बॉलिवुड के शहंशाह मेगास्टार () की मिमिक्री बहुत सारे लोग करते हैं। इनमें से शायद सबसे मशहूर उनके जैसे दिखने वाले () हैं। शशिकांत ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके अपनी अच्छी पहचान बनाई है और वह खूब स्टैंड-अप कॉमिडी करते हैं। अब शशिकांत एक ऐसा काम कर रहे हैं जिसकी हर कोई तारीफ ही करेगा। शशिकांत अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके अब के मरीजों को पॉजिटिविटी का संदेश दे रहे हैं। शशिकांत पेडवाल ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पेशेंट्स से बात कर रहे हैं और उनकी फरमाइश पर मिमिक्री करके उन्हें खुश कर रहे हैं। पेशे से शशिकांत एक टीचर हैं और पिछले 12 सालों से अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर रहे हैं। पुणे के रहने वाले शशिकांत अपने ऐक्ट्स के जरिए से संक्रमित मरीजों को डिप्रेशन से निकाल रहे हैं और उनसे बात करते हुए ये मरीज अपनी बीमारी भूल जाते हैं। देखें, वीडियो: इस वर्चुअल बातचीत के दौरान शशिकांत मरीजों की फरमाइश पर कविताएं पढ़ते हैं, अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स बोलते हैं। शशिकांत इस काम के लिए कोई पैसे नहीं लेते हैं बल्कि यह सब वह अपनी तरफ से मुफ्त में करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह इसके जरिए किसी की भी मदद कर पाते हैं तो उनका काम पूरा हो जाता है। शशिकांत ने कहा, 'ये समय दुआ करने का है। मुझसे बात करके वे लोग खुश हो जाते हैं। मुझे अपने बारे में उन्हें बताने की कोई जरूरत नहीं है। यहां तक कि अगर उनके परिवार के लोगों को मेरे बारे में जानकारी भी होती है तो वे इसका खुलासा नहीं करते हैं।' वैसे यह पहली बार नहीं है जबकि शशिकांत कोई ऐसा काम कर रहे हों। इससे पहले भी शशिकांत को कैंसर के मरीजों से मिलने के लिए बुलाया जाता रहा है और वे अपनी मिमिक्री के जरिए उनका दर्द कम करने की कोशिश करते हैं। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं था। पहले कई बार ज्यादातर निजी अस्पतालों ने शशिकांत के ऑफर को ठुकरा दिया था जिसके बाद उन्होंने सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों से ऑनलाइन बात करने का फैसला किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xaAg8e
via IFTTT
No comments:
Post a Comment