बांग्ला ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद हाल में अपने पति से अलग होने के लेकर काफी चर्चा में हैं। नुसरत और निखिल की शादी 2019 में हुई थी और 2 साल से भी कम समय में यह कपल अलग हो गया है। अब अलग होने के बाद निखिल और नुसरत ने एक-दूसरे के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए हैं। वैसे कम ही लोगों को पता है कि शादी से पहले नुसरत जहां एक ऐसे आदमी के साथ रिलेशनशिप में थी जिस पर गैंग रेप का आरोप लगा था। गैंग रेप के आरोपों पर बॉयफ्रेंड का किया था बचावपॉलिटिक्स में आने से काफी पहले नुसरत जहां नाम के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थीं। कादिर खान को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में हुए गैंग रेप में मुख्य आरोपी बनाया गया था। उस समय कादिर पर रेप के आरोप लगने के बाद नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड का बचाव किया था। नुसरत ने कहा था कि उन्होंने कादिर से यह जानकर प्यार नहीं किया था कि एक दिन उन्हें रेपिस्ट कहा जाएगा। नुसरत ने कादिर के मसले पर मदद के लिए सीएम से भी गुहार लगाई थी। 4 साल तक कादिर के साथ रिलेशनशिप में थीं नुसरतनुसरत ने कादिर पर रेप के आरोप लगने से पहले उन्हें अपने परिवार से भी मिलवाया था। नुसरत और कादिर ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया था। कादिर पर आरोप लगने के बाद नुसरत ने कहा कि वह अपने परिवार से नजरें नहीं मिला पा रही थीं। नुसरत और कादिर की मुलाकात एक कॉलेज फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी। रेप के आरोप लगने के बाद कादिर खान फरार हो गया था। 4 साल बाद 2016 में उसे कोलकाता पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया था। नुसरत बोलीं- निखिल से शादी को कानूनी मान्यता नहींदूसरी तरफ नुसरत जहां फिल्मों में काम करते हुए बिजनसमैन निखिल जैन के नजदीक आ गईं। बाद में दोनों ने 2019 में हिंदू, इस्लाम और ईसाई रीति-रिवाजों से तुर्की में शादी कर ली थी। हाल में निखिल जैन ने कहा है कि वह नवंबर 2020 से नुसरत से अलग रह रहे हैं। नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को गैर-कानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि निखिल से उनकी शादी तुर्की के कानूनों के मुताबिक हुई है इसलिए उसकी भारत में कोई मान्यता नहीं है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wgVWzy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment