Thursday, June 10, 2021

अमिताभ बच्चन के इस सीन को नीतू कपूर ने किया था कोरियोग्राफ, आपने देखा क्या?

ऐक्ट्रेस () ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है। अपने करियर में नीतू ने बॉलिवुड के मेगास्टार () के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। ऐसी एक सुपरहिट फिल्म '' () थी जिसमें नीतू अमिताभ के ऑपोजिट लीड रोल में थीं। इस फिल्म के एक सीन को नीतू ने ही कोरियोग्राफ किया था। हाल में नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सीन को शेयर किया है। इस सीन में अमिताभ बच्चन डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर ने पहली बार बताया है कि इस सीन को उन्होंने कोरियोग्राफ किया था। नीतू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'याराना का यह सीन बहुत खास है क्योंकि मैंने इसे कोरियोग्राफ किया था।' देखें, यह सीन: बता दें कि अपने करियर में नीतू ने अमिताभ बच्चन के साथ अमर अकबर एंथनी, दीवार, याराना, कभी कभी, काला पत्थर, परवरिश, द ग्रेट गेंबलर, कसमे वादे और अदालत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जल्द ही नीतू एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gbpxEV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment