Sunday, May 23, 2021

इस मशहूर डायरेक्‍टर को दिल दे बैठी थीं शिल्‍पा शेट्टी, कहा था- वो अपनी शादी से परेशान है

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shipa Shetty) हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह फिल्‍मों के अलावा छोटे पर्दे पर जज के रूप में नजर आती हैं तो सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। उनकी फिटनेस, वर्कआउट वीडियोज हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींचते हैं। उन्‍हें देखकर ऐसा लगता है कि उम्र बढ़ने के बजाय मानो घट रही हो। शिल्‍पा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शुरू से लाइमलाइट में रही हैं। भले ही उनकी शादी राज कुंद्रा से हो गई हो लेकिन एक वक्‍त था जब उनका नाम बॉलिवुड के एक मशहूर डायरेक्‍टर के साथ जुड़ा था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। क्‍या था पूरा मामला, आइए जानते हैं...

शिल्‍पा शेट्टी (Shipa Shetty) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अक्षय कुमार से ब्रेकअप और राज कुंद्रा से शादी के बीच उनका नाम एक डायरेक्‍टर के साथ जुड़ा था।


इस मशहूर डायरेक्‍टर को दिल दे बैठी थीं शिल्‍पा शेट्टी, कहा था- वो अपनी शादी से परेशान है

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shipa Shetty) हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह फिल्‍मों के अलावा छोटे पर्दे पर जज के रूप में नजर आती हैं तो सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। उनकी फिटनेस, वर्कआउट वीडियोज हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींचते हैं। उन्‍हें देखकर ऐसा लगता है कि उम्र बढ़ने के बजाय मानो घट रही हो। शिल्‍पा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शुरू से लाइमलाइट में रही हैं। भले ही उनकी शादी राज कुंद्रा से हो गई हो लेकिन एक वक्‍त था जब उनका नाम बॉलिवुड के एक मशहूर डायरेक्‍टर के साथ जुड़ा था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। क्‍या था पूरा मामला, आइए जानते हैं...



लंबे वक्‍त तक अक्षय के साथ था रिश्‍ता
लंबे वक्‍त तक अक्षय के साथ था रिश्‍ता

शिल्‍पा शेट्टी का बॉलिवुड के सुपरस्‍टार अक्षय कुमार के साथ काफी वक्‍त तक रिश्‍ता रहा। 90 के दशक में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आए दिन सामने आती रहती थीं। शिल्पा ने तो अक्षय के साथ शादी करने का भी फैसला कर लिया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।



शिल्‍पा ने कहा था- अक्षय ने किया यूज
शिल्‍पा ने कहा था- अक्षय ने किया यूज

एक इंटरव्‍यू में शिल्‍पा ने जाहिर कर दिया था कि अक्षय से ब्रेकअप उनके लिए कितना मुश्‍किल था और वह पूरी तरह से टूट चुकी थीं। उन्‍होंने कहा था, 'अक्षय ने केवल मेरा इस्‍तेमाल किया और जैसे ही उन्‍हें कोई और मिला, मुझे छोड़ दिया। अक्षय मेरे लिए सबसे खास रहे मगर ऐसा भी होगा, यह नहीं सोचा था।'



अनुभव सिन्‍हा के करीब आईं शिल्‍पा
अनुभव सिन्‍हा के करीब आईं शिल्‍पा

अक्षय से अलग होने के बाद शिल्‍पा की लाइफ में बॉलिवुड डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा की एंट्री हुई। दोनों फिल्‍म 'दस' की शूटिंग के दौरान करीब आए। उस वक्‍त अनुभव शादीशुदा थे और बच्‍चे के पिता थे। रिलेशनशिप की खबरों पर शिल्‍पा ने माना था कि वह शादीशुदा शख्‍स को डेट कर रही हैं।



अनुभव को 'सोलमेट' मानती हैं शिल्‍पा?
अनुभव को 'सोलमेट' मानती हैं शिल्‍पा?

शिल्‍पा ने बाद में एक इंटरव्‍यू के दौरान अनुभव के साथ अफेयर की खबरों को निराधार बताया था। हालांकि, उन्‍होंने कहा था कि अनुभव अपनी शादी से परेशान हैं लेकिन ऐक्‍ट्रेस की एक करीबी दोस्‍त ने बताया कि वह सिन्‍हा के प्‍यार में थीं और माना था कि वह और अनुभव हमेशा 'सोलमेट्स' रहेंगे। बस शिल्‍पा परिवार की नामंजूरी, समाज के डर के कारण वह डायरेक्‍टर के साथ नहीं हो सकीं।



पत्‍नी को पता चला तो हुआ विवाद
पत्‍नी को पता चला तो हुआ विवाद

इस बीच जब अनुभव की पत्‍नी रत्‍ना सिन्‍हा को इस बारे में पता चला तो काफी विवाद हुआ था। उन्‍होंने बाकायदा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाकर शिल्‍पा पर आरोप लगाए थे।



'बिग ब्रदर' के बाद बदल गई जिंदगी
'बिग ब्रदर' के बाद बदल गई जिंदगी

कुछ वक्‍त बाद शिल्‍पा 2007 में यूके के शो 'बिग ब्रदर' का हिस्‍सा बनीं। उन्‍होंने शो जीता और यहां से उनकी जिंदगी ही बदल गई। कहा जाता है कि यहीं से अनुभव को छोड़कर शिल्‍पा आगे बढ़ गईं।



शिल्‍पा ने नहीं किया कोई जिक्र
शिल्‍पा ने नहीं किया कोई जिक्र

वहीं, अनुभव सिन्‍हा ने भी एक इंटरव्‍यू में कह दिया कि उनके और शिल्‍पा के बीच कुछ नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वह और शिल्‍पा अच्‍छे दोस्‍त हैं और वह उनके लिए खुश हैं। अनुभव ने कहा कि ऐक्‍ट्रेस ने उनसे किसी दूसरी तरह की फीलिंग होने का जिक्र नहीं किया।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uh7bpE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment