Friday, May 21, 2021

अनुपम खेर बोले- महामारी में नाराज होने के बजाय जरूरतमंदों की मदद करें

भारत में () की दूसरी लहर से लाखों-करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐक्टर () के भाई और मां पिछले साल पॉजिटिव पाए गए थे और इससे उबर गए थे। अब इस साल अनुपम पूरी तरह कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी किरण खेर () का ध्यान रख रहे हैं। अनुपम खेर ने पिछले दिनों कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि अब उनका कहना है कि लोगों को एक-दूसरे की मदद करने के लिए कुछ करना चाहिए। नाराज होने की बजाय लोगों की मदद कर सकते हैं हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि ऐसी परेशानी के समय का पूरे समाज को डटकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जब भी मैं अपने चारों ओर कोरोा वायरस की दूसरी लहर देखता हूं तो सोचता कि या तो ऐसे में कोई व्यक्ति गुस्सा होकर हताश और असहाय महसूस कर सकता है, या फिर जिन लोगों को उपकरणों, दवाओ जैसी सुविधाओं की जरूरत है उनकी मदद की कर सकता है। हर कोई किसी न किसी तरह इस महामारी का सामना कर रहा है। मैंने अपनी एक पुरानी दोस्त सुजाता को खो दिया। उनकी किडनी फेल हो गई थीं। मेरा परिवार पिछले साल संक्रमित हो गया था।' अपनी तरफ से मदद की कोशिश कर रहे हैं अनुपमअनुपम खेर अपनी तरफ से लोगों की मदद में भी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों को मेंटल इशूज का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमने एक प्रोजेक्ट बनाया। हमारे पर प्रफेशनल्स का एक पैनल है और स्वयंसेवकों की एक टीम है जो मदद कर सकती है। जब लोग शारीरिक नुकसान से गुजरते हैं तो ऐसे में हमें इस महामारी में उनको हुए मानसिक नुकसान का भी आकलन करना होगा।' हाल में 3 फिल्में साइन कर चुके हैं अनुपमवर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल अनुपम खेर अपने एक अमेरिकन शो की शूटिंग कर रहे थे। मगर इस साल की सिचुएशन को देखते हुए उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। अनुपम ने बताया कि अभी उन्होंने 'कश्मीर फाइल्स', 'नौटंकी' और सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म साइन की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fwHrAk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment