प्रॉडक्शन हाउस को मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी है।' अगले ट्वीट में फराज अशरफ ने लिखा है, 'मैंने अब पूरे देश में इस फिल्म के प्रसारण को रोकने के लिए धर्मा मूवीज और धर्मा 2.0 के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। चूंकि उन्होंने फिल्म में मेरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी किया है, इसलिए मैं प्रॉडक्शन हाउस के खिलाफ केस फाइल कर रहा हूं। बता दें कि 'शेरशाह' 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था। उनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, निकितन धीर, शिव पंडित, साहिल, वैद्य, पवन चोपड़ा और राज अर्जुन समेत कई ऐक्टर्स नजर आए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mace9h
via IFTTT

‘शमशेरा’ में रणबीर का डबल रोल:बाप-बेटे की भूमिका में आएंगे नजर; आदिवासी समुदाय से ताल्‍लुक, चॉकलेटी इमेज टूटेगी

संजय दत्‍त का नाम शुद्ध‍ सिंह, आदिवासियों को पांव की जूती समझता है, उनसे गुलामी करवाना प्रिय शगल,डायलॉग्‍स के साथ किए गए हैं प्रयोग, किरदार सीधे वाक्‍यों के साथ साथ पोएट्री और तुकबंदी में भी बोलेंगे,अंग्रेजों के दफ्तरों में काम करने वाले भारतीय सरकारी अधिकारियों के जुल्‍मों सितम का भी प्‍लॉट फिल्‍म में,संजय दत्‍त के गिरोह में महेश बलराज भी, रणबीर कपूर के साथ सौरभ शुक्‍ला भी, ‘बर्फी’ में साथ काम किया था

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2WnPZ6Y

बॉलीवुड ब्रीफ:विद्युत जामवाल की 'सनक' 15 अक्टूबर को होगी रिलीज, 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3l056xb

हैप्पी बर्थडे शान:सिल्वर पैंट और अजीब शर्ट पहनकर शादी की बात करने गर्लफ्रेंड राधिका के घर पहुंच गए थे सिंगर शान, लुक देखकर पैरेंट्स हो गए थे हैरान



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ikUiaT

ऋषिकेश मुखर्जी की बर्थ एनिवर्सरी:ऋषि दा से जुड़े दिलचस्प किस्से, जब 'आनंद' में राजेश खन्ना को कर लिया था साइन तो धर्मेंद्र ने नशे में फोन लगाकर रात भर किया था ऋषिकेश मुखर्जी की नाक में दम



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3APz3Fv

वरुण शर्मा और मशहूर एंटरेटनर्स की IPL ट्रीट, क्रिकेट कमेंटेटर्स बन दे रहे मजेदार एक्‍सपीरियंस

भारत में क्रिकेट और फिल्‍में धर्म मानी जाती हैं। मगर सोचिए क्‍या हो, अगर किसी को दोनों का एक्‍सपीरियंस एक ही वक्‍त पर मिले। जहां VIVO IPL क्रिकेटेनमेंट का सेंटर माना जाता है, वहीं Disney+ Hotstar भी भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटिंग इवेंट यानी आईपीएल के एंटरटेनमेंट को एक्‍सक्‍लूसिव कमेंटरी फीड के जरिए बढ़ा रहा है जिसका टाइटल 'Hotstar Dosts' है। लाइव क्रिकेटिंग ऐक्‍शन में एंटरटेनमेंट का ताजा तड़का जोड़ते हुए भारत के मशहूर कमीडियन्‍स और एंटरटेनर्स आपको हंसाएंगे। इनमें वरुण शर्मा, अभिषेक उपमन्‍यु, अनुभव सिंह बस्‍सी, अमित भड़ाना, अमित टंडन, हर्ष गुजराल, अंगद सिंह रान्‍याल, व्रजेश हिरजी, मंत्रा, जाकिर खान जैसे नाम शामिल हैं जो कमेंटरी बॉक्‍स में एंट्री लेंगे और VIVO IPL के इस सीजन को सबसे बेहतरीन बनाएंगे। पर्सनैलिटी से अलग नहीं हो सकता क्रिकेट इस बारे में बात करते हुए ऐक्‍टर वरुण शर्मा ने कहा, 'क्रिकेट मेरी पर्सनैलिटी से अलग नहीं हो सकता और यह तब से है जब मैं बड़ा हो रहा था। मुझे दोस्‍तों और परिवार के साथ मिलकर हर बड़े क्रिकेट मैच को इवेंट बनाना पसंद है। खासतौर पर VIVO IPL सभी भारतीयों के लिए मेगा सेलिब्रेशन है।' बेहतरीन एंटरटेनर्स के साथ होगा मजेदार वरुण ने आगे कहा, 'VIVO IPL हर किसी को इंजॉय करने और फेवरिट टीम को चियर करने के लिए साथ लाता है। बचपन से ही मैं मैच के दौरान बैठ जाता था और परिवार के बीच कमेंटेटर बन जाता था। अब Hotstar Dosts के साथ यह काम करना बचपन में लौटने जैसा है। मुझे यकीन है कि बेहतरीन एंटरटेनर्स के साथ यह मजेदार होगा।' नए अंदाज में क्रिकेट कमेंटरी वहीं, क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी एक्‍साइटमेंट जाहिर करते हुए कमीडियन और क्रिकेट फैन जाकिर खान ने कहा, 'Disney+ Hotstar सभी युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है। मैं क्रिकेट का बड़ा फैन हूं और आईपीएल मेरे लिए त्‍योहारी सीजन जैसा है, जब मैं सबकुछ रोक देता हूं और अपना दिन फेवरिट टीम के मैच के इर्द-गिर्द प्‍लान करता हूं। Hotstar Dosts के जरिए हम क्रिकेट कमेंटरी के आइडिया को नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं और इसमें सभी क्रिकेट फैंस के लिए ह्यूमर का टच दे रहे हैं।' बता दें, जाकिर Hotstar Dosts के शुरुआती एपिसोड्स होस्‍ट कर चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39NNQ7F
via IFTTT

रणबीर की बर्थडे लोकेशन:राजस्थान के इस खूबसूरत रिजॉर्ट में आलिया भट्ट के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचे थे रणबीर कपूर, एक दिन का किराया था 91,000 रुपए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3kNfIPI

'जब वी मेटी' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बनाने वाले राज मेहता साढ़े 6 साल बाद जेल से आए बाहर

अष्टविनायक सिनेविज़न के तीन एग्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर्स (फिल्म जब वी मेट और गोलमाल सीरीज के प्रड्यूसर्स) रूपेन अमलानी, धवल जटानिया और हीरेन गांधी करीब एक साल जेल की सजा भुगतने के बाद साल 2018 में जेल से रिहा हो चुके हैं। ये तीनों 10 मई 2017 से आर्थर रोड जेल में कैद थे। इन पर 824 करोड़ रुपये के घोटाले और पब्लिक फंड्स के दुरुपयोग का आरोप था। अब अष्टविनायक के हेड राज मेहता और उनके बेटे धिलिन मेहता (मैनेजिंग डायरेक्टर) को 15 अप्रैल 2015 को जेल की सजा हुई थी। उस वक्त राज 57 साल के थे और धिलिन 33 साल के। अब राज 63 के हो चुके हैं और धिलिन 39 साल के हो चुके हैं। करीब 6.5 सालों के बाद राज मेहता (हर्षद पुरुषोत्तमदास मेहता) को सशर्त जमानत मिली है और दोनों आज शाम या फिर कल तक बाहर आ जाएंगे। Ashtavinayak Cinevision ने 'जब वी मेट', 'गोलमाल', 'ऱॉकस्टार', 'किडनैप', 'ब्लू' जैसे फिल्में प्रड्यूस की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3CVtqWR
via IFTTT

एक विलेन रिटर्न:​​​​​​​जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न की रिलीज डेट हुई अनाउंस, ईद 2022 में रिलीज होगी फिल्म



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ijDYY1

Inside Pictures: राजस्थान के इस रेजॉर्ट में ठहरे थे रणबीर और आलिया, एक रात का खर्च 91 हजार!

रणबीर कपूर (Alia bhatt) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) अपने राजस्थान ट्रिप से वापस लौट आए हैं। रणबीर का 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों जोधपुर पहुंचे थे। आलिया ने अपने प्यार का इजहार करते हुए रणबीर कपूर के साथ पहला ऑफिशल पोस्ट किया है और इसी पोस्ट में बताया कि वे जवाई बांध के सूरज जवाई कैंप में हैं। इस रेज़ॉर्ट में रणबीर और आलिया के लिए स्पेशल इंतजाम किया गया था। इस रेज़ॉर्ट के ऑफिशल वेबसाइट पर बताया गया है कि यहां ठहरने के लिए टेंट और स्वीट की व्यवस्था है। ‘tented rock suite’ की बात करें तो इसका रेट 91 हजार एक रात का खर्च है। इस रिजॉर्ट की खूबसूरती के बारे में बताया गया है कि यह देश को सबसे खूबसूरत लैंडस्केप में से एक है। यहां मनमोहक दृश्य हैं जो अरबों साल पुराने ग्रेनाइट रॉक्स पर बना है, जहां चीता और अन्य जंगली जानवरों को इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है। रणबीर और आलिया आज मुंबई लौट आए हैं। रणबीर और आलिया का जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें रणबीर और आलिया जोधपुर एयरपोर्ट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में भीड़ से बचने के लिए रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं। रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा जहां आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी वहीं रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और लव रंजन की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AU617x
via IFTTT

रिश्तों में दरार:नागा चैतन्य की 'लव स्टोरी' की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुईं सामंथा अक्किनेनी, तलाक की अफवाहों ने फिर पकड़ा जोर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m8Fv4f

बिल्कुल 'संस्कारी' नहीं होगा जेम्स बॉन्ड, No Time To Die बिना कट के सेंसर से हुई पास

काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट () पर बनी फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। इन फिल्मों में जेम्स बॉन्ड के किरदार के महिलाओं के साथ काफी बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के इंडियन फैन्स के लिए इस बार यह खुशखबरी है कि फिल्म में सारे बोल्ड और किसिंग सीन रखे गए हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। पिछली बार 2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए 22 सेकेंड के किसिंग सीन काट दिए थे। इस बात पर काफी विवाद हुआ था और जेम्स बॉन्ड के फैन्स भी निराश हुए थे। तब #SanskaariJamesBond भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया था। इस बार जेम्स बॉन्ड बिल्कुल भी 'संस्कारी' नहीं होने वाला है और फैन्स को सारे किसिंग और बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। फिल्म में कुछ हिंसा और सेक्स के सीन भी हैं लेकिन इस बार कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म को 20 सितंबर को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। फिल्म 163 मिनट की है और यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म है। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में () की आखिरी फिल्म है। फिल्म में डैनियल के साथ रामी मालेक, लिया सूडॉक्स और क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7GR7r
via IFTTT

Video: आलिया भट्ट के लिए प्रटेक्टिव हुए रणबीर कपूर, फैन्स ने घेरा तो ऐसे किया बचाव

() एक दिन पहले 28 सितंबर 2021 अपना 39वां जन्मदिन मना चुके हैं। इस बार बर्थडे मनाने रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड () के साथ जोधपुर पहुंच गए। रणबीर ने आलिया के साथ एकांत में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब बुधवार दोपहर रणवीर और आलिया जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच जोधपुर एयरपोर्ट पर रणबीर फैन्स की भीड़ से आलिया को बचाते नजर आए। रणबीर और आलिया का जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर और आलिया जोधपुर एयरपोर्ट में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस बीच फैन्स और जर्नलिस्ट की भीड़ रणबीर और आलिया की तरफ आती है तो रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं। देखें, वीडियो: इससे पहले आलिया ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर सोशल मीडिया में एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों एक झील के किनारे बैठे दिखाई दे रहे थे। आलिया ने तस्वीर के साथ लिखा, 'हैपी बर्थडे माय लाइफ।' आलिया की इस तस्वीर को लाखों फैन्स के साथ शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अनुष्का शर्मा और मनीष मल्होत्रा जैसे कई सिलेब्रिटीज ने लाइक किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा जहां आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'RRR', 'डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी वहीं रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और लव रंजन की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3odp2OZ
via IFTTT

कंगना का सेलेब्स पर तंज:थलाइवी की तारीफ ना करने वाले बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़कीं कंगना रनोट, बोलीं- 'अपनी तुच्छ मानवीय भावनाओं को किनारे रखकर एक बार कला को जीतने दो'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m7Ix95

ट्विंकल खन्ना की मजेदार पोस्ट:ट्विंकल खन्ना ने तस्वीरों के जरिए दिखाई शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई, देखिए अक्षय के साथ प्यार भरी बातचीत कैसे बदल गई बहस में?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39N4ggQ

ट्रोल हुईं कंगना:बिना मास्क पहने कंगना रनोट ने एयरपोर्ट के अंदर की एंट्री, यूजर्स बोले-'नो मास्क, नो एंट्री' बोर्ड क्या सिर्फ नॉर्मल लोगों के लिए है, सेलेब्स के लिए नहीं ?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3kNTz3N

तीसरी बार तलाक ले रही हैं बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी, पति रोशन सिंह पर लगाए नामर्दी के आरोप?

मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि श्राबंती चटर्जी अपनी तीसरी शादी भी खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति रोशन सिंह से तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। इसके बाद श्राबंती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं श्राबंती और क्या है पूरा मामला।

बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी एक बार फिर खबरों में हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्राबंती अपने तीसरे पति रोशन सिंह से भी तलाक लेने जा रही हैं। रोशन सिंह का आरोप है कि श्राबंती उन्हें नामर्द बताकर उनकी बदनामी कर रही हैं।


तीसरी बार तलाक ले रही हैं बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी, पति रोशन सिंह पर लगाए नामर्दी के आरोप?

मशहूर बांग्ला ऐक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि श्राबंती चटर्जी अपनी तीसरी शादी भी खत्म करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पति रोशन सिंह से तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई है। इसके बाद श्राबंती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं श्राबंती और क्या है पूरा मामला।



बांग्ला फिल्मों की सुपरहिट ऐक्ट्रेस हैं श्राबंती
बांग्ला फिल्मों की सुपरहिट ऐक्ट्रेस हैं श्राबंती

श्राबंती चटर्जी बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस हैं। 34 साल की श्राबंती ने साल 1997 में बंगाली फिल्म 'मायार बंधोन' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। श्राबंती की पिछली बार फिल्म 'लॉकडाउन' में नजर आई थीं।



श्राबंती कर चुकी हैं 3 बार शादी
श्राबंती कर चुकी हैं 3 बार शादी

श्राबंती चटर्जी अभी तक 3 बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी बांग्ला फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से साल 2003 में हुई थी। साल 2016 में श्राबंती और राजीव का तलाक हो गया। इसके बाद श्राबंती ने मॉडल कृष्ण व्रज से 2016 में शादी की मगर यह शादी केवल 1 साल ही चली और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 19 अप्रैल 2019 में श्राबंती ने रोशन सिंह से शादी कर ली।



अब रोशन से भी तलाक ले रही हैं श्राबंती
अब रोशन से भी तलाक ले रही हैं श्राबंती

खबर है कि श्राबंती ने 16 सितंबर को कोर्ट में रोशन सिंह से तलाक की अर्जी दी है। इस तरह श्राबंती तीसरी बार तलाक लेने जा रही हैं। रोशन सिंह ने बताया है कि अभी तक उन्हें तलाक का नोटिस नहीं मिला है।



रोशन ने लगाए श्राबंती पर सनसनीखेज आरोप
रोशन ने लगाए श्राबंती पर सनसनीखेज आरोप

रोशन सिंह ने एक बांग्ला पोर्टल से बात करते हुए दावा किया है कि वह श्राबंती के कई दोस्तों के संपर्क में हैं। रोशन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्राबंती लोगों के बीच में उनकी बुराई करती हैं और कहती हैं कि रोशन बहुत मोटे हैं इसलिए सेक्स नहीं कर सकते हैं। रोशन ने कहा कि जिन लोगों से उन्हें इन बातों का पता चला है वह बेहद भरोसेमंद हैं।



श्राबंती ने और भी लगाए हैं आरोप
श्राबंती ने और भी लगाए हैं आरोप

रोशन सिंह ने दावा किया है कि श्राबंती लोगों के बीच कह रही हैं कि रोशन ने उनसे 1 करोड़ रुपये लिए हैं। रोशन ने यह भी कहा है कि श्राबंती उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को कॉल करके उनकी शिकायत करती हैं।



बीजेपी की नेता हैं श्राबंती चटर्जी
बीजेपी की नेता हैं श्राबंती चटर्जी

श्राबंती चटर्जी ने इसी साल बीजेपी जॉइन कर ली थी। इसके बाद श्राबंती ने बीजेपी के टिकट पर बेहाला पश्चिम की सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव में श्राबंती तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी से हार गई थीं।



इन फिल्मों में नजर आएंगी श्राबंती
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्राबंती

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्राबंती जल्दी ही अशुमन प्रत्युष की सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'धप्पा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका सरकार भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा श्राबंती 'बीरपुरुष', 'नबजीबन बीमा कंपनी', 'काबेरी अंतर्धान', 'खेलाघोर', 'अचेना उत्तम' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39Ki6QS
via IFTTT

बर्थडे विश:​​​​​​​कटरीना कैफ ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के भाई सनी को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- तुम्हारा हर दिन प्यार और खुशी से भरा हो



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3F1coIF

Tuesday, September 28, 2021

'चक दे! इंडिया' की 'कोमल चौटाला' चित्रांशी रावत बोलीं- शायद मैं भी ओलिंपिक्स की टीम में होती

बॉलिवुड स्टार () की सुपरहिट फिल्म '' () में () का रोल कर मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस () पिछले काफी समय से गायब हैं। कम ही लोगों को पता है कि ऐक्टर बनने से पहले चित्रांशी वास्तव में एक हॉकी प्लेयर रही हैं। चित्रांशी का कहना है कि अगर वह हॉकी खेलना जारी रखतीं तो आज शायद ओलिंपिक्स की हॉकी टीम का हिस्सा होतीं। 'चक दे! इंडिया' साइन करने के समय को याद करते हुए चित्रांशी ने कहा, 'जब मुझे फिल्म का ऑफर मिला था तब मैं अपनी पढ़ाई और हॉकी पर ध्यान दे रही थी। फिल्म हिट हो गई और लोग मुझे पहचानने लगे। इसके बाद मुझे और काम मिलने लगा तो मैं ऐक्टिंग में ही आ गई। इसके बाद हॉकी की प्रेक्टिस के लिए समय निकालना कठिन हो गया।' तोक्यो ओलिंपिक्स में भारतीय महिला हॉकी टीम की परफॉर्मेंस से खुश चित्रांशी ने कहा, 'यह इतिहास में पहली बार है जबकि महिला हॉकी टीम सेमी-फाइनल्स में पहुंची है। इससे पता चलता है कि अभी बहुत कुछ पाना बाकी है। साथ ही इससे हमारी टीम को पहचान और स्पॉन्सरशिप मिलेगी जिसकी पिछले काफी समय से जरूरत थी। मुझे स्पोर्ट्स के साथियों को देखकर खुशी होती है। अब हॉकी के साथ ही अन्य स्पोर्ट्स पर भी ध्यान देने का समय है।' ओलिंपिक्स के दौरान चित्रांशी के मन में क्या आया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया और मैं साथ में खेला करते थे। मुझे इंडियन टीम में उसे देखकर बहुत खुशी हुई। उसे देखकर मेरे दिमाग में एक ही बात आई कि अगर मैं हॉकी खेलना जारी रखती तो शायद मैं भी अपने देश की हॉकी टीम के साथ ओलिंपिक्स में होती। मुझे नहीं पता लेकिन ऐसा सोचकर बहुत अच्छा लग रहा था।' चित्रांशी ने कहा कि हॉकी से उन्हें हमेशा प्यार रहेगा मगर अभी वह ऐक्टिंग करके खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लगातार काम कर रही हूं लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मैं काम नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं खुद को बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं करती हूं। मेरे पिछला टीवी शो 'शंकर जयकिशन' था। इसके बाद मैंने फिल्मों, वेब शो के लिए शूटिंग की है। अभी मैं एक कॉमिडी शो में काम कर रही हूं। मैंने पिछले 5 सालों में कई विज्ञापनों में भी काम किया है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WrGkwo
via IFTTT

वरुण शर्मा ने शेयर की ब्रायन लारा के साथ तस्वीर, बताया- आईपीएल होस्ट करने से पहले खूब की है मेहनत

'फुकरे' ऐक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) पहली बार आईपीएल 2021 को होस्ट कर रहे हैं। वरुण शर्मा () का कहना है कि आईपीएल यूएई को होस्ट करना न केवल एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, बल्कि यह काफी मज़ेदार भी है। यह पहली बार है जब ऐक्टर ने माइक्रोफोन पर कैमरे के पीछे क्रिकेट मैच की मेजबानी की है और ऐक्टर ने अब अपना अनुभव शेयर किया है। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में वरुण ने कहा है यह काफी चैलेंजिंग और इंटरेस्टिंग रहा है और कुछ ऐसा जो उन्होंने पहली बार ट्राई किया। वरुण ने कहा, 'यह चैलेंजिंग और इंटरेस्टिंग दोनों है क्योंकि यह कुछ नया है, जिसे मैं पहली बार ट्राई कर रहा हूं। लेकिन, मुझे बहुत मज़ा आ रहा है। क्रिकेट का हिस्सा बनना हमारे देश में हर बच्चे का सपना होता है।' आईपीएल का हिस्सा होने को लेकर वरुण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खुश और गर्व महसूस करता हूं कि मुझे देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। यह बहुत मजेदार है और मैं कर रहा हूं।' आईपीएल के लिए अपनी तैयारी पर बातें करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल को होस्ट करने के लिए काफी तैयारी की है और ऐसे कई सेशंस का हिस्सा बने। उन्होंने कहा, 'मुझे इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ी। यह लाइव कमेंट्री है और आप हर समय कुछ तय घंटों के लिए ऑन एयर बात कर रहे होते हैं। मैंने इसकी तैयारी के लिए कई वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशंस जॉइन किए। मैंने सीखा कि इस दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके साथ ही ऑन एयर होने का मज़ा कैसे बढ़ाया जाए, यह भी सीखा।' माइक्रोफोन के पीछे रहने का एहसास कैसा होता है? इसपर बातें करते हुए वरुण ने कहा, 'यह एक विज़ुअल ट्रीट है जिसे ऑडियंस इंजॉय करती है, लेकिन उस दौरान आप माइक्रोफोन के पीछे लगातार बातें करते हैं, गेम और उससे जुड़े किस्सों को लेकर चर्चा करते रहते हैं। हम अपने गली क्रिकेट के किस्से पर चर्चा करते हैं, अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट को लेकर जोक्स पर बातचीत सुनाते हैं...तो इस दौरान बहुत सारी यादें, फ़न और मजाक-मस्ती चलता रहता है और इन सबको मैं काफी इंजॉय करता हूं।' 'रूही' ऐक्टर ने स्वीकार किया कि वह हमेशा से क्रिकेट के फैन रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रेमी हैं। मैं भी उन लड़कों में से हूं जिसे क्रिकेट देखना बहुत पसंद है, जो क्रिकेट देखते हुए और गली क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ है।' वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर ब्रायन लारा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। वरुण ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'जो हमेशा क्रिकेट का फैन रहा है, उसके लिए यह क्षण 2021 के पसंदीदा में से एक होना चाहिए @brianlaraofficial PS भाई बच्चन में ब्रायन लारा क्रिकेट खेलते थे यार, ओह ममला फुल नॉस्टैलजिक हो रहा है।' इस पोस्ट पर रणबीर सिंह ने लिखा है, लेजंड।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FbE9yD
via IFTTT

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, झील किनारे यूं बिताई शाम

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के 39वें बर्थडे पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया है और उन्हें अपनी जिंदगी कही है। दोनों इस वक्त जोधपुर में हैं और इस मौके की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। रणबीर और आलिया के फैन पेज से ये तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों खुले आसमान के नीचे सूर्यास्त के वक्त को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में रणबीर जमीन पर लेटे दिख रहे हैं और आलिया उनके पास बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों नदी के किनारे बैठे हों। ये तस्वीरें दूर से ली गई हैं, जिनके बारे में ऐक्टर्स को संभवत: कोई जानकारी नहीं रही होगी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ उनके बर्थडे पर जन्मदिन की बधाई देते हुए विश किया। इस तस्वीर में दोनों झील के किनारे बैठकर सूर्यास्त को इंजॉय करते दिख रहे हैं। आलिया ने अपना सिर रणबीर के कंधे पर रखा है और हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं दोनों। आलिया के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर फ्रेंड्स और उनके अपनों ने खूब प्यार बरसाया है। आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा है 'हैपी बर्थडे मेरी जिंदगी।' रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर जोधपुर में अपनी शादी के लिए वेन्यू भी पसंद कर रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है। पहली बार दोनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ-साथ नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3F21kuP
via IFTTT

अपील:'सूर्यवंशी' स्टार अक्षय कुमार ने दर्शकों से की अपील, बोले-थिएटर में वापस आकर इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने में हमारी मदद करें



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zOVrgT

महमूद की बर्थ एनिवर्सरी:जब सेट पर लेट आने के चलते महमूद ने जड़ दिया था राजेश खन्ना को तमाचा, अंतिम दिनों में अमिताभ बच्चन से हो गई थी अनबन!



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m8wQPl

प्राइवेट जेट में पालथी मारकर बैठीं Priyanka Chopra, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैन्स

() को कुछ दिन पहले 'द ऐक्टिविस्ट' (The Activist) का हिस्सा बनने पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद ऐक्टेस को माफी मांगनी पड़ी थी। अब प्रियंका ने कुछ ऐसा किया है कि सब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और 'इंडिया वाली' (Priyanka Chopra India Wale) कह रहे हैं। इंटरनैशनल लेवल पर राज कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भले ही कभी-कभी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हों, लेकिन वह जो भी करती हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस वक्त उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्राइवेट () जेट में सीट पर पालथी मारकर बैठी हैं। प्रियंका को इस तरह देसी स्टाइल में बैठे देख लोग उनके फैन हो गए और तारीफें करने लगे। प्रियंका की इस वायरल तस्वीर को उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। किसी ने उन्हें 'देसी गर्ल' कहा तो किसी ने 'इंडिया वाले'। कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा के बैठने का यह देसी अंदाज बहुत पसंद आया। वहीं कुछ ने लिखा, 'यही बैठने का सबसे कंफर्टेबल तरीका। गजब प्रियंका चोपड़ा। आप अभी भी हमारी देसी गर्ल हो।' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल (Citadel) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह बैरी लेविनसन (Barry Levinson) की फिल्म 'शीला' में आध्यात्मिक गुरु मां आनंद शीला के रोल में दिखेंगी। प्रियंका चोपड़ा हाल ही पैरिस में हुए ग्लोबल सिटिजन लाइव में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने इस सेरिमनी को होस्ट किया था। हाल ही प्रियंका 'द ऐक्टिविस्ट' में हिस्सा लेने पर विवादों में आ गई थीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला था। तब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3unOm5H
via IFTTT

अपकमिंग फिल्म:'जलसा' की शूटिंग हुई कंप्लीट, जहां फिल्म में विद्या बालन बिजनेस टायकून के रोल में आएंगी नजर, वहीं शेफाली शाह दिखेंगी उनकी मेड के रोल में



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3B3iqWM

बॉलीवुड ब्रीफ:रणबीर कपूर के जन्मदिन पर यशराज फिल्म्स ने 'शमशेरा' का पहला लुक किया जारी, रिया चक्रवर्ती बिग बॉस-15 के स्टूडियो में आईं नजर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ij7BZt

इंटरव्यू:बर्थडे पर अपने ही लिए सरप्राइज प्लान कर रही हैं वामिका गब्बी, तब्बू और अली फजल के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खूफिया' में आएंगी नजर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3F3Mp3l

हैप्पी बर्थडे समीर सोनी:पहली शादी टूटने के बाद नफीसा जोसेफ से शादी करने वाले थे समीर सोनी, दो सालों में टूट गई सगाई तो नीलम कोठारी में मिला हमसफर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3zOp2XN

पूजा भट्ट ने 5 साल पहले छोड़ दी थी शराब, ऐक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर () ने मंगलवार को शराब से परहेज के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने से उन्हें भावनात्मक उथल-पुथल से पार पाने में मदद मिली है। पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें बताया गया है कि शराब से दूरी कैसे उनके जीवन में बदलाव ला रही है। पूजा भट्ट ने कहा कि वह काफी लंबे समय तक हर दिशा में प्रेम ढूंढती रहीं, लेकिन जब संयम से उनका सामना हुआ तो उन्हें इससे प्रेम हो गया। पूजा भट्ट शराब के साथ अपने संघर्ष के बारे में मुखर रही हैं। पूजा भट्ट ने पहले कहा था कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह 'खुद नशे के जाल में फंस गई है और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं इसे स्वीकार कर लूं।' पूजा भट्ट ने कहा, 'पांच साल लगभग हो चुके हैं, जबसे मैंने शराब पीना छोड़ा है। एक चीज जिसने मुझे खतरनाक तूफान से बचाया, बुरे समय में साथ दिया और फेम के मौसम में मुझे सब्र करना सिखाया। मेरी जिंदगी में किसी तीसरे के लिए जगह नहीं है। मेरी लाइफ में मेरी सबसे पहली जरूरत मैं खुद हूं। मेरी इमोशनल हेल्थ सबसे पहले आती है। रिकवरी पहली प्रायॉरिटी है। क्योंकि हर रिकवरी, जैसे प्यार मतलबी होता है फिर चाहे लोग कुछ भी क्यों न कहते रहें। मेरी च्वॉइस एकदम क्लियर है, मैं अकेली हूं, हमेशा।' 1990 के दशक की 'डैडी', 'दिल है की मानता नहीं' और 'जख्म' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा भट्ट हाल ही में वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' में नजर आई थीं। इससे पहले पूजा भट्ट पिता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' काम करती दिखी थीं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zO72gm
via IFTTT

भूल भुलैया 2:फिल्म के मोशन पोस्टर में दिखा कार्तिक आर्यन का स्वैग, 25 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी भूल भुलैया 2



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ZEryDJ

वरुण धवन की भतीजी का डेब्यू:बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, दो साल से कर रही हैं तैयारी, चाचा से लेती हैं एक्टिंग की टिप्स



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3AQnzRY

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को किया बर्थडे विश, कहा- इस बार सबको सुनाना चाहता हूं हमारी बातचीत का यह ऑडियो

आज देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का जन्मदिन है। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पीएम मोदी ( PM Modi) अपनी बड़ी बहन बुलाया करते हैं और हर साल की तरह उन्होंने इस बार भी उन्हें उनके (90 वें बर्थडे) पर विश किया है। लता के जन्मदिन की बधाई देते हुए और उनसे बातचीत करते हुए पीएम मोदी का ऑडियो वायरल हो रहा है। लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने उनके लिए लंबी और हेल्दी लाइफ की प्रार्थना की है। इसके अलावा यूट्यूब पर पीएम मोदी का एक ऑडियो वीडियो छाया है, जिसमें लता मंगेशकर को बधाई देते हुए उनसे हुई बातें फैन्स भी सुन सकते हैं। इस ऑडियो में नरेन्द्र मोदी कहते नजर आ रहे हैं, 'साथियो, आज के मन की बात में देश की उस महान शख्सियत की बात करता हूं, हम सभी हिन्दुस्तान वासियों के दिल में उनके प्रति बहुत सम्मान और लगाव है शायद ही हिन्दुस्तान का कोई नागरिक हो जो उनके प्रति आदर न रखता हो। वह उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं और देश के अलग-अलग पड़ावों और दौर की वह साक्षी हैं। हम उन्हें दीदी कहते हैं लता दीदी, 28 सितम्बर को वह 90 वर्ष की हो रही हैं। विदेश यात्रा पर निकलने से पहले मुझे दीदी से फोन पर बात करने का सौभाग्य मिला। यह बातचीत वैसी ही थी जैसी बहुत दुलारमय छोटा आभई अपनी बड़ी बहन से बात करता है।' इस वीडियो में इसके बाद लता मंगेशकर और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत का अंश भी सुनाई पड़ रहा है। वह कह रहे हैं कि इस तरह के व्यक्तिगत संवाद के बारे में नहीं बताता हूं, लेकिन आज चाहता हूं कि आप भी लता दीदी की बातें सुनें। उन्होंने कहा- सुनिए कि उम्र के इस पड़ाव में भी कैसे लता दीदी देश से जुड़ी तमाम बातों को लेकर इतनी उत्सुक हैं, जीवन का संतोष भी भारत की प्रगति में है। आगे की बातचीत सुनाते हुए, 'लता दीदी प्रणाम, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं।' लता दी कहती हैं धन्यवाद। फिर पीएम मोदी फोन पर कहते हैं, 'मैं दरअसल हवाई जहाज में ट्रैवलिंग कर रहा हूं और पहले ही आपको जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहा हूं।' लता मंगेशकर उन्हें धन्यवाद करती हैं और मोदी जी बताते हैं- मैंने सोचा कि जाने से पहले ही आपको जन्मदिन की बहु-बहुत शुभकामनाएं और आग्रिम बधाई दे दूं, आपका स्वास्थ अच्छा रहे और आपका आशीर्वाद बना रहे, यही प्रार्थना है और इसलिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन कर दिया। इसके बाद इस ऑडियो में लता मंगेशकर और पीएम मोदी की प्यारी बातचीत है। इस वीडियो में मोदी उनसे कहते नजर आ रहे हैं- मैं जब भी आपके पास आया, आपने कुछ न कुछ मुझे गुजराती खिलाया। इसपर लता मंगेशकर कहती हैं- आप क्या हैं आपको खुद पता है, मैं जानती हूं आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है और मुझे बहुत खुशी होती है, बहुत अच्छा लगता है।' इसपर मोदी कहते हैं, 'दीदी, बस आपका आशीर्वाद बना रहे, पूरे देश पर आशीर्वाद बना रहे और हम जैसे लोग कुछ न कुछ अच्छा करते रहें। आपने हमेशा प्रेरणा दी है। आपकी चिट्ठी भी मुझे मिलती रहती है। आपकी कुछ न कुछ भेंट सौगात भी कुछ न कुछ मिलती रहती है। एक अपनापन जो आता है, उसका आनंद मुझे मिलता है।' लता मंगेशकर इस ऑडियो में नरेन्द्र मोदी की मां से हुई बातचीत के बारे में भी बताती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3B2lFy5
via IFTTT

'बसपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो ने किया कारनामा! धमाल मचा रहे ये 6 वायरल वीडियो

'बसपन का प्यार' () गाना गाकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बने सुकमा के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) का जलवा बढ़ता ही जा रहा है। जिस बच्चे को कल तक कोई नहीं जानता था, आज सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाने से लेकर डांस तक के वीडियो वायरल हो रहे हैं। सहदेव दिरदो का 'बसपन का प्यार' वीडियो देख रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) ने उन्हें मुंबई बुलाकर साथ में एक गाना रिकॉर्ड किया। इतना ही नहीं सहदेव दिरदो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol) में भी नजर आए। सहदेव दिरदो का हाल ही एक डांस वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है। सहदेव के गाने पर लोगों पर ऐसा खुमार छाया हुआ है कि वो उस पर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। कई सिलेब्रिटीज ने भी सहदेव दिरदो के गाए गाने पर कमाल के डांस मूव्स करते हुए वीडियो बनाए। इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स बता दें कि सहदेव दिरदो अब इंस्टाग्राम के स्टार भी बन चुकें हैं। उनके इंस्टा अकाउंट का नाम viralboy_sahdev है, जिस पर उनके 266k फॉलोअर्स हैं। इनके इस इंस्टाग्राम अकाउंट को एक मार्केटिंग एजेंसी ऑपरेट करती है। यहां देखिए सहदेव दिरदो के अब तक के वायरल वीडियोज:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3id05j0
via IFTTT

'पठान' के बिग बजट गाने की शूटिंग के लिए मल्लोर्का रवाना हुए शाहरुख और दीपिका

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्‍म 'पठान' (Pathan) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म को आदित्य चोपड़ा प्रड्यूस कर रहे हैं तो डायरेक्‍शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'वॉर' के जरिए लोगों को शानदार विजुअल ट्रीट दी थी। अब बताया जा रहा है कि 'पठान' में भी यह जोड़ी विजुअल ट्रीट के मामले में नया बेंचमार्क सेट करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म के स्टार्स शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लिए यूरोप के सबसे महंगे और बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन्‍स में से एक मल्लोर्का (Mallorca) में एक धमाकेदार गाने की शूटिंग के लिए स्टेज तैयार है। एक सूत्र ने बताया, 'इसका मकसद 'पठान' को पहले कभी न देखा गया जैसा विजुअल ट्रीट बनाना है। सिद्धार्थ और वाईआरएफ इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।' इन जगहों पर होगी शूटिंग सूत्र की मानें तो 'पठान' की टीम स्पेन के लिए रवाना हो रही है जहां वे मल्लोर्का, कैडिज (एक शानदार बंदरगाह का शहर) और वेजेर डी ला फ्रोंटेरा (यूरोप के सबसे खूबसूरत पहाड़ी शहरों में से एक) जैसे भव्य डेस्टिनेशन्‍स पर शूट करेंगे। टीम 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्पेन में रहेगी। दर्शकों को होगा बेहतरीन एहसास सूत्र ने आगे कहा, 'अब तक किसी भी बॉलिवुड फिल्म के लिए इन जगहों पर शूटिंग नहीं हुई है। ऐसे में जो दर्शक इन महंगी और दिलकश जगहों पर नहीं गए हैं, वे उन्हें पहली बार देखेंगे। विजुअली ये सेटिंग्स फिल्म में भव्यता और लैविशनेस का तड़का देंगी।' शाहरुख और दीपिका का डिफरेंट अवतार सूत्र ने कहा, 'इस बड़े स्केल के गाने में शाहरुख और दीपिका को बेहतरीन अंदाज में पेश किया जाएगा। दोनों बिल्‍कुल डिफरेंट अवतार में दिखेंगे। स्केल और माउंटिंग के मामले में यह सबसे शानदार गाना होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lYkDN6
via IFTTT

ईशा गुप्ता को बचपन में बुलाते थे 'काली मां', बोलीं- समझ नहीं आता गोरा होना इतना जरूरी क्यों?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। भले ही ईशा कितनी भी आकर्षक दिखती हों मगर उन्हें अपने सांवले रंग के कारण काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है। हालांकि ईशा गुप्ता को अपने रंग से कोई दिक्कत नहीं है मगर वह समाज में फैले इस भ्रम से सहमत नहीं है कि गोरी लड़कियां ही खूबसूरत हो सकती हैं।

ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता का कहना है कि सांवले रंग के कारण उन्हें काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है। ईशा को कई लोग रंग गोरा करवाने की सलाह दे चुके हैं। ईशा का कहना है कि यह कॉन्सेप्ट ही उनकी समझ में नहीं आता है।


ईशा गुप्ता को बचपन में बुलाते थे 'काली मां', बोलीं- समझ नहीं आता गोरा होना इतना जरूरी क्यों?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। भले ही ईशा कितनी भी आकर्षक दिखती हों मगर उन्हें अपने सांवले रंग के कारण काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा है। हालांकि ईशा गुप्ता को अपने रंग से कोई दिक्कत नहीं है मगर वह समाज में फैले इस भ्रम से सहमत नहीं है कि गोरी लड़कियां ही खूबसूरत हो सकती हैं।



ईशा गुप्ता को मिली थी रंग गोरा करने की सलाह
ईशा गुप्ता को मिली थी रंग गोरा करने की सलाह

ईशा गुप्ता को फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनके सांवले रंग के लिए टोका जाता रहा है। उन्होंने कहा, 'जब मैं ऐक्टर बन गई और मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई तो मुझे याद है कि जब भी मैं मीटिंग या ऑडिशंस के लिए जाती थी तो लोग कहते थे- ओह, तुम्हें अपना रंग हल्का करना चाहिए या तुम वो इंजेक्शन ले लो, जोकि बहुत महंगा आता है। क्योंकि बहुत सारी ऐक्ट्रेस अपना रंग बदल चुकी हैं लेकिन मुझे यह कॉन्सेप्ट कभी समझ में ही नहीं आया।'



'कम से कम मेरे रंग के कारण ऐसा तो मत कहो'
'कम से कम मेरे रंग के कारण ऐसा तो मत कहो'

ईशा गुप्ता ने कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई अपनी नाक की सर्जरी करवा रहा है। अगर उसे अच्छी नहीं लग रही है तो ठीक है। लेकिन मुझे अपनी बॉडी या फीचर्स से कोई दिक्कत नहीं है। कई बार ऐसा भी हुआ कि लोगों ने मुझसे कहा- तुमको कभी भी क्यूट लड़कियों वाले रोल नहीं मिलेंगे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और न ही मुझे ऐसे रोल चाहिए लेकिन ऐसा कम से कम मेरे रंग के कारण तो मत कहो।'



सलाह मिलने पर भी नहीं करवाई नाक की सर्जरी
सलाह मिलने पर भी नहीं करवाई नाक की सर्जरी

ईशा गुप्ता को काफी लोगों ने उनकी नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। ईशा गुप्ता को नाक की सर्जरी से डर लगता था। उन्होंने कहा, 'मुझे सर्जरी करवाने की सलाह मिली थी क्योंकि मेरी नाक की हड्डी टेढ़ी थी जिसके कारण मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं करवाती थी क्योंकि मुझे डर था कि इससे मेरी नाक की शेप चेंज हो जाएगी।'



बचपन से इतनी सांवली नहीं थीं ईशा
बचपन से इतनी सांवली नहीं थीं ईशा

ईशा ने बताया कि अब वह जितनी सांवली हैं, इतनी बचपन में नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'बचपन में मैंने कुछ गलत दवाइयां खा ली थीं। इसके बाद मुझे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और मेरा खून तक बदलवाना पड़ा। इसके बाद मैं बहुत कमजोर हो गई और सांवली भी हो गई।'



रिश्तेदार बुलाते थे 'काली मां'
रिश्तेदार बुलाते थे 'काली मां'

ईशा गुप्ता को अपने सांवले रंग के कारण काफी ताने भी सुनने को मिलते थे। बहुत से लोग उन्हें उनके सांवले रंग के कारण 'काली मां' कहकर भी पुकारते थे। ईशा ने बताया कि कुछ रिश्तेदार उनकी मां से कहते कि एक और लड़की हो गई और भी सांवली है। ईशा अक्सर ऐसी बातें सुनकर दुखी हो जाती थीं। लेकिन ईशा यह भी कहती हैं कि विदेशों में लोग उनके इंडियन टोन वाली स्किन को बेहद पसंद करते हैं।



4
4




from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uibFxP
via IFTTT

रणबीर कपूर के बर्थडे पर मां नीतू ने शेयर की तस्वीर, होनेवाली बहू आलिया भट्ट भी दिख रहीं साथ

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor birthday) आज 28 सितम्बर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor birthday) भले सोशल मीडिया पर न हों, लेकिन उन्हें अपने फैन्स, फ्रेंड्स और परिवार से जमकर बधाइयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहने वाली रणबीर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें फैमिली के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आ रही हैं। रणबीर की बहुन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने भी भाई को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट किया है। अब नीतू कपूर ने रणबीर के लिए बर्थडे विश करते हुए फैमिली फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में नीतू के साथ रणबीर कपूर, रिद्धिमा और उनके हसबैंड भरत साहनी और आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं। नीतू कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हैपी बर्थडे मार हार्टबीट, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।' अपने बर्थडे से ठीक पहले आलिया और रणबीर जोधपुर में नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट करने वहां पहुंचे थे। कहा यह भी जा रहा था कि दोनों जोधपुर में अपनी शादी के लिए वेन्यू की तलाश में भी वहां पहुंचे थे। रणबीर और आलिया पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आनेवाले हैं। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में यह रियल कपल का रोमांस देखना फैन्स के लिए एक शानदार ट्रीट होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आनेवाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kNYBxm
via IFTTT

एक्ट्रेस का बचाव:शिल्पा शेट्‌टी के बचाव में आईं गहना वशिष्ठ, बोलीं- शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3kMArTD

92 की हुईं स्वर कोकिला:जन्मदिन के खास मौके पर लता मंगेश्कर ने फैंस को दिया मैसेज, बोलीं- 'हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चन, पारसी की तरह नहीं भारतीय की तरह सोचो'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2XPInuq

हैप्पी बर्थडे रणबीर कपूर:रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने छोटे भाई को किया विश, लिखा- मेरे 'रॉकस्टार' भाई को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ifthWl

Monday, September 27, 2021

लता मंगेशकर ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने से कर दिया था इनकार, जब गाया तो नेहरू की आंख छलक आई

जो किसी भी उपमा से ऊपर, जिनके गले में सरस्वती का वास, जिनके हाथों में उपाधियां भी होतीं गौरवान्वित, जिनके सुरों से आत्मा होती है झंकृत, वो हैं लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar)। आज सुर साम्राज्ञी () का 92वां जन्मदिन है। उनके नाम के साथ मेहनत, जिम्मेदारी, धैर्य, स्ट्रगल, सब कुछ जुड़ा है, यानी वह वो बेशकीमती हीरा हैं जो जीवन की हर परीक्षा में तपकर निकलीं और भारतीय संगीत का पर्याय बन गईं। उन्होंने हजारों अमर गीतों को आवाज दी, चाहे महल फिल्म का आएगा आने वाला हो या बरसात का हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का, पाकीजा का मुजरा इन्हीं लोगों ने ले लीन्हा दुप्पटा मोरा हो या सत्यम शिवम सुंदरम का भजन, हर गीत की अपनी आत्मा है, जो कालजयी है। पर आज हम बात करेंगे उस एक गीत की, जो ना सिर्फ हमारे रोंगटे खड़े कर देता है, बल्कि उनमें देशभक्ति की उबाल है, जो देश की जनता के साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानों में जोश भर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अजर-अमर गीत ऐ मेरे वतन के लोगों... की। इसकी रचना और पहली प्रस्तुति की कहानी भी खास है। कवि प्रदीप के पास आया गीत की रचना का प्रस्ताव 1962 में चीन के साथ युद्ध में भारत की हार हुई थी। इससे ना सिर्फ राजनेताओं की, बल्कि पूरे देश का मनोबल गिरा गया था। देश का हौसला बढ़ाने के लिए सबकी निगाहें फिल्म जगत और कवियों की तरफ जम गईं। सरकार की तरफ से फिल्म जगत को कहा गया कि कुछ ऐसा कीजिए जिससे देश में फिर से जोश भर जाए। 'ऐ मेरे वतन के लोगो'.....गीत की रचना करने वाले कवि प्रदीप ने एक इंटरव्यू में उन्होने देशभक्ति के गाने पहले भी लिखे थे, इसलिए यह प्रस्ताव उनके पास आया। इस तरह हुई लता मंगेश्कर को ध्यान में रखकर गीत की रचना कवि प्रदीप ने बताया कि उस दौर में बॉलिवुड में तीन महान गायक थे, मोहम्मद रफी, मुकेश और लता मंगेशकर। उस दौरान मो. रफी ने 'अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं', गीत गाया था। राज कपूर ने मुकेश से 'जिस देश में गंगा बहती है' गीत गवा लिया। ऐसे में बचीं लता मंगेश्कर। कवि प्रदीप का मानना था कि उनकी मीठी व मखमली आवाज में कोई जोशीला गाना फिट नहीं बैठेगा। इसलिए उन्होंने एक भावनात्मक गीत लिखने का विचार किया। इस तरह 'ऐ मेरे वतन के लोगों'... गीत की रचना हुई। ए मेरे वतन के लोगों... गीत को लेकर लता मंगेशकर का खुलासा वहीं, एक इंटरव्यू में लता मंगेश्कर ने कहा कि 1963 में गणतंत्र दिवस के मौके पर जब उन्हें 'ए मेरे वतन के लोगों' गाने का ऑफर मिला तो पहले उन्होंने मना कर दिया था। उनके पास रिहर्सल का वक्त नहीं था। लताजी ने इंटरव्यू में इस गीत के पीछे की पूरी कहानी सुनाई। लता मंगेश्कर ने बताया कि कवि प्रदीप ने इस गाने के अमर बोल लिखे थे। उन्होंने ही उनसे इसे गाने की गुजारिश की थी। व्यस्तता के कारण उनके लिए एक गीत को विशेष अटेंशन देना संभव नहीं था। जब कवि प्रदीप ने उन्हें गाने के लिए मनाया तो वे आशा भोसले के साथ मिलकर इसे गाने को तैयार हो गईं। प्रोग्राम के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले आशा ने वहां जाने से इनकार कर दिया। 'ऐ मेरे वतन के लोगों'... प्रोजेक्ट को ऑर्केस्ट्रेटेड करने वाले म्यूजिक कंपोजर हेमंत कुमार ने भी आशा भोसले को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। ऐसे में लता मंगेश्कर को अकेले ही गाने की तैयारी करनी पड़ी। समय कम था, रास्ते में किया गाने का रियाज ऐ मेरे वतन के लोगों.... गाने की धुन बनाने वाले सी. रामचंद्र भी 4-5 दिन पहले दिल्ली रवाना हो गए थे। ऐसे में लता मंगेश्कर को रियाज के लिए उनका साथ नहीं मिल पाया। रामचंद्र ने उन्हें गाने का एक टेप दे दिया था, जिसे सुनकर वह रियाज करने लगीं। प्रोग्राम के लिए हवाई जहाज से दिल्ली जाने के रास्ते में लता जी रामचंद्र का दिया हुआ टेप सुनती रहीं। लता मंगेश्कर कहती हैं, जब वह रात में दिल्ली पहुंचीं तो उनके पेट में दर्द होने लगा। गाने को लेकर चिंता हुई। फिर वह 27 जनवरी 1963 को नई दिल्ली के नैशनल स्टेडियम पहुंची और ए मेरे वतन के लोगों...गीत को गाया। पंडित नेहरू की आंख छलक आई लता मंगेश्कर का कहना है कि वह जब गाने खत्म करके स्टेज के पीछे चली गईं, तभी महबूब खान आए और हाथ पकड़कर बोले, चलो नेहरू जी ने बुलाया है।' वह हैरत में थीं कि आखिर पंडित जी उनसे क्यों मिलना चाहते हैं? जब लता जी स्टेज पर पहुंचीं तो पंडितजी समेत सभी लोग लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। पंडित जी ने गाने की तारीफ की और कहां कि उनकी आंखों में पानी आ गया। लता जी को नहीं था भरोसा, गाना होगा इतना मशहूर लताजी के मुताबिक, उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं था कि यह गाना इस कदर मशहूर हो जाएगा। ए मेरे वतन के लोगों.. गीत इस कदर देश का पसंद आया कि हर प्रोग्राम में उनसे इस गीत को गाने की फरमाइश होने लगी। लता जी से जुड़ीं कुछ और खास बातें लता जी की जिंदगी सादगी से भरी है। वह हर सुबह एक घंटे संस्कृत का पाठ करती हैं, जिससे कि उनका स्वर बना रहे और उच्चारण साफ हो। कहा जाता है कि एक बार बॉलिवुड ऐक्टर ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार से किसी ने लता मंगेश्कर का परिचय कराया। तो उन्होंने कहा कि यह तो मराठी हैं, हिंदी गाने कैसे गाएंगी? इसके लिए उनको उर्दू सीखने की जरूरत है। इसके बाद लता मंगेश्कर ने अपने गीत के उच्चारण को और भी खूबसूरत करने के लिए उर्दू सीखी और संगीत की दुनिया में ऐसा कर गुजरा कि दुनिया उनको वर्षों याद रखेगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3m7SrHt
via IFTTT

'बाल धोने को लेकर परेशान' Anushka Sharma ने शेयर किया मजेदार मीम, आप भी कहेंगे- ये तो सच में होता है

बॉलिवुड की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जब भी सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं, तो वह आग तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। फैन्स भी अनुष्का के पोस्ट के लिए मानों बेचैन रहते हैं। अनुष्का हाल ही बेटी वामिका ( daughter) से साथ इंडिया वापस लौटी हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गई हैं। पर ऐसा लग रहा है कि वह भी आम लोगों की तरह बाल धोने की परेशानी में फंस गई हैं। दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम (Anushka Sharma Instagram) स्टोरी पर एक हेयर वॉश (बाल धोने) से जुड़ा एक मीम शेयर किया है। साथ में उन्होंने लिखा है, 'ट्रू स्टोरी' मतलब एकदम सच बात। इस मीम पर लिखा है, 'मैं यह सोचते हुए कि किस दिन मैं अपने बाल धोऊं ताकि ये मेरे प्लान के मुताबिक चलें।' बता दें कि अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका के साथ 3 महीने बाद लंदन से वापस लौटी हैं। वह पति विराट कोहली () के दुबई क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी उनके साथ रहीं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार अनुष्का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'ज़ीरो' में नजर आई थीं। इस वक्त वह भले ही ऐक्टिंग से ब्रेक पर हैं पर प्रड्यूसर के तौर पर ऐक्टिव हैं। जानकारी के मुताबिक, अनुष्का शर्मा एक प्रड्यूसर के तौर पर दो फिल्में लेकर आ रही हैं। ये हैं 'माई' और 'कला'। पिछले साल उनकी एक वेब सीरीज और एक फिल्म 'बुलबुल' रिलीज हुई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39KWIuJ
via IFTTT