प्राची देसाई की काफी फैन-फॉलोइंग है मगर फिर भी वह फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो सकी हैं। प्राची का कहना है कि उन्हें केवल ऐसे रोल ऑफर हुए जिनमें उन्हें 'हॉट' दिखना था। इसके कारण उन्होंने इन फिल्मों को ठुकरा दिया।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्राची देसाई टेलिविजन से फिल्मों में आई थीं। प्राची को टीवी की तरह ही फिल्मों में भी पसंद किया गया मगर उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जिसकी वह हकदार थीं। प्राची की अभी भी बड़ी फैन-फॉलोइंग है मगर अच्छे ऑफर नहीं मिलने को वह अपनी असफलता का कारण मानती हैं। प्राची का कहना है कि बड़े डायरेक्टरों ने उन्हें सम्मान नहीं दिया और वह चाहते थे कि प्राची पर्दे पर केवल हॉट दिखाई दें।
'मुझे केवल हॉट दिखाना चाहते थे डायरेक्टर'
प्राची ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ज्यादातर डायरेक्टर उनसे कहते थे कि उन्हें केवल 'हॉट' दिखने पर ध्यान देना है। प्राची ने ऐसी 'सेक्सिस्ट' फिल्में करने से इनकार कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक निगेटिव इमेज बना दी गई। बाद में उन्हें अच्छे ऑफर्स आने ही बंद हो गए।
बड़े डायरेक्टरों ने नहीं दिया सम्मान
प्राची ने अपने इस इटरव्यू में कहा कि कुछ 'बड़े डायरेक्टर' न सुनने के आदी नहीं होते। उन्होंने कहा कि ये डायरेक्टर चाहते थे कि प्राची बिना स्क्रिप्ट रीडिंग या नरेशन के फिल्म साइन कर लें। प्राची इसके लिए तैयार नहीं थीं और फिल्मों के ऑफर्स ठुकराने लगीं। बाद में प्राची के बारे में फिल्म इंडस्ट्री में यह धारणा बना दी गई है कि उन्हें फिल्में करने में खास दिलचस्पी नहीं है।
कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुकी हैं प्राची
इससे पहले प्राची ने कहा था, 'मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर आया था लेकिन जिसके लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। जब मैंने इनकार कर दिया तो डायरेक्टर ने मुझसे फिर संपर्क किया। मैंने साफ कह दिया कि मुझे फिल्म नहीं करनी है।'
बॉलिवुड में नेपोटिजम पर भी बोली थीं प्राची
प्राची देसाई ने महसूस किया है कि बॉलिवुड में भ्रष्टाचार और नेपोटिजम भी है। प्राची देसाई ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं ओटीटी आ गया है क्योंकि बहुत से ऑप्शन हैं और देखने के लिए बहुत कॉन्टेंट है। ऐक्ट्रेस के पास आने वाले दो महीनों में दो दिलचस्प डिजिटल प्रॉजेक्ट हैं।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
प्राची ने साल 2006 में एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' में काम किया था। इस सीरियल से प्राची काफी मशहूर हो गई थीं। इसके बाद 2008 में उन्होंने फरहान अख्तर के ऑपोजिट 'रॉक ऑन' से डेब्यू किया था। इसके बाद प्राची ने लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, आई मी और मै जैसी फिल्मों में काम किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/343MWkQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment