भारत में () की दूसरी लहर में लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस लहर में लोग केवल से संक्रमित ही नहीं हो रहे हैं बल्कि लॉकडाउन के कारण काम -धंधे भी बंद हो गए हैं जिसके कारण लोगों की पूरी जमापूंजी खत्म हो गई है। इसके साथ ही इलाज और ज्यादा आर्थिक बोझ बनता जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं और अब पता चला है कि ऐक्टर () और उनकी पत्नी () की भी 2 साल की जमापूंजी पूरी खत्म हो गई है। पिछले साल काफी समय हॉस्पिटल में रहीं संजनाएक न्यूज पोर्टल 'द क्विंट' को दिए हालिया इंटरव्यू में राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में अपने जीवनभर की सेविंग्स खर्च कर दी हैं। इन सेविंग्स में से सबसे ज्यादा खर्च परिवार की दवाओं और इलाज पर हुआ है। अगस्त 2019 में राजेश और वंदना के बेटे वनराज का जन्म हुआ था जिसके बाद वंदना पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं। उन्होंने कहा, 'पिछली बार मैं हॉस्पिटल में थी और मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। पिछले साल मई में लॉकडाउन के दौरान पोस्टपार्टम डिप्रेशन था। तब से अब तक मैं हॉस्पिटल में ही रही हूं।' हॉस्पिटल और इलाज के खर्च में चली गई सेविंग्सअन्य बॉलिवुड और टीवी ऐक्टर्स की तरह राजेश खट्टर और वंदना सजनानी भी काम की कमी से जूझ रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए वंदना ने कहा, 'हमारी बहुत सारी सेविंग पिछले पूरे साल हॉस्पिटल के खर्च में चली गई है। काम बिल्कुल नहीं हुआ है और जितनी सेविंग्स थी इन 2 साल के लॉकडाउन में चली गई।' वंदना सजनानी ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके बेटे को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था और तब से उन्होंने केवल एक विज्ञापन में काम किया है। राजेश खट्टर के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौतइस साल राजेश खट्टर और उनके पिता कोविड पॉजिटिव हो गए थे। राजेश खट्टर बाद में ठीक हो गए मगर कोरोना वायरस के कारण उनके पिता की मौत हो गई। इस बारे में बताते हुए वंदना ने कहा, 'इस बार बहुत धक्का लगा है।' राजेश खट्टर के पिता की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी इसलिए उनके पार्थिव शरीर का हॉस्पिटल से सीधे ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fCfJ5f
via IFTTT
No comments:
Post a Comment