Tuesday, June 1, 2021

video: जब माधवन ने शाहरुख खान- सैफ अली खान की कर दी थी 'बेइज्जती', हंस पड़ी थी ऑडियंस

साउथ से लेकर बॉलिवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाने वाले ऐक्टर आर. माधवन (Madhavan) पूरे 51 साल के हो गए हैं। लेकिन उनकी एक स्माइल पर आज भी लाखों दिल कुर्बान हो जाती हैं। हर साल की तरह इस साल भी माधवन 1 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आर माधवन (Madhavan) के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सैफ अली खान () भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक 'अवार्ड्स शो' का है जहां बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स नजर आ रहे हैं। वहीं इस शो को शाहरुख खान और सैफ अली खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखेंगे कि शाहरुख और सैफ स्टेज पर खड़े हैं और ऑडियंस में बैठे आर माधवन से सवाल करते हुए पूछते हैं कि R. माधवन में R का क्या मतलब है। फिर मजाकिया अंदाज में शाहरुख कहते हैं, 'कहीं R का मतलब रेटेड ?, रियल ? या Really Talented तो नहीं है।' तब माधवन बड़े ही प्यार से शाहरुख और सैफ की बातों का जवाब देते हुए कहते हैं, 'आर का मतलब रंगानाथन माधवन है।' उसके बाद सैफ कहते हैं, 'मैं आपको अपनी फिल्म का कुछ लाइन दूंगा आपको इसे तमिल भाषा में बोलना है।' माधवन बड़े ही प्यार से सैफ और शाहरुख के सभी सवालों का जवाब देते हैं। फिर शाहरुख कहते हैं 'आज की रात कोई भी हमारी 'बेइज्जती' कर सकता है। क्या आप तमिल में हमारी 'बेइज्जती' करना चाहेंगे।' इस पर माधवन कहते हैं, 'यहां से भाग जाओ मुर्खों।' माधवन के ऐसा कहने पर शाहरुख और सैफ हंस पड़ते हैं साथ ही ऑडिंयस में बैठ सभी लोग हंस- हंस कर लोटपोट हो जाते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wM8heD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment