Monday, May 24, 2021

दीपिका पादुकोण ही निभाएंगी संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' का लीड रोल?

बॉलिवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक माने जाने वाले () ने अब तक () के साथ जिन फिल्मों में भी काम किया है, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। संजय और दीपिका ने अभी तक 'गोलियों की रास लीला राम लीला', बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया है। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की जोड़ी चौथी फिल्म '' () की तैयारी कर रही है। कई बार मीटिंग कर चुके हैं संजय और दीपिकाएक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'बैजू बावरा' के लिए दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेना चाहते हैं। खबर है कि संजय इस फिल्म में दीपिका को डाकू रूपमती का किरदार देना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन संजय या दीपिका की तरफ से नहीं दिया गया है। एक सूत्र ने बताया है कि इस फिल्म के लिए दीपिका और संजय पहले ही कई मीटिंग कर चुके हैं। संजय और दीपिका के बीच मनमुटाव की खबरें?वैसे बता दें कि बीच में कुछ ऐसी भी खबरें आई थीं कि दीपिका और संजय लीला भंसाली के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है। कहा जा रहा था कि दीपिका ने भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरा मंडी' के 2 छोटे रोल्स को ठुकरा दिया था। इसके बाद भंसाली भी उनसे नाराज हो गए थे। मगर लगता है कि संजय लीला भंसाली ने यह तय कर लिया है 'बैजू बावरा' वह दीपिका पादुकोण के साथ ही बनाएंगे। पहले भंसाली इस फिल्म में रणबीर कपूर को लीड रोल में लेना चाहते थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भंसाली दीपिका के ऑपोजिट किसे कास्ट करते हैं। इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिकावर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका एक बार फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। साथ ही दीपिका डायरेक्टर शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oLaOTA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment