Friday, May 21, 2021

...तो इस साल भी रिलीज नहीं होगी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र'?

बॉलिवुड स्टार () और () अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। यह जोड़ी अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई है। ऐसे में फैन्स लंबे अर्से से फिल्म '' () में इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। मगर पिछले कई सालों से यह फिल्म पूरी ही नहीं हो पा रही है और फैन्स का इंतजार बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा था कि यह 2021 में रिलीज हो जाएगी मगर अब खबर आ रही है कि यह शायद इस साल भी रिलीज नहीं हो पाएगी। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों ने बताया है कि इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली थीं मगर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते काफी कुछ बदल चुका है और फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है। अभी तक इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है और अयान को उम्मीद है कि इसे इस साल अक्टूबर या नवंबर में पूरा कर लिया जाएगा। अभी फिल्म का जो हिस्सा फिल्माया गया है उस पर पोस्ट प्रॉडक्शन का काम तेजी से हो रहा है। बता दें कि पिछले साल से कई फिल्मों की रिलीज COVID-19 के कारण टाल दी गई है। इसी कारण सलमान खान की 'राधे' को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। इससे पहले अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी', रणवीर सिंह की '83' और कंगना रनौत की 'थलाइवी' जैसी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज को भी कोरोना वायरस के कारण टाल दिया गया है। बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागर्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं। नागार्जुन पहले ही अपने पार्ट की शूटिंग इस साल फरवरी के महीने में पूरी कर चुके हैं। अब देखना होगा कि बची हुई शूटिंग कब पूरी हो पाती है और यह फिल्म अगले साल कब रिलीज हो पाती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hPX7RM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment