Thursday, June 24, 2021

सुष्मिता के बॉयफ्रेंड को देख भड़के लोगों को यूजर से मिला जवाब- आपकी मर्दानगी इतनी कमजोर?

सुष्मिता सेन बॉलिवु़ड की उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपने लाइफ के पन्नों को खुली किताब की तरह रखती हैं। सुष्मिता अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। फिलहाल सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स (Rohman was spotted carrying Sushmita's handbag ) आपस में भिड़ गए हैं। इसकी वजह भी काफी मजेदार है। दरअसल इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सुष्मिता सेन अपनी बेटी अलिशा के साथ दिख रही हैं और पीछे रोहमन शॉल ऐक्ट्रेस का पर्स लिए खड़े नजर आ रहे हैं। अब रोहमन की यही बात कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहमन को इस काम के लिए जमकर ताना मारा है। एक ने लिखा- वह क्यों हमेशा उनका बैग लेकर चलता है? कभी-कभी तो समझ में आता है, लेकिन हर बार? भगवान के लिए मर्द बनो। एक ने कहा- क्या वह उनका बैग करियर है? हालांकि, जहां रोहमन के हाथ में सुष्मिता का पर्स देखकर चिढ़ने वालों की कमी नहीं थी, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो रोहमन का सपॉर्ट करते दिखे। एक ने ऐसे लोगों को जवाब देते हुए कहा, 'आपकी मर्दानगी इतनी कमजोर है कि एक मर्द के हाथ में महिला का पर्स देखकर तबाह हो गया? बता दें कि सुष्मिता और रोहमन पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया करते हैं। सुष्मिता की बेटियों रिनी और अलीशा के साथ रोहमन की शोनदार बॉन्डिंग है। सुष्मिता अक्सर उनकी बॉन्डिंग वाले वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wSATmR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment