Wednesday, June 23, 2021

Krrish 4 लेकर आ रहे हैं रितिक रोशन, Video में 'मास्‍क' दिखाकर किया इशारा

बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन () की फिल्म 'कृष 3' ने 15 साल पूरे कर लिए हैं। रितिक रोशन ने इस खुशी को अपने फैन्स के साथ खास अंदाज में शेयर किया है। रितिक रोशन ने फिल्म के 15 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने 'कृष 4' को लेकर हिंट दिया है। रितिक रोशन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अतीत में जो होना था, हो चुका है। देखते हैं, फ्यूचर क्या लेकर आता है।' रितिक रोशन ने खुले तौर पर तो कृष को लेकर घोषणा नहीं की है, लेकिन वीडियो में मास्क और 'कृष' की झलक देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐक्टर जल्द ही 'कृष 4' को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें 'कृष' और मास्क की एक झलक दिखाई गई है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं इस बात को लेकर रितिक रोशन के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं कि 'कृष' फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। रितिक रोशन की 'कृष' 23 जून 2006 को रिलीज हुई थी। साल 2003 में इससे पहले रितिक की पहली साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' रिलीज हुई थी। बाद में कोई मिल गया की कहानी को आगे बढ़ाते हुए ही सीक्‍वल के तौर पर 'कृष' रिलीज किया गया। बॉलिवुड को उसका पहला सुपरहीरो मिला और डायरेक्‍टर राकेश रोशन की यह फ्रेंचाइजी सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, रेखा, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3j9ypwo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment