Wednesday, March 31, 2021

प्रड्यूसर ने कहा Hera Pheri 3 की स्क्रिप्ट है तैयार, राजू और श्याम के पंगों में फिर पिसेंगे बाबूराव

'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का इंतजार करने वाले फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी। राजू(Raju), श्याम(Shyam) और बाबूराव(Baburao)एक बार फिर से धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार हैं। जी हां, 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। पिंकविला से बातचीत में फिरोज नाडियाडवाला ने कन्फर्म किया है कि वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेशा रावल के साथ इस सीरीज का तीसरा इंस्टॉलमेंट 'हेरा फेरी 3' लेकर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केवल 'हेरा फेरी 3' ही नहीं, बल्कि उनका प्लान है कि वह कई और 'हेरा फेरी' लेकर फैन्स के लिए हाजिर होंगे और इस बात को दिमाग में रखते हुए ही अगली फिल्म पर काम किया जाएगा। नाडियाडवाला ने इस फिल्म को लेकर यहां तक कहा, 'जब बनेगी तब 2-3 हेरा-फेरी साथ में बनेगी, इंशाअल्लाह।' उनका कहना है कि इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने को लेकर काफी प्रेशर है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा है कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है ताकि ऑडियंस को क्वॉलिटी प्रॉडक्ट मिले। नाडियाडवाला ने कहा, 'भगवान ने हमें इतनी अच्छी फ्रैंचाइजी दी तो हमें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग को लेकर ध्यान रखना होगा कि यह बेस्ट रहे।' फिरोज नाडियाडवाला ने यह भी बताया कि इस फिल्म में उन्हें 'हेरी फेरी 2' के अंत का जवाब भी मिल जाएगा यानी फिल्म पिछली फिल्म की कहानी कॉन्टिन्यू होगी। 'हेरा फेरी' में अक्षय, सुनील और परेश के अलावा तब्बू और ओमपुरी भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QYvsTx
via IFTTT

रजनीकांत को दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड, PM नरेंद्र मोदी ने 'थलाइवा' को यूं दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्‍कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्‍मानित किए जाने की घोषणा हुई है। अब उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसके लिए बधाई दी है और अपने ट्वीट में ऐक्‍टर की पर्सनैलिटी का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कई पीढ़ियों में मशहूर, जबरदस्‍त काम जो कम ही लोग कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक प्‍यारा व्यक्तित्व... ऐसे हैं रजनीकांत जी। अपार हर्ष का विषय है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍हें बधाई।' रजनीकांत ने की थी पीएम की तारीफइससे पहले जब जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाया गया था तो केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए रजनीकांत ने समर्थन किया था। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें महाभारत के कृष्ण और अर्जुन की संज्ञा दी थी। प्रकाश जावड़ेकर ने रजनीकांत के योगदान को बताया आइकॉनिक बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने गुरुवार को बताया कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड तीन मई को दिया जाएगा। उन्‍होंने भी कहा कि ऐक्‍टर, प्रड्यूसर और स्‍क्रीनराइटर के तौर पर रजनीकांत का योगदान आइकॉनिक है। इसके साथ ही जावड़ेकर ने जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्‍वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्‍ठित लोगों का धन्‍यवाद दिया। दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड पाने वाले 12वें साउथ इंडियन बता दें, रजनीकांत 12वें दक्षिण भारतीय हैं जिन्‍हें यह अवॉर्ड मिला है। इससे पहले डॉ. राजकुमार, अक्‍कीनेनी नागेश्‍वर राव, के बालाचंदर जैसे लोगों को यह पुरस्‍कार दिया जा चुका है। इस खबर के सामने आने के बाद से रजनीकांत को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। दक्षिण भारत में 'भगवान' का दर्जा 12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म बेंगलुरू के मराठी परिवार में हुआ था। गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष के बाद टॉलिवुड में खास मुकाम हासिल किया। अपनी खास स्‍टाइल, अंदाज की वजह से वह बॉलिवुड में भी बड़ा नाम बन गए। दक्षिण भारत में उनके फैंस उन्‍हें 'भगवान' मानते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fvTteN
via IFTTT

फैन ने शाहरुख खान से मांगे 'लड़की पटाने के टिप्‍स', किंग खान ने कायदे से लगा दी क्‍लास

बॉलिवुड के 'किंग खान' शाहरुख () अपनी हाजिर जवाबी के लिए खासे मशहूर हैं। वह अक्‍सर अपने फैन्‍स से महिलाओं और लड़कियों की इज्‍जत करने की बात करते हैं। शाहरुख खुद भी यह कहते हैं कि जो महिलाओं का सम्‍मान नहीं करता, वह उनके लिए सबसे बुरा इंसान है। बुधवार को ट्विटर पर AskSRK सेशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शाहरुख ने अपने एक फैन की क्‍लास लगा दी। इस फैन ने शाहरुख से 'लड़की पटाने के टिप्‍स' (Tips to woo a girl) मांगे थे। 'शाहरुख लड़की पटाने के एक दो टिप्‍स दो'सिनेमाई पर्दे पर 'रोमांस किंग' कहे जाने वाले शाहरुख से AskSRK सेशन के दौरान कई फैन्‍स से मजेदार सवाल किए। ऐक्‍टर ने अपनी हाजिरजवाबी से सबको इम्‍प्रेस भी किया। लेकिन एक पल ऐसा भी आया, जब शाहरुख का पारा थोड़ा चढ़ गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'शाहरुख खन लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्‍स दो।' शाहरुख ने लगा दी यूजर की क्‍लास शाहरुख खान ने तत्‍काल उस फैन को जवाब देते हुए कहा, 'एक लड़की के लिए 'पटाना' शब्‍द की बजाय किसी ज्‍यादा सम्‍मानजनक और सौम्‍यता के पास पेश आइए।' 'हर लड़की होती है खूबसूरत' एक अन्‍य यूजर को जवाब देते हुए शाहरुख ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर सलाह दी। उन्‍होंने कहा, 'हर लड़की खूबसूरत होती है और वह हर दूसरे से अलग होती है। किसी की तुलना न करें... और याद रखें कि आप सबसे अलग हैं।' जब पूछा अंडरवियर के रंग को लेकर सवाल ट्विटर सेशन के दौरान शाहरुख खान से उनके फैन्‍स ने कई मजेदार सवाल किए। किसी ने उनकी अगली फिल्‍म के बारे में सवाल किया तो किसी ने उनकी अंडरवियर का कलर (Fan Asks Shahrukh's Underwear's color) भी पूछ लिया। वैसे जिस यूजर ने शाहरुख से उनक अंडरवियर का रंग पूछा था, किंग खान ने उसे जवाब दिया, 'मैं ये #asksrk सेशन सिर्फ ऐसे ही क्‍लासी और एजुकेटेड सवालों के लिए करता हूं।' मजेदार बात यह रही कि शाहरुख के जवाब के बाद उस यूजर ने अपना सवाल ही डिलीट कर दिया। नई फिल्‍म के बारे में ये मिला जवाब अपने नए प्रोजेक्‍ट के बारे में एक अन्‍य फैन के सवाल (Shahrukh's New Film) का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'अरे कई फिल्‍में रिलीज के इंतजार में हैं... हमारी बारी उनके बाद आएगी। चिंता ना करें।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wjY35K
via IFTTT

विद्या बालन ने बॉडीकॉन ड्रेस पहन कर की सबकी बोलती बंद, किसी ने कहा हॉट तो कोई बोला किलर

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन अपने ट्रडिशनल आउटफिट खासकर साड़ी के लिए खूब जानी जाती हैं। चाहे कोई भी इवेंट हो या बॉलिवुड पार्टी, विद्या हर जगह साड़ी में नजर आया करती हैं। हालांकि, इस बार विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर कर उनलोगों को जवाब दिया है, जो कहते हैं कि वह हमेशा इंडियन में नजर आती हैं। विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले तो इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं और फिर वह वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं। इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। विद्या बालन ने अपना यह वीडियो पोस्ट कर लिखा है, 'जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं केवल इंडियन ही पहनती हूं।' विद्या बालन के इस पोस्ट पर लोगों ने गॉरजस और हॉट लिखकर कॉमेंट की बरसात कर दी है। हालांकि, विद्या का यह अंदाज साल 2011 में आई उनकी फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की याद दिला रही है। इस फिल्म में उनका हॉट और सेक्सी अंदाज दर्शकों को काफी भाया। इस फिल्म में विद्या ने न केवल वेस्टर्न आउटफिट पहना बल्कि नसीरुद्दीन शाह के साथ काफी रोमांटिक सीन भी दिए। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'बेगम जान', 'हे बेबी', 'किस्मत कनेक्शन', इश्किया, 'नो वन किल्ड जैसिका', 'द डर्टी पिक्चर', 'हमारी अधूरी कहानी', 'तुम्हारी सुलू' और 'मिशन मंगल' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3maFL2h
via IFTTT

बॉलीवुड में लगातार बढ़ रहा कोरोना:अब सिंगर बप्पी लहरी हुए कोविड पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3rI19x3

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha: कौन हैं IAS अभिषेक सिंह, जिनकी जुबि‍न नौटियाल से भी ज्‍यादा है चर्चा

'तुझे भूलना तो चाहा...' (Tujhe Bhoolna Toh Chaaha) यूट्यूब पर एक दिन में ही इस गाने ने धूम मचा दी है। 31 मार्च 2021 को रिलीज हुए इस नए सॉन्‍ग को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से अध‍िक व्‍यूज (12,637,820) मिल चुके हैं। इस गाने में बॉलिवुड सिंगर जुबि‍न नौटियाल (Jubin Nautiya) और समरीन कौर (Samreen Kaur) भी हैं। लेकिन गाने के पॉप्‍युलर होने की वजह हैं IAS अध‍िकारी अभ‍िषेक सिंह। () वही अभ‍िषेक सिंह जो इससे पहले बी प्राक (B Prak)के साथ सॉन्‍ग 'दिल तोड़ के' (Dil Tod Ke)से सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं। जाहिर है ऐसे में हर किसी की दिलचस्‍पी इस बात में है कि आख‍िर ये अभ‍िषेक सिंह हैं कौन? जौनपुर से हैं अभ‍िषेक सिंह, पत्‍नी भी है IASआईएएस अध‍िकारी अभिषेक सिंह एक बेहतरीन नौकरशाह हैं। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवा देने वाले अभिषेक सिंह ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। अभ‍िषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) भी आईएएस हैं। जाहिर है अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अभ‍िषेक सिंह का म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से ताल्‍लुक कैसे हुआ? प्‍यार में खा चुके हैं धोखा, छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंडदरअसल, अभ‍िषेक सिंह के गानों के पीछे उनका बीता हुआ कल है। () जब अभ‍िषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तब उन्‍हें एक लड़की से प्यार हुआ था। वह अपनी मोहब्‍बत से शादी करना चाहते थे। लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला। अभिषेक सिंह डिप्रेशन में चले गए। यह वह दौर था जिसने अभ‍िषेक सिंह को जिंदगी में बहुत पीछे धकेल दिया। वह अपनी जान देने तक की बात सोचने लगे थे। लेकिन फिर उन्‍होंने खुद को संभाला। ब्रेकअप के दर्द को अपनी ताकत बनाई। ऐक्‍ट‍िंग में इंट्रेस्‍ट था और उसे बनाए रखा। अभ‍िषेक ने साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी। 2011 में UPSC ने हासिल किया 94वां रैंकआठ महीने पहले जब अभ‍िषेक सिंह का पहना गाना 'दिल तोड़ के' रिलीज हुआ था, तब उन्‍होंने एक इंटव्‍यू में अपनी दर्द की कहानी सुनाई थी। अभ‍िषेक ने तब बताया था कि ब्रेकअप के दर्द उबरने में उन्‍हें एक साल का समय लगा। यह कहने को तो एक साल थे, लेकिन इस दौर ने उन्‍हें बुरी तरह निराश कर दिया था। अभिषेक सिंह ने गर्लफ्रेंड की यादों से छुटकारा पाने के लिए पढ़ाई में खुद को झोंक दिया और 2011 में यूपीएससी की परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया। वेब सीरीज और टीवी सीरियल्‍स में भी किया कामIAS अध‍िकारी बनने के बाद अभिषेक सिंह नौकरशाही में जुट गए। लेकिन उन्‍होंने अपनी ऐक्‍ट‍िंग और म्‍यूजिक के प्रति लगाव हो भी जिंदा रखा। अभ‍िषेक सिंह कई वेब सीरीज और टीवी सीरीयल में एक्टिंग कर चुके हैं। संभव है कि वह ऐसा करने वाले एकलौते आईएएस अधिकारी हैं। ब्री प्राक वाले सॉन्‍ग को 392M से अध‍िक व्‍यूज अभिषेक बी प्राक के सॉन्‍ग 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा' में नजर आए। इस गाने को बीते 8 महीनों में यूट्यूब पर 392M से ज्यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। जबकि अब जुबिन नौटियाल के साथ उनका नया गाना 'तुझे भूलना तो चाहा...' भी सुपरहिट हो चुका है। तो ऐसे हैं IAS अभ‍िषेक सिंह, जिनकी जिंदगी हर किसी के लिए प्रेरणा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sF80J2
via IFTTT

रजनीकांत को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्‍कार, 51वें दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड से होंगे सम्‍मानित

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्‍कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्‍मानित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर (Prakash Javadekar) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड तीन मई को दिया जाएगा। प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट किया, 'मुझे इस बात की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। ऐक्‍टर, प्रड्यूसर और स्‍क्रीनराइटर के तौर पर उनका योगदान आइकॉनिक है।' प्रकाश जावड़ेकर ने जूरी मेंबर्स को दिया धन्‍यवाद इसके साथ ही जावड़ेकर ने जूरी मेंबर्स में शामिल आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन, बिस्‍वजीत चटर्जी जैसे प्रतिष्‍ठित लोगों का धन्‍यवाद दिया। इन 5 सदस्‍यों ने एकमत से रजनीकांत के नाम की सिफारिश की थी। दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड पाने वाले 12वें साउथ इंडियनबता दें, रजनीकांत 12वें दक्षिण भारतीय हैं जिन्‍हें यह अवॉर्ड मिला है। इससे पहले डॉ. राजकुमार, अक्‍कीनेनी नागेश्‍वर राव, के बालाचंदर जैसे लोगों को यह पुरस्‍कार दिया जा चुका है। इस खबर के सामने आने के बाद से रजनीकांत को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। दक्षिण भारत में 'भगवान' का दर्जा 12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म बेंगलुरू के मराठी परिवार में हुआ था। गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष के बाद टॉलिवुड में खास मुकाम हासिल किया। अपनी खास स्‍टाइल, अंदाज की वजह से वह बॉलिवुड में भी बड़ा नाम बन गए। दक्षिण भारत में उनके फैंस उन्‍हें 'भगवान' मानते हैं। 1975 में किया था फिल्‍मी डेब्यू प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो रजनीकांत ने 1975 में के बालाचंदर की फिल्‍म Apoorva Ragangal से अपना फिल्‍मी डेब्‍यू किया था। वह आखिरी बार एआर मुरुगादास की फिल्‍म 'दरबार' में दिखे थे। फिलहाल, वह अपकमिंग फिल्‍म Annaatthe की शूटिंग में बिजी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rFkZcq
via IFTTT

बीमार हैं किरण खेर:ब्लड कैंसर से जूझ रहीं 68 साल की एक्ट्रेस, चार महीने पहले हाथ टूटने के बाद बीमारी का पता चला



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3wgDNSy

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार:तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा फिल्म का सर्वोच्च सम्मान; तमिलनाडु में वोटिंग से 5 दिन पहले फैसला



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OhbORO

अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर को ब्लड कैंसर, मुंबई में चल रहा है इलाज

किरण खेर (Kirron Kher) के ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की खबर ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। बताया गया है कि अनुपम खेर (Anupam kher)की वाइफ, ऐक्ट्रेस किरण खेर () ब्लड कैंसर (multiple myeloma) से पीड़ित हैं। भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की इस बीमारी की खबर उनकी पार्टी के ही एक सदस्य ने दी है। खबर के मुताबिक, किरण का इलाज फिलहाल मुंबई में ही चल रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चंडीगढ़ से बीजेपी प्रेसिडेंट अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस रखकर यह जानकारी दी है कि 68 साल की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया था। सूद ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को उनकी बाईं हाथ टूट गई थी, जिसके बाद चंडीगढ़ में (PGIMER) मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल माइलोमा ( multiple myeloma- एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए 4 दिसम्बर को वह मुंबई गईं। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि 4 महीने के ट्रीटमेंट के बाद अब वह रिकवर हो रही हैं और कोकिलाबेन हॉस्पिटल से फिलहाल उन्हें छुट्टी मिल चुकी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dnhQIZ
via IFTTT

बप्पी लाहिरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में करवाना पड़ा भर्ती

बॉलिवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। Covid-19 से संक्रमण के बाद उन्हें फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बप्पी दा के कोरोना () पॉजिटिव होने की जानकारी उनकी बेटी रीमा (Rema Lahiri Bansal)लाहिरी ने दी है। रीमा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बप्पी दा के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'बप्पी दा ने बहुत सावधानी बरती, इसके बावजूद उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण मिले हैं। अपनी उम्र के चलते एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में वो डॉक्टर (Dr Udwadia) की निगरानी में हैं। वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। उन्हें हमेशा अपनी दुआओं में रखने के लिए धन्यवाद।' इसी के साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों को अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलिवुड हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। रणबीर कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्ति आर्यन, आमिर खान, सतीश कौशिक समेत कई सिलेब्रिटी इसकी चपेट में आ चुके हैं। बप्पी लाहिरी के सुपरहिट गानों की बात करें तो इनमें सुपर डांसर (डिस्को डांसर), बॉम्बे से आया मेरा दोस्त (आप की खातिर), ऐसे जीना भी क्या जीना है (कसम पैदा करने वाले की), प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए (मनोकामना), रात बाकी (नमक हलाल), यार बिना चैन कहां रे (साहब), ऊ ला ला ऊ ला ला (द डर्टी पिक्चर) जैसे कई औऱ तमाम गाने शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mcVy0K
via IFTTT

अपडेट:'लाल सिंह चड्ढा' का आखिरी शेड्यूल करगिल में होगा शूट, 60 और कलाकारों की हो रही कास्टिंग; पूरी फिल्म में 300 से ज्यादा कलाकार होंगे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3dkOnzy

बॉलीवुड ब्रीफ:आर माधवन की 'रॉकेट्री' का ट्रेलर आज शाम 5 बजे होगा रिलीज, बेटी वामिका के जन्म के चंद महीनों बाद काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2O9w9Z1

मार्च IMDB रेटिंग चार्ट:'बॉम्बे बेगम' से लेकर 'पगलैट' तक, ये हैं मार्च में रिलीज हुईं हाईएस्ट IMDB रेटिंग फिल्में और सीरीज



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3whejVq

बॉलीवुड में कोरोना:आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी को भी हुआ कोरोना, अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा किया; इसी हफ्ते रिलीज होगी फिल्म



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3ftlOlX

राजवीर के डेब्यू की खबर शेयर कर ट्रोल हुए धर्मेंद्र, किसान आंदोलन पर खामोशी का लगा आरोप

() के पोते और () के छोटे बेटे (Rajveer Deol) भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर को धर्मेंद्र, सनी देओल, करण देओल और बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर शेयर किया है। हालांकि इनका इस खबर को शेयर करना उल्टा ही पड़ गया क्योंकि काफी संख्या में के समर्थक लोग धर्मेंद्र और सनी देओल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने राजवीर की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, 'अवनीश बड़जात्या की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म के साथ सिनेमा की दुनिया में पेश कर रहा हूं मेरा पोता राजवीर देओल। मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि आप सभी अपना प्यार दोनों बच्चों पर उसी तरह बरसाएं जैसे मेरे ऊपर बरसाया। भगवान की कृपा हमेशा बनी रहे।' धर्मेंद्र के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद काफी लोगों ने प्यार भरे संदेश भेजे हैं और राजवीर के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि बहुत से लोगों ने धर्मेंद्र और सनी देओल की किसान आंदोलन पर खामोशी को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'पंजाब और पंजाबी लोग उसी तरह इसे इग्नोर करेंगे जैसे आप लोगों ने किसान आंदोलन को नजरअंदाज कर दिया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप किसान आंदोलन का सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे हैं।' नीचे देखें, कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स: कुछ ऐसे ही कॉमेंट्स करण देओल की पोस्ट पर भी आ रहे हैं जो सनी देओल के बड़े बेटे और राजवीर के बड़े भाई हैं। हालांकि सनी देओल के पोस्ट पर कॉमेंट्स नहीं आए हैं क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कॉमेंट्स का सेक्शन बंद कर रखा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Pq25Jf
via IFTTT

देओल्स की तीसरी पीढ़ी:दादा धर्मेन्द्र ने किया पोते के डेब्यू का अनाउंसमेंट, इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/31wCNfb

वीडियो: करीना का ऐटिट्यूड देख फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- बस करो भई क्यों इतनी इज्जत दे रहे हो?

करीना कपूर बेटे के जन्म के बाद करीब एक महीने बाद ही काम पर लौट आईं। उसके बाद से वह लगातार काम को लेकर बाहर आती-जाती नजर आया करती हैं। करीना कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना काम करने के बाद अपनी कार की तरफ जा रही हैं और वहां बाहर घंटों खड़े फोटोग्राफर्स उनसे पोज़ देने को कहते हैं, लेकिन ऐक्ट्रेस अनसुना करते हुए वहां से निकल जाती हैं। करीना के इस ऐटिट्यूट पर फोटोग्राफर्स ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन यूजर्स काफी भड़क उठे हैं। इस वीडियो में करीना कपूर अपनी कार की तरफ जाती नजर आ रही हैं। वहीं बाहर खड़े फोटोग्राफर्स उनसे कहते दिख रहे हैं- करीना मैम, एक मिनट रुकिए न। मैम, रुकिए न मैम..बहुत टाइम से खड़े हैं। लेकिन करीना वहां एक सेकंड के लिए भी नहीं रुकती हैं और टीम के लोगों को बाय बोलकर निकल जाती हैं, जिसपर फोटोग्राफर्स ने उन्हें थैंक यू कहा। इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'बस करो भई क्यूं इतनी इज्जत दे रहे हो, वो आपको नहीं दे रही इज्जत।' एक ने गुस्से में लिखा, 'वह एरोगेंट महिला हैं।' एक ने लिखा, 'सिलेब्रिटीज़ की लाइफ अजीब होती है। आपके बीमार पिता की मदद कोई और कर रहा है, जबकि बच्चों को उनके लिए पिलर बनना चाहिए।' बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के फौरन बाद करीना काम पर लग गई हैं। करीना ने हाल ही में बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की फैन्स को अपने बच्चे की झलक दिखाई है। करीना ने पिछले दिनों सिलेब्रिटी कुकिंग शो के लिए शूट किया है। करीना की आनेवाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी नजर आनेवाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dBhOgX
via IFTTT

धर्मेंद्र से अधूरा प्यार, डाकू के हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ, शादी के बाद ऐसे बदली मीना कुमारी की लाइफ

बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया छोड़कर चली गई। आइए, मीना कुमारी की पुण्यतिथि (Meena Kumari Death Anniversary) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

बॉलिवुड की सबसे यादगार ऐक्ट्रेसेस में से एक मीना कुमारी की 31 मार्च को पुण्यतिथि होती है। मीना कुमारी का निधन केवल 39 साल की उम्र में हो गया था मगर इतने ही समय में उन्होंने ऐसी यादगार परफॉर्मेंस दीं जिन्हें आज भी सराहा जाता है। आइए, जानते हैं मीना कुमारी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से।


धर्मेंद्र से अधूरा प्यार, डाकू के हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ, शादी के बाद ऐसे बदली मीना कुमारी की लाइफ

बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया छोड़कर चली गई। आइए, मीना कुमारी की पुण्यतिथि (Meena Kumari Death Anniversary) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।



कमाल अमरोही से हुआ पहला प्यार
कमाल अमरोही से हुआ पहला प्यार

मीना कुमारी और कमाल अमरोही की मुलाकात 1949 में हुई थी। तब कमाल अमरोही अपनी एक फिल्म में मीना कुमारी को लेना चाहते थे। इसके बाद इनकी मुलाकातें होती रहीं मगर तभी मीना कुमारी का ऐक्सिडेंट हो गया। इसके बाद कमाल अमरोही जब मीना कुमारी से मिलने हॉस्पिटल में गए, उसके बाद दोनों नजदीक आने लगे।



मीना कुमारी से कमाल अमरोही की दूसरी शादी
मीना कुमारी से कमाल अमरोही की दूसरी शादी

मीना कुमारी से मुलाकात के काफी पहले कमाल अमरोही की शादी हो चुकी थी और उनकी पहली पत्नी अमरोहा में रहती थीं। पहली पत्नी के बेटे ताजदार अमरोही तभी से मीना कुमारी को छोटी अम्मी बुलाते हैं। मीना कुमारी ताजदार अमरोही को बिल्कुल अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं।



जब कमाल ने मीना कुमारी पर लगानी शुरू की बंदिशें
जब कमाल ने मीना कुमारी पर लगानी शुरू की बंदिशें

कमाल अमरोही शादी के बाद मीना कुमारी पर बंदिशें लगानी शुरू कर दीं। मीना उस समय बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस थीं मगर कमाल ने उनके काम करने का समय फिक्स करने से लेकर तमाम बंदिशें लगा दीं। इसके बाद मीना और कमाल के बीच में दूरी आने लगी। इसके कुछ वक्त बाद मीना कुमारी ने कमाल अमरोही का घर छोड़ दिया।



जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर चाकू से दिया ऑटोग्राफ
जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर चाकू से दिया ऑटोग्राफ

मशहूर पत्रकार विनोद मेहता ने मीना कुमारी की बायॉग्रफी में बताया है कि एक बार आउटडोर शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही की कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तब मीना कुमारी भी उनके साथ दूसरी कार में थीं। यह घटना मध्य प्रदेश के डाकुओं वाले इलाके में हुई थी। रात के समय डाकुओं ने उन्हें घेर लिया मगर जब उन्हें पता चला कि कार में मीना कुमारी मौजूद हैं तो उन्होंने पूरी आवभगत के साथ खाने-पीने और सोने का इंतजाम किया। अगले दिन सुबह डाकुओं के सरदार ने मीना कुमारी से अपने हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ मांगा जो मीना कुमारी ने दिया भी। बाद में पता चला कि वह मशहूर डाकू अमृत लाल था।



धर्मेंद्र पर दिल हार गई थीं मीना कुमारी
धर्मेंद्र पर दिल हार गई थीं मीना कुमारी

कहा जाता है कि कमाल अमरोही से दूर होने के बाद मीना कुमारी धर्मेंद्र के नजदीक आ गई थीं। मीना कुमारी उस समय बहुत बड़ी ऐक्ट्रेस थीं जबकि धर्मेंद्र बॉलिवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। फिर भी कहा जाता है कि मीना कुमारी एक समय के बाद धर्मेंद्र के प्यार में पागल हो गई थीं जबकि धर्मेंद्र उनके प्यार के इस पागलपन को झेल नहीं सके और दूर चले गए।



कमाल अमरोही को फूटी आंख नहीं सुहाते थे धर्मेंद्र
कमाल अमरोही को फूटी आंख नहीं सुहाते थे धर्मेंद्र

यूं तो मीना कुमारी का अपने पति कमाल अमरोही से रिश्ता खराब हो चुका था लेकिन फिर भी उन्हें धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियां पसंद नहीं थीं। अगर कमाल अमरोही न होते तो शायद मीना कुमारी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'पाकीजा' में उनके हीरो राजकुमार नहीं बल्कि धर्मेंद्र होते।



धर्मेंद्र का दूर जाना झेल नहीं पाईं मीना कुमारी
धर्मेंद्र का दूर जाना झेल नहीं पाईं मीना कुमारी

कहा जाता है कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को पागलपन की हद तक प्यार करने लगी थीं। धर्मेंद्र उनकी इस पजेसिवनेस को झेल नहीं सके। कहते हैं एक बार धर्मेंद्र ने मीना कुमारी को थप्पड़ भी मार दिया था। हालांकि यह बात कितनी सच है यह तो नहीं पता। लेकिन यह जरूर कहा जाता है कि धर्मेंद्र के दूर जाने के बाद ही मीना कुमारी ने खुद को शराब में डुबो दिया था जिसके कारण आखिरकार उनकी जान चली गई।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PngDt5
via IFTTT

82 साल के बुजुर्ग और 'हेरा फेरी' की डीवीडी, किस्सा सुन रो पड़े थे परेश रावल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी और परेश रावल की जबरदस्त कॉमिडी फिल्म 'हेरा फेरी' () को रिलीज़ हुए 21 साल हो गए। फिल्म मेकर प्रियदर्शन की इस फिल्म को बेस्ट कॉमिडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म के सभी कलाकारों अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने इस खास मौके पर अपनी इस फिल्म को 21 साल बाद कुछ इस तरह से याद किया है। परेश रावल ने अपने इंटरव्यू में अपने किरदार को एक बार फिर से दिल से याद किया है। फैन्स इन सितारों से लगातार 'हेरा फेरी 3' की डिमांड कर रहे हैं। 'हलो...कबीरा स्पीकिंग' से लेकर बाबूराव का डायलॉग 'उठा ले रे बाबा' फिल्म 'हेरा फेरी' की इन लाइन को शायद आप कभी भुला नहीं सकते, जिसमें अक्षय कुमार यानी राजू और सुनील शेट्टी यानी श्याम ने भोलेभाले बाबूराव (परेश रावल) के नाक में दम कर रखा था। फिल्म को रिलीज़ हुए 21 साल बीत गए और इतनी जल्दी इतना लंबा वक्त गुजर जाने पर फिल्म के ऐक्टर्स भी काफी हैरान हैं। सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर फिल्म से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि वक्त इतनी तेजी से बीत जाता है और हमें पता भी नहीं लगता। ऐसा लगता है कि मैंने झपकी ली और 21 साल बीत गए। हमने क्या फिल्म बनाई थी। आज के दिन ओम पुरी जी को बहुत दिल से याद कर रहा हूं।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म से जुड़े प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल और तबू को टैग भी किया है। अक्षय कुमार ने भी सुनील शेट्टी के इस पोस्ट का जवाब देते हुए फिल्म 'हेरा फेरी' की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'सहमत हूं। यहां तक कि हमें भी नहीं पता था कि हम क्या फिल्म बना रहे हैं। हर सीन दूसरे से बेहतर थीं। खासकर मुझे यह बहुत पसंद है। धोती: प्रियदर्शन सर की प्रतिभा और दिवंगत नीरज वोरा के एपिक डायलॉग।' परेश रावल ने टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बाबूराव के किरदार को मशहूर कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के कॉमन मैन चैप्लिन के जैसा बताया। परेश रावल का कहना है कि उनके बाबूराव के किरदार में काफी भोलापन था और यही वजह थी कि उनके इस कैरक्टर को काफी सफलता मिली। इन दिनों उनकी इस फिल्म के कैरक्टर और डायलॉग्स पर काफी मीम्स भी बनते हैं, जिसके बारे में परेश रावल का कहना है कि वह इन्हें काफी इंजॉय करते हैं। इस फिल्म के लिए चुने जाने को लेकर परेश रावल ने कहा, 'मैंने प्रियदर्शन के साथ साल 1995 में कभी न कभी फिल्म की थी, जिसमें अनिल कपूर, पूजा भट्ट और जैकी श्रॉफ थे। उन्होंने तभी कहा था कि वह मेरे साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं और उनके दिमाग में मेरे लिए यह रोल तय था। उन्होंने कहा था कि वह ये रोल किसी और को ऑफर नहीं कर सकते क्योंकि इसमें उन्होंने केवल मुझे ही देखा है। फिल्म शूट से पहले ही उन्होंने मुझमें यह कॉन्फिडेंस दिखाया था। परेश रावल ने बताया कि सेट पर अक्षय, सुनील और वह तीनों सिक्यॉर ऐक्टर्स थे। उनमें से किसी को किसी का स्क्रीन टाइम चुराने को लेकर कोई डर नहीं था। उन्होंने कहा कि वह यकीनन इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह जरूर बनेगी। परेश रावल का कहना है कि इस तरह की फ्रैंचाइज़ी को जिंदा रखना काफी जरूरी है। परेश रावल ने कहा कि यह सबसे सही वक्त है कॉमिडी फिल्मों का और दूसरों को हंसाने का। परेश रावल ने अपनी इस फिल्म पर मिले एक यादगार रिऐक्शन को याद करते हुए बताया, '82 साल का एक बूढ़ा शख्स मुझे एक बार बात करना चाहता था। उन्होंने कहा कि मेरी इस फिल्म ने उन्हें काफी खुशी दी है। उस शख्स ने बताया कि वह हेरी-फेरी का डीवीडी हमेशा अपने साथ रखते हैं और जब भी दुखी होते हैं तो वह इसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि लाइफ में काफी तकलीफें झेली हैं, ईश्वर का मुझपर आशीर्वाद रहे और मेरी फिल्म से उन्हें काफी खुशी मिलती है। यह सुनकर मेरी आंखों में आंसू छलक पड़े थे। उन्होंने मुझे यह एहसास दिलाया कि मैंने कुछ अच्छा बनाया है।' फिल्म 'हेरा फेरी' निर्देशक प्रियदर्शन के साथ ही इंद्र कुमार, नीरज वोरा और अहमद खान ने भी निर्देशत की थी। इस फिल्म में बाबू राव (परेश रावल), राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) अहम किरदार में थे और तबू भी छोटी लेकिन जबरदस्त भूमिका में थीं। यह फिल्म इतनी सफल रही कि इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' बनकर रिलीज़ हुआ और इसमें भी बाबू राव, श्याम और राजू के किरदार को यूं ही रखा गया। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट की भी घोषणा मेकर्स कर सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cCi0wO
via IFTTT

एक साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं अलाना पांडे, मां को खबर लगी तो दिया ये रिएक्‍शन

अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल हैं। वह हेल्‍थ कोच डीएन पांडे (Deanne Panday) की बेटी हैं। अलाना अक्‍सर अपनी बिकिनी फोटोज और बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अलाना और इवॉर लिव-इन (Live-In Relation) में रहते हैं। अलाना ने अब एक यूट्यूब वीडियो में अपने रिलेशनश‍िप पर खुलकर बात की है। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब उन्‍होंने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया, तो परिवार और पैरेंट्स का कैसा रिएक्‍शन था।

अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने खुलासा किया है कि वह एक साल से भी अध‍िक समय से बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन (Live-In Relation) में हैं। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब मां डीएन पांडे (Deanne Panday) को इवॉर (Ivor McCray V) के बारे में पता चला तो उनका क्‍या रिएक्‍शन था।


एक साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही हैं अलाना पांडे, मां को खबर लगी तो दिया ये रिएक्‍शन

अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल हैं। वह हेल्‍थ कोच डीएन पांडे (Deanne Panday) की बेटी हैं। अलाना अक्‍सर अपनी बिकिनी फोटोज और बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अलाना और इवॉर लिव-इन (Live-In Relation) में रहते हैं। अलाना ने अब एक यूट्यूब वीडियो में अपने रिलेशनश‍िप पर खुलकर बात की है। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब उन्‍होंने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया, तो परिवार और पैरेंट्स का कैसा रिएक्‍शन था।



जब पैरेंट्स से कहा- लिव इन में रहना है
जब पैरेंट्स से कहा- लिव इन में रहना है

अलाना बताती हैं कि जब उन्‍होंने अपनी मां डीएन से लिव-इन के फैसले पर बात की तो वह बहुत खुश हुईं। अलाना कहती हैं, 'मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हुए। मुझे याद है जब मैंने मां को पहली बाद यह बताया कि मैं और इवॉर एकसाथ घर लेने की सोच रहे हैं तो उन्‍होंने बड़ी नरमी से बात की। यह इवॉर के साथ लिव-इन में रहने का फैसला तो था ही, साथ ही पहली बार मैं अपने लिए एक घर ले रही थी। मैं अपना रेंट खुद भर रही थी। यह मेरी जिंदगी का एक बड़ा कदम था।'



'ओपन माइंडेड है मेरे पैरेंट्स'
'ओपन माइंडेड है मेरे पैरेंट्स'

जब अलाना से पूछा गया कि उन्‍होंने अपने पैरेंट्स को इस बात के लिए कैसे राज़ी किया, तो उन्‍होंने कहा, 'मैंने पहले ही कहा कि मेरे माता-पिता बड़े खुले विचारों वाले हैं। बात सिर्फ इवॉर के साथ लिव-इन में रहने की नहीं है। हर मुद्दे पर मेरे पैरेंट्स बड़े ही ओपन माइंडेड हैं। इसलिए उन्‍होंने मनाने की जरूरत नहीं पड़ी।'



'मैंने पैरेंट्स को फोन लगाया और कह दी बात'
'मैंने पैरेंट्स को फोन लगाया और कह दी बात'

अलाना ने उस वाकये का भी जिक्र किया, जब उन्‍होंने पहली बार अपने परिवार को बॉयफ्रेंड के बारे में बताया था। अलाना कहती हैं, 'मैंने बस उन्‍हें फोन लगाया और कहा कि यह वो लड़का है और मैं उससे प्‍यार करती हूं। हम साथ रहने की तैयारी कर रहे हैं।'



जून नहीं, जनवरी से ही रह रहे हैं साथ
जून नहीं, जनवरी से ही रह रहे हैं साथ

अलाना और इवॉर बीते साल जून महीने से लॉस एंजेलिस में साथ रह रहे हैं। अलाना कहती हैं, 'अब हमें एक घर में साथ रहते हुए आध‍िकारिक तौर पर 8 महीने हो गए हैं। जबकि हम अनाध‍िकारिक रूप से जनवरी से ही साथ रहे हैं। यानी करीब 1 साल से अध‍िक का समय लिव-इन में हम साथ जी चुके हैं।'



इवॉर की फैमिली से भी मिल चुकी हैं अलाना
इवॉर की फैमिली से भी मिल चुकी हैं अलाना

अलाना ने बताया कि वह इवॉर की फैमिली से भी मिल चुकी हैं। वह कहती हैं, 'इवॉर की फैमिली बहुत बड़ी है। हमें उनके मिलने के लिए बहुत ट्रैवल करना पड़ा, क्‍योंकि उसका आधा परिवार वॉश‍िंगटन में रहता है। आधा एरिजोना में। मैं इवॉर के पैरेंट्स से कई बार मिल चुकी हूं। उसकी बहन से भी और पूरे परिवार से भी।'



होली पर सामने आई मां के साथ यह फोटो
होली पर सामने आई मां के साथ यह फोटो

अलाना ने आगे कहा कि वह इवॉर की फैमिली के साथ ट्रिप पर भी जा चुकी हैं। इस ट्रिप पर उन्‍होंने इवॉर के पैरेंट्स से बहुत अच्‍छा टाइम स्‍पेंड किया। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि अलाना और इवॉर फिलहाल मुंबई में हैं। अलाना की मां डीएन ने होली सेलिब्रेशन की एक फोटो पोस्‍ट की थी, जिसमें सभी लोग साथ नजर आ रहे हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3u8Q2id
via IFTTT

जब एक्टर्स ने छोड़ दी पढ़ाई:कभी कॉलेज नहीं गए राणा दग्गूबाती, आमिर, करिश्मा और श्रीदेवी समेत ये भी हैं बॉलीवुड के सबसे कम पढ़े-लिखे सेलेब्स



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3cCljV5

कोरोना का कहर:फिर टल सकती है अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, मेकर्स अन्य विकल्पों पर कर रहे विचार



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2O7p6jA

अनुष्का शर्मा शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटीं , शुरू कर दी शूटिंग

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Anushka Sharma) और क्रिकेटर () इसी साल 11 जनवरी को अपनी बेटी के पैरंट्स बने थे। इस बाद से अनुष्का पूरा वक्त अपनी बेटी () को दे रही हैं। मगर अब लगता है कि घर और बच्ची संभालने के साथ ही वह अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए भी तैयार हो गई हैं। अनुष्का शर्मा ने काम पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने अपने शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटने का फैसला कर लिया है। पहले कहा जा रहा था कि वह मई से काम पर लौटेंगी मगर हाल में अनुष्का को एक विज्ञापन की शूटिंग करते देखा गया है। अब जब अनुष्का ने विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर दी है तो माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर सकती हैं। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि अनुष्का अपनी मां की जिम्मेदारियां पूरी करने के साथ ही अपने काम और पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस कर सकती हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान हमेशा पंक्चुअल ऐक्टर के तौर पर हुई है और वह हमेशा वक्त से पहले ही शूटिंग पर पहुंच जाया करती हैं। अभी वह अपनी मां की जिम्मेदारियों के साथ अगले 2 दिनों तक विज्ञापन की शूटिंग भी करेंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद से अनुष्का ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि अनुष्का ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायॉपिक साइन कर ली है। अब अनुष्का की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3m5WC6p
via IFTTT

खुलासा:नीतू कपूर ने बाताया- 'झूठा कहीं का' की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर से हो गया था बेक्रअप; कई दिनों तक नहीं की थी एक-दूसरे से बात



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/39tQtMk

Tuesday, March 30, 2021

अब सैफ के बेटे इब्राहिम को भी लॉन्‍च करेंगे करण जौहर, रणवीर-आलिया की फिल्‍म में मिला काम

बॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर-डायरेक्टर () ने कुछ दिनों पहले यह घोषणा की थी वह अपने प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले शनाया कपूर को लॉन्च करेंगे। अब खबर है कि एक बार फिर करण जौहर ने एक स्टारकिड को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आने वाले कुछ दिनों में करण जौहर अपने डायरेक्शन में एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें लीड रोल में () और () होंगे। इसी फिल्म में पहली बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम () को मौका दिया जाएगा। नहीं हो रहा ऐक्टिंग डेब्यू, करण जौहर के असिस्टेंट बनेंगे इब्राहिम 'पिंक विला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम फिल्ममेकिंग के प्रोसेस को समझना चाहते हैं और इसलिए इस फिल्म से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़ना चाहते हैं। अभी इब्राहिम उम्र में काफी छोटे हैं और अपनी पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए उनके ऐक्टिंग डेब्यू का अभी कोई प्लान नहीं है। वैसे यह भी बताया जा रहा है कि इब्राहिम ने भी अभी तक तय नहीं किया है कि वह ऐक्टर बनना चाहते हैं या डायरेक्टर या फिर कोई और ही काम करना चाहते हैं। जहां तक करण जौहर की इस फिल्म की बात है तो यह फिल्म इस साल जून या जुलाई तक शुरू हो जाएगी। अभी रणवीर सिंह फिल्म 'सर्कस' जबकि आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग से पहले रणवीर और आलिया अपने किरदारों को समझने के लिए कुछ ऐक्टिंग वर्कशॉप्स भी करेंगे। इससे पहले रणवीर-आलिया की जोड़ी फिल्म 'गली बॉय' में नजर आई थी जिसे काफी पसंद किया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PHkYYb
via IFTTT

सुष्मिता सेन ने रोहमन को कहा 'उफ्फ जान', ब्रेकअप की बातें करने वालों की हुई बोलती बंद

अपने रिलेशनशिप को लेकर बिंदास रहने वाली सुष्मिता सेन के लेटेस्ट पोस्ट ने फैन्स के बीच एक बार फिर से हलचल सी मचा दी है। दरअसल सुष्मिता ने रिश्तों में खिंचाई पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे देख एक बार फिर से फैन्स उनके ब्रेकअप को लेकर बातचीत करने लगे। हालांकि, लोगों को राहत तब मिली जब उन्होंने बॉयफ्रेंड के पोस्ट पर प्यार भरा कॉमेंट किया है। सुष्मिता सेन ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं, जब तक हम खुद उन्हें नहीं तोड़ते! हम सबमें वह शक्ति है कि हम खुद को ठीक कर सकते हैं। मैं अनुभव से बोल रही हूं। जब हम पैटर्न, दोहराव, अनजानापन, आदतों के बारे में जागरूक हो जाते हैं, हमें वह पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए, इससे पहले कि वह हमें तोड़ दें।' सुष्मिता के इसी पोस्ट पर लोग रोहमन शॉल से उनके ब्रेकअप का अनुमान लगाने लगे। सुष्मिता सेन ने जो पोस्ट शेयर किया है उसपर लिखा है, 'जब कुछ ऐसा होता है, जिससे हम जिंदगी में उबर नहीं पाते, हम अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खिंचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं या फिर ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम एक दुहराव वाले रास्ते या फिर अलग रास्ते को अपना लेते हैं। हमारा काम है जागना, खुद को जागरुक करना और उबरने की ओर काम करना। यह हमें खुद और दूसरों से मिलाने के रास्ते पर ले जाता है। यह रास्ता हमें ऐक्टिव कर देता है लेकिन यह हमें विश्वसनीय हीलिंग की ओर ले जाता है।' सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर दिल को छू जाने वाली कुछ लाइनें लिखीं। उन्होंने एक पेड़ के तने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उस वक्त, उस जगह, जहां मुझे लगा मैं अकेला हूं वहां मुझे इस पेड़ का साथ मिला। इसे अब मैंने कैद कर लिया है और अकेलेपन से रिश्ता गैर कर लिया है।' इसपर सुष्मिता सेन ने कॉमेंट करते हुए लिखा- उफ्फ जान, बात तो है। रोहमन ने सुष्मिता के इस कॉमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- संगति का असर है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रोहमन शॉल नैनीताल में पले-बढ़े हैं और सुष्मिता से करीब 15 साल छोटे हैं। अपने ऐज गैप को लेकर भी सुष्मिता और रोहमन की जोड़ी खूब चर्चा में रहती है। हालांकि, दोनों अपने रिलेशनशिप को काफी इंजॉय करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी झलकियां भी पोस्ट किया करते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rHqgzT
via IFTTT

तारीफ करने पर ट्रोल हुईं कंगना रनोट:एक्ट्रेस ने सान्या मल्होत्रा पर बरसाया प्यार, 'पगलैट' को लेकर की जमकर तारीफ; ट्रोलर्स बोले-शुक्र है आपने किसी की तारीफ तो की



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3m7GCkm

जब ऋषि कपूर और नीतू का हो गया था 'ब्रेकअप', कई दिनों तक नहीं की थी एक-दूसरे से बात

बॉलिवुड में () और ()की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। आज भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छी जोड़ियों की बात की जाए तो उसमें ऋषि और नीतू की जोड़ी को जरूर शामिल किया जाएगा। अफसोस की बात है कि पिछले साल ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया। हालांकि नीतू कपूर अभी भी उन्हें बिल्कुल भी नहीं भूली हैं और अक्सर अपनी लव स्टोरी के दिलचस्प किस्से शेयर किया करती हैं। ऋषि कपूर ने बताया था पूरा किस्सा भले ही ऋषि और नीतू लगभग 40 साल साथ रहे मगर कई बार ऐसा भी हुआ कि दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ। ऐसा ही एक किस्सा ऋषि कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में शेयर किया था जब शादी से पहले उन्होंने और नीतू ने आपस में कई दिनों तक बात नहीं की थी। ऋषि कपूर ने बताया कि वह और नीतू साल 1979 में आई फिल्म 'झूठा कहीं का' की शूटिंग कर रहे थे तब दोनों की आपस में बोलचाल बिल्कुल बंद थी। नीतू कपूर ने भी याद किये वो दिन ऋषि ने बताया कि गाने की शूटिंग 4 दिनों तक चली थी और इस दौरान दोनों ने आपस में बिल्कुल बात नहीं की थी। हाल में इस बात को याद करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि इस गाने में बिल्कुल भी ऐसा नजर नहीं आता कि उनकी आपस में लड़ाई हो गई थी मगर उन्हें आपस में बात नहीं करना बहुत अखर भी रहा था। नीतू ने बताया कि उस दौरान वह मेकअप रूम में अकेले रोती रहती थीं। एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं नीतू बता दें कि साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू ने शादी कर ली थी। इसके बाद नीतू कपूर बड़े पर्दे पर केवल ऋषि कपूर के साथ ही नजर आई थीं। अब शादी के बाद पहली बार वह ऋषि कपूर के बिना फिल्म 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में नीतू और अनिल के अलावा वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3weCnYP
via IFTTT

मलाइका और अर्जुन अपने गैंग के साथ लॉन्ग वीकेंड पर अलीबाग में, दिखाया रिज़ॉर्ट के अंदर का नजारा

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने फ्रेंड्स के साथ होली वीकेंड पर अलीबाग पहुंचे, जहां की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर भी उन्होंने दिखाई हैं। मुंबई में कोरोना को लेकर पब्लिक और प्राइवेट होली सेलिब्रेशन और पार्टियों पर लगे प्रतिबंध की वजह से इन सितारों ने अलीबाग की तरफ रुख किया और साथ में होली वाले वीकेंड को इंजॉय किया है। इस शॉर्ट ट्रिप पर मलाइका और अर्जुन कपूर के साथ रिया कपूर भी अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ पहुंची थीं। इनके अलावा मसाबा गुप्ता भी अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ वहां थीं। दोनों के इंस्टाग्राम स्टोरी की ये तस्वीरें इस बात की सबूत हैं कि मलाइका और अर्जुन ने अलीबाग में क्वॉलिटी टाइम बिताया है और इसी के साथ अपने वर्कआउट का दोनों ने वहां भी खूब ध्यान रखा है। मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर वहीं की झलकियां दिखाईं, वहीं अर्जुन पूल के किनारे रस्सी कूदते (स्किपिंग रोप से एक्सरसाइज़) करते दिखे। दोनों ने वहां लाजवाब सी फूड क्रैब और प्रॉन का भी खूब स्वाद चखा। यह शानदार फूड रिया के किचन से तैयार हुआ था और इसके लिए अर्जुन ने उनका शुक्रिया अदा किया। रिया कपूर खाना बनाने की बेहद शौकीन हैं और इसकी झलकियां वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया करती हैं। रिया कपूर और अर्जुन कपूर ने भी रिजॉर्ट के अंदर की कई झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' हाल ही में रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा उनके हाथ में दो और फिल्में हैं जिनमें 'भूत पुलिस' और 'एक विलन रिटर्न्स' शामिल हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3wctwa4
via IFTTT

Drugs Case: 8 घंटे पूछताछ के बाद एजाज खान अरेस्‍ट, कोर्ट में पेशी से पहले कहा- बीवी लेती हैं दवाइयां

बिग बॉस से फेमस हुए ऐक्टर () की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार 30 मार्च 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने में पूछताछ के लिए एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। इसके बाद अधिकारियों ने 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एजाज ने ड्रग्स केस में (Drugs Case) ने अभी भी खुद को निर्दोष बताया है। एनसीबी ने एजाज को बुधवार 31 मार्च की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने से पहले एजाज को मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी कोर्ट में एजाज की रिमांड मांग सकती है। एनसीबी अधिकारियों का दावा है कि एजाज का कनेक्शन मुंबई के ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा से है जिसे पिछले हफ्ते ही 2 करोड़ की ड्रग्स के साथ एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। दूसरी तरफ एजाज खान ने खुद को निर्दोष बताते हुए एनसीबी के सभी दावों को गलत बताया है। एजाज ने कहा, 'मेरे घर पर केवल 4 नींद की गोलियां पाई गई हैं। मेरी बीवी का गर्भपात हुआ था जिसके बाद उन्हें डिप्रेशन के चलते ये गोलिया दी जा रही हैं।' इससे पहले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, 'शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं। अभी उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।' बता दें कि मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे थे और तभी एयरपोर्ट पर एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। शादाब बटाटा मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rE4fC2
via IFTTT

Drugs Case: NCB डायरेक्टर बोले- एजाज खान पर गंभीर आरोप, शादाब बटाटा से है कनेक्‍शन

एक दिन पहले ही मुंबई में ऐक्टर () को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने ड्रग्स (Drugs Case) से संबंधित एक मामले में हिरासत में लिया था। इसके बाद घंटों तक एजाज से इस मामले में पूछताछ की गई हैं। अब का कहना है कि एजाज खान के ड्रग पेडलर शादाब बटाटा से काफी गहरे संबंध हैं और उन पर काफी गंभीर आरोप लगने जा रहे हैं। संपर्क किए जाने पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, 'शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं। अभी उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।' बता दें कि मंगलवार को एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे थे और तभी एयरपोर्ट पर एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। शादाब बटाटा मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है। शादाब बटाटा को एनसीबी ने पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि एजाज भी उसी गैंग के सदस्य हैं। एनसीबी ने मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड जैसे इलाकों में छापेमारी की थी जहां से 2 करोड़ के एमडीएमए ड्रग्स बरामद किए गए थे। वैसे यह पहला मामला नहीं है जबकि एजाज का नाम में आया हो। इससे पहले 2018 में भी प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के लिए नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को हिरासत में लिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sEjmwS
via IFTTT

सारा की सिंडरेला वाली तस्वीर देख क्लासमेट ने पूछा- कद्दू कब बन रही हो? ऐक्ट्रेस ने भी दिया खूब जवाब

सारा अली खान ने अपने नए फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सिंडरेला की तरह दिख रही हैं। सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान पहनी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा को काफी तारीफें मिल रही हैं। सारा की इन तस्वीरों पर उन्हें उनके एक क्लासमेट ने मजेदार कॉमेंट किया है, जिसपर ऐक्ट्रेस ने जवाब भी दिया है। सारा ने अपनी प्रिंसेस वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सिंडरेला स्टोरी'। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हेयर और मेकअप टीम को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने उन्हें सिंडरेला वाला लुक देने के लिए काफी मेहनत की है। सारा की इस तस्वीर पर उनके क्लासमेट Orhan Awatramani (कोलंबिया यूनिवर्सिटी में साथ ग्रैजुएशन करने वाले) ने कॉमेंट करते हुए लिखा- आप फिर से कब कद्दू बन रही हैं? जिसपर सारा ने जवाब भी दिया। जिसपर सारा ने सिंडरेला वाली कहानी जोड़ते हुए जवाब दिया- आधी रात के बाद। एक फैन ने कॉमेंट कर सारा अली खान से पूछा है कि आप सभी तस्वीरों में शॉक्ड क्यों दिख रही हैं? बता दें कि सारा अपने कॉलेज के दिनों में काफी गोल मटोल हुआ करती थीं और उनका वजन करीब 95 किलो हुआ करता था। सारा अक्सर अपने बढ़े वजन वाली पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किया करती हैं और उन दिनों का किस्सा भी खुलकर शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले सारा अली खान ने अपने ब्राइडल लुक वाली तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- शादी का कोई प्रपोजल सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए? सारा अली खान की इस तस्वीर पर भी लोगों ने जमकर उनकी तारीफें कीं। किसी ने लिखा- सदा सुहागन रहो तो किसी ने शाइनिंग, गॉरजस लिखकर उनकी खूबसूरती की तारीफ की।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31yrtyZ
via IFTTT

अर्जुन रामपाल ने शेयर किया बेटे आरिक का क्यूट वीडियो, आपको भी आ जाएगा प्यार

बॉलिवुड ऐक्टर () और उनकी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का बेटा (Arik) हमेशा अपनी क्यूटनेस के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है। होली के बाद अर्जुन रामपाल ने एक बार फिर आरिक का एक बेहद प्यारा वीडियो (Arik Video) सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लोग आरिक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो में आरिक नींद में दिखाई दे रहा है। इसके बाद अर्जुन रामपाल आरिक के चेहरे पर किस करने लगते हैं जिसके बाद आरिक भी मुस्कुराने लगता है। अर्जुन ने यह वीडियो 29 तारीख की रात को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अर्जुन के इस पोस्ट को बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी काफी पसंद किया है और लगातार इस पर कॉमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'गुडनाइट ऐंड गोल्डन ड्रीम आरिक रामपाल।' इससे पहले होली के दिन भी अर्जुन ने गैब्रिएला और आरिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैन्स को होली की मुबारकबाद दी थी। फोटो में अर्जुन, गैब्रिएला और आरिक के माथे पर गुलाल नजर आ रहा है। अर्जुन ने लिखा, 'आप सब को होली की शुभकामनाएं। हैपी होली, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।' वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2021 में अर्जुन रामपाल काफी बिजी रहने वाले हैं। इस साल वह अब्बास-मस्तान की थ्रिलर फिल्म 'द पेंटहाउस' और रमेश थेटे की पीरियड ड्रामा फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव', अपर्णा सेन की 'द रेपिस्ट' में काम करेंगे। अभी अर्जुन रामपाल कंगना रनौत के लीड रोल वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें वह विलन के किरदार में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cBO4kq
via IFTTT

कोरोना का डर:कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीच में ही छोड़ी 'मिशन मजनू' की शूटिंग, लखनऊ में 8 से 10 दिन का शूट बाकी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3udH2sl

बॉलीवुड ब्रीफ:चांद को देख सुशांत की बहन को आई उनकी याद, अजय के जन्मदिन पर आएगा 'RRR' से उनका फर्स्ट लुक, कोरोना के चलते पोस्टपोन हुई 'चेहरे'



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fup3cL

रीमेक का ट्रेंड जारी:हेलन के रीमेक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं जान्हवी कपूर, इन मलयालम फिल्मों की भी बनने वाली हैं हिंदी रीमेक फिल्में



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2PksCaY

'गरीब थी, सिर्फ पैसा मायने रखता था, मगर गलती हो गई' रिमी सेन का बॉलिवुड को लेकर छलका दर्द

कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिमी सेन पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। रिमी सेन ने काफी कम समय में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी। एक बड़ा वर्ग निश्चित तौर पर फिल्मों में रिमी को मिस करता होगा। रिमी सेन का यह भी कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर गलती कर दी थी। (All Pics: subhamitra03 Instagram)

ऐक्ट्रेस रिमी सेन ने अपने छोटे से करियर में बहुत सारी बड़ी बॉलिवुड फिल्मों और कलाकारों के साथ काम किया है। अब रिमी बड़े पर्दे से बिल्कुल गायब हैं। हालांकि रिमी ने कम समय में काफी शोहरत कमाई है मगर अब उन्हें लगता है कि उनसे बड़ी गलती हो गई।


'गरीब थी, सिर्फ पैसा मायने रखता था, मगर गलती हो गई' रिमी सेन का बॉलिवुड को लेकर छलका दर्द

कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिमी सेन पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। रिमी सेन ने काफी कम समय में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी। एक बड़ा वर्ग निश्चित तौर पर फिल्मों में रिमी को मिस करता होगा। रिमी सेन का यह भी कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर गलती कर दी थी। (All Pics: subhamitra03 Instagram)



बोलीं- गरीबी के कारण फिल्मों में आई
बोलीं- गरीबी के कारण फिल्मों में आई

रिमी सेन का कहना है कि वह काफी उम्र से ही फाइनैंशल प्रॉब्लम झेल रही थीं और यही कारण है कि उन्होंने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। रिमी ने कहा कि एक समय पर उन्हें केवल पैसा कमाने का जुनून सवार था।



स्टारडम नहीं रखता था मायने
स्टारडम नहीं रखता था मायने

रिमी ने कहा है कि वह पैसा कमाने के लिए इतनी पागल थीं कि उन्हें उस समय मशहूर होने या स्टारडम या लोगों के अटेंशन की कोई परवाह नहीं थी। रिमी खुद को 'पैसा बनाने वाली मशीन' कहती हैं।



गलत समय पर लिया फिल्मों से ब्रेक
गलत समय पर लिया फिल्मों से ब्रेक

जिस समय रिमी सेन अपने फिल्मी करियर की ऊंचाई पर थीं तभी उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया। रिमी ने कहा कि उन्हें थोड़े और दिनों तक फिल्मों में रुकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया उसके बाद ही बॉलिवुड में नीरज पांडे, शूजित सरकार, दिबाकर बनर्जी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर फिल्में बनाने लगे।



सबसे पहले आमिर खान के साथ आई थीं नजर
सबसे पहले आमिर खान के साथ आई थीं नजर

बहुत कम लोगों को पता है कि रिमी सेन सबसे पहले आमिर खान के साथ 'कोका कोला' के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। बॉलिवुड में उन्होंने 2003 में फिल्म 'हंगामा' से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और परेश रावल जैसे कलाकार थे।



इन सुपरहिट फिल्मों में रिमी ने किया है काम
इन सुपरहिट फिल्मों में रिमी ने किया है काम

रिमी सेन ने अपने छोटे से करियर में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, अजय देवगन, शाहिद कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। हंगामा के बाद रिमी सेन ने बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, जॉनी गद्दार जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31u3iSr
via IFTTT

शाहरुख खान ने तोड़ा था सुहाना से किया वादा, 9 साल पहले गुस्‍से में बेटी ने पिता को सुनाई थी खरी-खरी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटी पैरेंट्स में होती है, जो अपने बच्‍चों को लेकर बहुत प्रोटेक्‍ट‍िव हैं। यही नहीं, किंग खान अपने बच्‍चों से किया हर वादा भी निभाते हैं। लेकिन बेटी सुहाना (Suhana Khan) से शाहरुख खान ने एक ऐसा वादा भी किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा ख‍िलाफी के कारण बेटी का गुस्‍सा भी झेलना पड़ा था।

9 साल बीत गए हैं। लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बेटी सुहाना (Suhana Khan) से किया एक वादा आज तक नहीं निभाया है। एक ऐसा वादा, जिसके लिए शाहरुख खान को डांट भी पड़ चुकी है।


शाहरुख खान ने तोड़ा था सुहाना से किया वादा, 9 साल पहले गुस्‍से में बेटी ने पिता को सुनाई थी खरी-खरी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटी पैरेंट्स में होती है, जो अपने बच्‍चों को लेकर बहुत प्रोटेक्‍ट‍िव हैं। यही नहीं, किंग खान अपने बच्‍चों से किया हर वादा भी निभाते हैं। लेकिन बेटी सुहाना (Suhana Khan) से शाहरुख खान ने एक ऐसा वादा भी किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा ख‍िलाफी के कारण बेटी का गुस्‍सा भी झेलना पड़ा था।



खुद कहा था- मुझे सुहाना ने खूब डांटा है
खुद कहा था- मुझे सुहाना ने खूब डांटा है

शाहरुख खान ने 2011 में इस वाकये का जिक्र किया था। अपनी फिल्‍म 'रा.वन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उन्‍हें सुहाना से वादा नहीं निभाने के कारण खूब डांट भी पड़ी थी। शाहरुख ने बताया कि उन्‍होंने सुहाना से वादा किया था कि वह धूम्रपान करना यानी सिगरेट पीना (quit smoking) छोड़ देंगे। लेकिन आदत से मजबूर वह ऐसा कर न सके।



'मैं शर्मिंदा हूं, हम सीख देते हैं, फॉलो नहीं करते'
'मैं शर्मिंदा हूं, हम सीख देते हैं, फॉलो नहीं करते'

शाहरुख ने फिल्‍म प्रमोशन के दौरान कहा, 'मैं यह बात हर प्‍लेटफॉर्म कहना चाहता हूं। यह शर्मनाक है कि हम फिल्‍मों में धूम्रपान नहीं करने की सलाह और सीख देते हैं। जबकि असल जिंदगी में इसका पालन नहीं करते। लेकिन मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं। पर मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।'



सुहाना ने पूछा था- पापा आने कहा था छोड़ देंगे?
सुहाना ने पूछा था- पापा आने कहा था छोड़ देंगे?

शाहरुख आगे कहते हैं, 'स्‍मोकिंग छोड़ने के लिए आपको समय चाहिए होता है। आज मेरी बेटी ने मुझे कहा कि पापा आपने कहा था कि आप स्‍मोकिंग छोड़ देंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैंने सिगरेट की संख्‍या कम कर दी है। अब मैं दिन में छह-सात सिगरेट ही पीता हूं। मैं कोश‍िश कर रहा हूं कि इस संख्‍या को और कम कर सकूं।'



2017 में फिर कहा- छोड़ने की कोश‍िश कर रहा हूं
2017 में फिर कहा- छोड़ने की कोश‍िश कर रहा हूं

शाहरुख ने आगे कहा कि वह यही चाहेंगे कि सोशल नेटवर्किंग की तरह, वह सिर्फ सोशल स्‍मोकर बनें। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है कि शाहरुख की यह योजना काम आई। ऐसा इसलिए कि 2017 में भी इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में उन्‍होंने कहा था कि वह अब भी स्‍मोकिंग छोड़ने की कोश‍िश कर रहे हैं।



सिगरेट-शराब से दूर जाने की कोश‍िश
सिगरेट-शराब से दूर जाने की कोश‍िश

शाहरुख ने तब कहा था, 'इसे एक नजरिए से देखा जाए तो यह खुद को स्‍वस्‍थ रखने का एक तरीका है। 50 साल की उम्र में आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं। यह एक अच्छी बात है। यह मुझे जीवन के प्रति उत्‍साहित रखता है। यह मुझे एक अलग तरीके से मासूमियत और प्यार को देखने का नजरिया देता है। लेकिन यह सब कहने के बाद, क्या मैं वही काम करूंगा जो मैंने अपने बड़े बच्चों के साथ किया था? यह एक चिंता का विषय है। आप धूम्रपान कम करते हैं। शराब कम पीते हैं। अधिक एक्‍सरसाइज करते हैं। मैं इन सभी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ रहने, खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।'



...लेकिन 2020 में भी नहीं छूटी आदत
...लेकिन 2020 में भी नहीं छूटी आदत

वैसे, 2017 के बाद 2020 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। ऐसा इसलिए कि ट्विटर पर ही एक फैन ने उनसे पूछा, 'क्‍या आप स्‍मोकिंग छोड़ने के लिए कोई सलाह दे सकते हैं?' शाहरुख ने फैन को जवाब दिया, 'मेरे दोस्‍त, आप इस सवाल का जवाब जानने के लिए गलत जगह पर आए हैं। आपको भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।'



तीना बच्‍चों के पिता हैं शाहरुख
तीना बच्‍चों के पिता हैं शाहरुख

शाहरुख ने 2011 के अपने प्रमोशनल इवेंट में कहा था कि उन्‍हें दुख है कि वह सुहाना से किया यह वादा नहीं निभा पाए। आज 2021 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की तीन औलादें हैं- सुहाना, आर्यन और अबराम। सुहाना जहां बॉलिवुड में डेब्‍यू से पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वहीं आर्यन भी आईपीएल में टीमों की नीलामी के दौरान सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं।



'पठान' में दीपिका संग नजर आएंगे किंग खान
'पठान' में दीपिका संग नजर आएंगे किंग खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आगे 'पठान' फिल्‍म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म को 'वॉर' फिल्‍म फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्‍ट कर रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। जबकि फिल्‍म में सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर सीरीज' के किरदार जोया और टाइगर के रूप में कैमियो करेंगे।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cyrtVT
via IFTTT