Wednesday, June 9, 2021

इस सीन के लिए परिणीति चोपड़ा 2 दिनों तक नहाई नहीं थीं, गंदगी में पड़ा था सोना

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में उस सीन के बारे में बात की और बताया कि उस वक्त उन्हें कैसा फील हो रहा था। बता दें कि 'संदीप और पिंकी फरार' इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) थे।

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें कभी गंदगी में लिपटे ही सोना पड़ेगा और दो दिनों तक बिना नहाए रहना होगा। ऐसा परिणीति के साथ उनकी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) के सेट पर हुआ था। (Pics: Instagram@parineetichopra)


इस सीन के लिए परिणीति चोपड़ा 2 दिनों तक नहाई नहीं थीं, गंदगी में पड़ा था सोना

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में उस सीन के बारे में बात की और बताया कि उस वक्त उन्हें कैसा फील हो रहा था। बता दें कि 'संदीप और पिंकी फरार' इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) थे।



'झोपड़ी में किया सीन, 2 दिन तक नहीं नहाई'
'झोपड़ी में किया सीन, 2 दिन तक नहीं नहाई'

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस 'गंदगी' वाले सीन के बारे में परिणीति चोपड़ा ने 'पीपिंग मून' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वह पूरा सीक्वेंस हमने 2-3 दिनों तक एक झोपड़ी में शूट किया था। एक ऐक्टर के नाते मुझे नहीं पता कि लोग इस पर कैसे रिऐक्ट करेंगे, लेकिन उस सीन के लिए मैं दो दिन तक नहाई नहीं थी।'



'कीचड़ और गंदगी के साथ ही सो जाती'
'कीचड़ और गंदगी के साथ ही सो जाती'

परिणीति ने आगे कहा, 'वह लोकेशन भी बहुत गंदी थी। कूड़ा-कचरा था। जब मैं शूट खत्म करके वापस घर जाती थी तो मेरे पूरे शरीर पर कीचड़ लगा होता था। मिट्टी के कारण मेरे बाल सफेद हो जाते थे। मैं उन्हें साफ नहीं करती थी। घर जाकर ऐसे ही कीचड़ और गंदगी के साथ बिना नहाए सो जाती और फिर अगले दिन सेट पर ऐसे ही आती थी।'



जब लगा 'कहीं ज्यादा तो नहीं हो गया'?
जब लगा 'कहीं ज्यादा तो नहीं हो गया'?

परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह कोई 'मैथड ऐक्टर' नहीं हैं और न ही किसी सीन से पहले ऐक्ट करती हैं, लेकिन वह चाहती थीं कि वह उस सीन के लिए असल में बिना नहाई और गंदी लगें। वह नहीं चाहती थीं कि उन्हें ऐसा रूप मेकअप के जरिए दिया जाए। हालांकि उस वक्त परिणीति को लग रहा था कि उस सीन के लिए वह हद से ज्यादा है, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तब महसूस हुआ कि हां वह सही था।



इन फिल्मों में दिखेंगी परिणीति
इन फिल्मों में दिखेंगी परिणीति

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो परिणीति 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'साइना' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब वह अजय देवगन स्टारर 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और रणबीर कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'ऐनिमल' में नजर आएंगी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cuOWXH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment