फिल्ममेकर अनुराग कश्यप () की बेटी आलिया कश्यप () के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने एक डेटिंग ऐप पर अपने नाम से फेक प्रोफाइल देखी। आलिया ने तुरंत ही ऐक्शन लिया और इसके बारे में फैन्स को बताया। आलिया कश्यप ने अपनी फेक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Aaliyah Kashyap Instagram) पर शेयर किया और कहा कि उन्हें कई लोगों ने मेसेज करके इसके बारे में बताया। आलिया ने अब लोगों से उस फेक प्रोफाइल को रिपोर्ट और ब्लॉक करने की अपील की है। आलिया की अपील- प्रोफाइल को रिपोर्ट और ब्लॉक करें आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'बहुत से लोगों ने मुझे मेसेज किया कि किसी ने डेटिंग ऐप 'okcupid' पर मेरे नाम से फेक प्रोफाइल बनाया है। यह मेरा प्रोफाइल नहीं है। प्लीज उसे ब्लॉक और रिपोर्ट करें। थैंक्यू वैरी मच।' पढ़ें: यह लिखा है डेटिंग ऐप पर आलिया कश्यप के नाम से बने इस फेक प्रोफाइल पर लिखा है कि आलिया, अनुराग कश्यप की बेटी हैं और वह फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लड़कों से मिलना चाहती हैं। जो उनसे मिलना चाहे वह उन्हें मेसेज कर सकता है। यूट्यूबर हैं आलिया, पर्सनल लाइफ बटोरती है चर्चा बता दें कि अनुराग कश्यप की बेटी आलिया एक यूट्यूबर हैं और वह यूट्यूब पर अकसर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने बॉयफ्रेंड शेन ग्रीगोइरे (Shane Gregoire) के साथ पहली मुलाकात और पहले Kiss का किस्सा सुनाया था। आलिया ने बताया था कि उनकी शेन से मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और करीब 2 महीनों तक ऐप पर ही चैटिंग की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wawjA4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment