बॉलिवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर ली। उन्होंने 4 जून को सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया। इस शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए। इससे पहले वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने बताया था कि यामी गौतम के पिता ने शादी के फंक्शन्स के दिन पहले उनसे संपर्क किया था। अब शादी से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। शादी की अनदेखी तस्वीरें वेडिंग ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पेज से यामी की शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की गई हैं। यूं तो सिलेब्रिटीज अपनी शादी में डिजाइनर के कपड़े पहनते हैं मगर यामी ने डिजाइनर वेअर से अलग हटकर अपनी मां की साड़ी पहनी। पेज से खुलासा हुआ कि ऐक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल मेकअप खुद किया था। यामी के फार्म हाउस पर हुई थी शादी बता दें, यामी की शादी उनके हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित फार्म हाउस पर हुई थी। वेडिंग प्लानर के मुताबिक, दो दिन के फंक्शन के लिए कपल ने तय कर लिया था कि लार्जर दैन लाइफ जैसा कुछ नहीं करना है। उनका कहना था कि शादी नैचरल और ट्रडिशनल तरीके से होगी जैसे कि होमटाउन्स में होती है। इन फिल्मों में दिखेंगी यामी वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी अब अपनी फिल्म A Thursday की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसमें उन्होंने प्लेस्कूल टीचर का किरदार निभाया है। वह अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माइ गॉड 2' में भी दिखेंगी। वहीं, आदित्य धर अब विकी कौशल स्टारर फिल्म The Immortal Ashwathhama पर काम कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35a4w77
via IFTTT
No comments:
Post a Comment