Sunday, May 23, 2021

आर्मी अफसर ने सोनू सूद को लिखी चिट्टी, मिलिट्री स्‍टेशन में कोविड सेंटर के लिए मांगी मदद

() बॉलिवुड के उन सुपरस्‍टार्स में शुमार में हैं, जो कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में मजबूर मजदूरों को घर भेजने से लेकर ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर और ऑक्‍स‍िजन कंसंट्रेटर्स की व्‍यवस्‍था तक, अस्‍पतालों में संक्रमितों के लिए बेड्स की व्‍यवस्‍था करने से लेकर लोगों तक दवाइयां पहुंचाने तक, सोनू सूद हर तरह की मदद कर रहे हैं। वह लॉकडाउन में बेरोजगार हो चुके लोगों को रोजगार भी दिलवा रहे हैं। हर आम और खास सोनू सूद से मदद भी मांग रहे हैं। इसी कड़ी में अब आर्मी (Army) के एक कमांडिंग अफसर (Commanding Officer) ने भी सोनू सूद को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार (Covid Help) लगाई है। चिकित्‍सा उपकरणों की खरीद में मांगी मददजैसलमेर में तैनात इस इन्फेंट्री बटालियन (पैदल सेना) के कमांडिंग अफसर (सीओ) ने सोनू सूद को 13 मई को चिट्ठी लिखी है। इसमें COVID-19 सुविधाओं की व्‍यवस्‍था के लिए मदद की मांग की गई है। सीओ ने अपनी चिट्ठी में सोनू सूद से मांग की है कि वह चिकित्‍सा उपकरणों की खरीद में मदद करें। हालांकि, इस कारण सेना के वरिष्ठ अधिकारियों में इसको लेकर नाराजगी भी है। कमांडिंग अफसर ने क्‍या लिखा है चिट्टी में'द इंडियन एक्‍सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी चिट्ठी में बटालियन के सीओ ने लिखा है क‍ि जैसलमेर के मिलिट्री स्‍टेशन में सेना एक 200 बिस्‍तरों के कोविड केयर सेंटर की स्‍थापना कर रही है। ऐसे में अस्‍पताल के लिए आईसीयू बेड्स, 10 ऑक्‍स‍िजन कंसंट्रेटर्स, 10 जम्‍बो ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर, एक एक्‍स-रे मशीन और दो 15KVA के जनरेटर सेट की जरूरत है। सेना मुख्‍यालय के अध‍िकारी ने की पुष्‍ट‍ि में कहा गया है कि दिल्‍ली स्‍थ‍ित सेना मुख्‍यालय ने सोनू सूद को लिखी गई इस चिट्ठी की पुष्‍ट‍ि की है। हालांकि, उस अध‍िकारी ने यह भी कहा है कि यह पत्र अति उत्‍साह में लिखा गया है। आर्मी अध‍िकारी की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग चिट्ठी की प्रमाण‍िकता को लेकर बंटे हुए हैं। कई यूजर्स ने इस चिट्ठी को फर्जी बताया है, जबकि कई अन्‍य ने चिट्ठी को सही मानते हुए सेना के लिए प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। सोनू सूद ने फर्जी डोनेशन ड्राइव के बारे में दी चेतावनी दूसरी ओर, सोनू सूद सोशल मीडिया से लेकर अपने घर के नीचे भी लगातार फरियादियों की मदद कर रहे हैं। हाल ही ट्विटर पर उन्‍होंने ने लोगों को एक फर्जी डोनेशन ड्राइव के बारे में चेतावनी भी दी। ऐक्‍टर ने बताया कि 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' के नाम से एक फर्जी संस्‍था लोगों से उनके नाम पर दान मांग रही है। सोनू ने इस फाउंडेशन के पोस्‍टर को शेयर करते हुए कहा कि यह 'फर्जी' है और उनकी चैरिटी का इससे कोई लेना देना नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hNzARz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment