Friday, June 11, 2021

तापसी पन्‍नू ने Haseen Dillruba Trailer में लूटा मजमा- संबंध मानसिक, शारीरिक तो संभोग है

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) स्‍टारर फिल्‍म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह 'खूनी प्रेम कहानी' ऐक्‍टर्स के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। तापसी पन्नू इस सस्‍पेंस थ्रिलर की शुरुआत में विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कतल करा देते हैं, पता ही नहीं चलता। इसके बाद तापसी के घर में ब्लास्ट होता है जिसमें विक्रांत की मौत दिखाई जाती है। तापसी और हर्षवर्धन के बीच कई लव मेकिंग सीन्‍स यहां से कहानी बढ़ती है और पुलिस तापसी से पूछताछ करती हैं। इसके बाद उनकी जिंदगी के कई पहलुओं का खुलासा होता है। तापसी के लवर का रोल हर्षवर्धन राणे ने निभाया है। दोनों के बीच कई लव मेकिंग सीन्‍स हैं। पूरे फॉर्म में दिख रही हैं तापसी'हसीन दिलरुबा' के पोस्टर और टीजर को देखने के बाद ट्रेलर ने फैंस का एक्‍साइटमेंट फिल्‍म को लेकर बढ़ा दिया है। वहीं, तापसी एक बार फिर अपने पूरे फॉर्म में नजर आ रही हैं तो फिल्‍म में आदित्‍य श्रीवास्‍तव एक पुलिस अफसर के किरदार में जम रहे हैं। 2 जुलाई को रिलीज होगी फिल्‍म बता दें, पहले यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्‍म 2 जुलाई से स्‍ट्रीम होगी। फिल्‍म का डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है। ह्यूमन रिलेशनशिप के कई वर्जन विनिल ने इस मर्डर मिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं हमेशा से ऐसी कहानियों पर काम करना चाहता था जिसमें ह्यूमन रिलेशनशिप के कई वर्जन को दिखाया जाता है। हसीन दिलरूबा ऐसी ही एक कहानी है जिसे कनिका ढिल्लन ने खूबसूरती से लिखा है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cviYdW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment