Thursday, June 10, 2021

कभी अनुष्का शर्मा के लिए ये काम करती थीं परिणीति चोपड़ा, बाद में बन गईं को-स्टार

ऐक्ट्रेस () की पिछले दिनों लगातार 3 फिल्में रिलीज हुई हैं। ये फिल्में 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'साइना' और 'संदीप और पिंकी फरार' हैं। तीनों फिल्में लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन रिलीज की गई हैं। भले ही इन फिल्मों ने बहुत अच्छा बिजनस नहीं किया हो मगर इनमें परिणीति चोपड़ा की ऐक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। अब परिणीति छुट्टियां मनाने के लिए तुर्की में हैं। हाल में तुर्की से परिणीति ने अपने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए। एक सवाल में परिणीति से उनकी लेडी क्रश () के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में परिणीति ने बताया कि उनके और अनुष्का शर्मा के बीच में खास बॉन्डिंग है। दरअसल जिस प्रॉडक्शन हाउस ने अनुष्का शर्मा को लॉन्च किया था, परिणीति उसी में मार्केटिंग टीम में काम करती थीं। परिणीति ने बताया कि वह अनुष्का के मीडिया इंटरव्यूज मैनेज किया करती थीं। परिणीति ने कहा, 'मैं बैंड बाजा बारात के लिए अनुष्का के इंटरव्यू हैंडल करती थी। फिर 3 महीने के अंदर लेडीज वर्सेज रिकी बहल में हम को-स्टार बन गए। कूल है ना? मैं तभी से हमेशा उनकी तरफ ही देखती हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी। वह अपनी अगली फिल्म 'ऐनिमल' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में परिणीति पहली बार रणबीर कपूर के साथ सिल्वर स्कीन शेयर करेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zf0IiI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment