Tuesday, May 25, 2021

संजय दत्त ने इमोशनल पोस्ट के साथ पिता सुनील दत्त को पुण्यतिथि पर किया याद

ऐक्टर () हमेशा से अपने पिता (Sunil Dutt) और मां के बेहद करीब थे। ऐसा कोई मौका नहीं जाता है जबकि संजय अपने पैरंट्स को याद न करें। अब संजय ने अपने पिता सुनील दत्त की 16वीं पुण्यतिथि () पर एक पुरानी तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट लिखकर याद किया है। सुनील दत्त का निधन 25 मई 2005 को मुंबई में हार्ट अटैक से हो गया था। संजय ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अपनी एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'एक पैरंट, एक आदर्श, एक दोस्त, एक गुरु- मेरे लिए आप सबकुछ थे। लव यू डैड, आपको मिस करता हूं।' संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने उनकी इस पोस्ट पर कॉमेंट में एक हार्ट इमोजी बनाई है। संजय इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता और मां की यादें साझा करते रहे हैं। बता दें कि संजय दत्त की जिंदगी पर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'संजू' भी बनाई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर, सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल, नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला और मान्यता के किरदार में दीया मिर्जा नजर आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म 'रॉकी' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। पिछली बार संजय दत्त फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे। अब जल्द ही वह 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'शमरेशा', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ujRfD1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment