ऐक्ट्रेस 1 मई 2021 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अनुष्का फिल्मों में काम नहीं कर रहीं तो उनके पास पैसे की कोई कमी है। अनुष्का के पास इतना पैसा है कि कोई भी सुनकर चौंक जाएगा। अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग के बाद ऐक्टिंग में ही हाथ नहीं आजमाए बल्कि कई ब्रैंड्स के एंडोर्समेंट और अपने खुद के प्रॉडक्शन हाउस से भी खूब पैसा कमाया है। इतनी है अनुष्का की संपत्ति!अनुष्का शर्मा कई बार फोर्ब्स मैगजीन में सबसे ज्यादा पेमेंट लेने वाली ऐक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ लगभग 35 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपये) की मानी जाती है। अनुष्का की इस कमाई में सबसे ज्यादा हिस्सा ब्रैंड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से आता है। फिल्म प्रड्यूसर के तौर पर भी अनुष्का की कमाई अच्छी खासी है और पिछले 3 साल में अनुष्का की कमाई में 80 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। आलीशान घर, गाड़ियां और प्रॉपर्टीअनुष्का शर्मा के मुंबई के घर की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है जो उन्होंने 2014 में खरीदा था। अगर अनुष्का शर्मा के कारों के कलेक्शन की बात की जाए तो इसमें रेंज रोवल, बीएमडब्लू और मर्सडीज जैसे महंगे कार ब्रैंड्स शामिल हैं। अनुष्का हर फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये और हर विज्ञापन के लिए 4 करोड़ रुपये का मेहनताना लेती हैं। इसके अलावा उन्होंने रीयल एस्टेट में भी अच्छा-खासा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है। अनुष्का के पास लगभग 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। 3 साल से नहीं किया किसी फिल्म में कामअनुष्का के पास इतना पैसा तब है जबकि पिछले 3 साल में उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया है। पिछली बार अनुष्का दिसंबर 2018 शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इसके बाद से अनुष्का ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3e89h6z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment