पिछले एक साल से ज्यादा समय से () ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है जिसकी चपेट में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आ गए हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए () पिछले एक साल से अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। फार्म हाउस में रहते हुए धर्मेंद्र ने पिछले 1 साल से ज्यादा समय से (Hema Malini) ने मुलाकात भी नहीं की है। हेमा मालिनी ने इस बात को कन्फर्म किया है। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मेंद्र कोरोना से बचने के लिए पिछले साल से ही फार्म हाउस में हैं। वहां न उनके कोई मिलने आ रहा है और न ही वह बाहर निकल रहे हैं। हेमा मालिनी ने कहा, 'उनकी (धर्मेंद्र) की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। अभी हम साथ में वक्त गुजारने के बजाय उनकी तबीयत का ज्यादा ख्याल कर रहे हैं। हम लोग मानवता के सबसे त्रासद दौर से गुजर रहे हैं जो सैकड़ों सालों में एक बार आता है। हमें अपनी सभ्यता बचानी होगी। भले ही हमें बड़े बलिदान देने हों मगर हमें मजबूत बनना होगा।' बता दें कि धर्मेंद्र का मुंबई के पास लोनावाला में शानदार फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस में धर्मेंद्र ने आलीशान बंगला बना रखा है। फार्म हाउस में रहने के साथ ही धर्मेंद्र वहां ऑर्गैनिक फार्मिंग भी करते हैं। धर्मेंद्र के फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। धर्मेंद्र काफी समय से फिल्मों से भी दूरी बनाए हुए हैं। अब वह अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। हालांकि धर्मेंद्र की तबीयत का ख्याल करते हुए इस फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया है। गौरतलब है कि धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे जो 2018 में रिलीज हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3tbbkuN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment