बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय () पिछले दिनों खबरों में इसलिए थे क्योंकि उन्हें करण जौहर की फिल्म '' () से निकाल दिया गया था। हालांकि कार्तिक पर लगता है कि इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा है और वह लगातार नई फिल्में साइन करते जा रहे हैं। खबर है कि उन्होंने () के डायरेक्शन वाली अगली फिल्म और प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म साइन की है। 'बॉलिवु़ड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से खबर है कि हंसल की आने वाली फिल्म पूरी तरह कमर्शल होगी। यह सच्ची घटना पर आधारित एक देशभक्ति की फिल्म होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन भारतीय वायु सेना के पायलट के किरदार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित होगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन से पहले फिल्म 'भुज' में अजय देवगन और 'तेजस' में कंगना रनौत भी इंडियन एयर फोर्स के पायलट के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले पिछले साल ही जान्हवी कपूर भी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में भारतीय वायु सेना की पायलट के करिदार में नजर आई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन पिछली बार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। अब जल्द ही कार्तिक की अगली फिल्म 'धमाका' में नजर आएंगे जो इस साल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' में भी काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f5GW16
via IFTTT
No comments:
Post a Comment