पूरी दुनिया में मशहूर स्पैनिश वेब सीरीज '' () का फिनाले सीजन जल्द ही 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। वैसे तो इस सीरीज के भारतीय फैन्स भी बड़ी तादात में हैं मगर सोशल मीडिया पर यह सीरीज एक और कारण से भी चर्चा में है। दरअसल ट्विटर पर लोग इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन () के नए लुक की तुलना इस सीरीज में (The Professor) का किरदार निभाने वाले ऐक्टर () के लुक से कर रहे हैं। हाल में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह पहले थे कुछ बढ़े हुए बालों और काफी मोटी दाढ़ी में दिखाई दे रहे थे। अब मनी हाइस्ट के रिलीज होने की डेट आने के बाद ऐलवारो मॉर्टे के साथ विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विराट के नए लुक के साथ यूजर्स काफी मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अगर विराट क्रिकेटर नहीं होते तो मनी हाइस्ट के द प्रफेसर होते। एक अन्य यूजर ने अनुष्का शर्मा को सलाह दी है कि वह मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक के राइट्स लेकर विराट कोहली को द प्रफेसर वाले रोल में कास्ट कर ले। देखें, कुछ यूजर्स के पोस्ट्स: बता दें मनी हाइस्ट 5 का पहला वॉल्यूम 3 सितंबर को जबकि दूसरा वॉल्यूम 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। अभी तक इस सीरीज के 4 पार्ट आ चुके हैं। पहला और दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था जबकि तीसरा पार्ट 2019 में और चौथा पार्ट 2020 में रिलीज हुआ था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34gMeRk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment