Wednesday, June 9, 2021

शादी के बाद यामी गौतम ने यूं सेलिब्रेट किया मम्मी का बर्थडे, लिखा- मां जैसी बनती जा रही हूं

हाल ही शादी के बंधन में बंधी ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने मां और बहन के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शादी के बाद यामी गौतम को लगने लगा है कि अब वह बिल्कुल अपनी मां जैसी हो गई हैं। बता दें कि यामी गौतम की मम्मी का आज यानी (Yami Gautam mother birthday) 9 जून को बर्थडे है। इस खास मौके पर यामी गौतम ने मम्मी और बहन के साथ अपनी शादी की तस्वीर (Yami Gautam Instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'हम रोजाना अपनी मम्मी जैसे बनते जा रहे हैं और हमें इस पर गर्व है। हैपी बर्थडे मम्मी।' तस्वीर में यामी गौतम लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं और बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। फैन्स यामी गौतम की मम्मी और उनकी बहन की खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं। पढ़ें: 'उरी..' के सेट पर आदित्य से हुआ प्यार यामी गौतम ने हाल ही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की। उन्होंने अचानक ही अपनी शादी की (Yami Gautam wedding) तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि यामी ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि यामी गौतम और आदित्य धर की (Yami Gautam Aditya Dhar love story) लव स्टोरी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। 4 जून को की थी आदित्य धर से शादी यामी गौतम ने आदित्य धर से 4 जून को शादी की थी और उसके बाद से वह रोजाना ही हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। पढ़ें: यामी और आदित्य की की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद रहे। उन्होंने अपनी शादी को बेहद निजी रखा। हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम के मंडी स्‍थ‍ित फार्म हाउस पर शादी हुई।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xb9XhU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment