Sunday, May 23, 2021

पायल रोहतगी बोलीं- सोनू सूद से नफरत नहीं करती, सही बात पर सपोर्ट करती हूं

पिछले साल के लॉकडाउन के समय से ही () लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इस साल () की दूसरी लहर में भी सोनू सूद लगातार से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू सूद की आलोचना करते हैं। ऐसे लोगों में () भी शामिल हैं जिन्होंने पहले कहा था कि सोनू सूद दिखावा करते हैं। हालांकि अब पायल ने कहा है कि वह सोनू सूद से नफरत नहीं करतीं और सही मुद्दे पर उनका सपोर्ट करेंगी। बोलीं- सोनू सूद के फाउंडेशन की हो जांच पायल रोहतगी ने अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। पायल ने इस पोस्ट में लिखा, 'सोनू से मैं कोई नफरत नहीं करती हूं। ये मैं इसलिए यह कह रही हूं क्योंकि बहुत सारे लोग जानते हैं कि मैं कंगना की सोच के साथ ज्यादातर समर्थन करती हूं मगर यहां पर सोनू सूद जो कोविड महामारी में एक मसीहा का रूप धारण कर चुके हैं उनके बहुत सारे ट्वीट्स हैं जहां पर वो लोगों की मदद करते हुए दिखाई दिए गए हैं। मगर उन सब ट्वीट्स को सरकारी संगठन कह रहे हैं कि वो गलत खबर है इसलिए उनके फाउंडेशन की तहकीकात हो और वो सोच के साथ मैं खड़ी हूं।' पायल ने कहा- सही सोच का सपोर्ट करती हूंसोनू सूद की सोच को सपोर्ट करने के बारे में पायल ने आगे लिखा, 'परंतु आज मैंने उनका एक ट्वीट देखा जहां पर वो सवाल खड़ा कर रहे थे कि क्यों सारे डॉक्टर्स वो ही इंजेक्शन लोगों को लेने के लिए कहते हैं जो इंजेक्शन मार्केट में नहीं मिल रहा है? ये उनका सवाल सही है क्योंकि जो चीज सही है, सही है। मार्केट के अंदर जब वो इंजेक्शन नहीं, हॉस्पिटल में भी नहीं मिल रहा तो फिर आम आदमी कहां से ही वो इंजेक्शन खरीदे? अब इस ट्वीट के ऊपर मैं उनका समर्थन करती हूं। ये दर्शाता है सोनू सूद से कोई निजी दुश्मनी नहीं रखती जब उनकी सोच से मैं असहमति रखती हूं तो समर्थन नहीं देती हूं जब मैं उनकी सोच से सहमति रखती तो हूं तो समर्थन देती हूं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3u7jjti
via IFTTT

No comments:

Post a Comment