from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QYvsTx
via IFTTT
बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया छोड़कर चली गई। आइए, मीना कुमारी की पुण्यतिथि (Meena Kumari Death Anniversary) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
मीना कुमारी और कमाल अमरोही की मुलाकात 1949 में हुई थी। तब कमाल अमरोही अपनी एक फिल्म में मीना कुमारी को लेना चाहते थे। इसके बाद इनकी मुलाकातें होती रहीं मगर तभी मीना कुमारी का ऐक्सिडेंट हो गया। इसके बाद कमाल अमरोही जब मीना कुमारी से मिलने हॉस्पिटल में गए, उसके बाद दोनों नजदीक आने लगे।
मीना कुमारी से मुलाकात के काफी पहले कमाल अमरोही की शादी हो चुकी थी और उनकी पहली पत्नी अमरोहा में रहती थीं। पहली पत्नी के बेटे ताजदार अमरोही तभी से मीना कुमारी को छोटी अम्मी बुलाते हैं। मीना कुमारी ताजदार अमरोही को बिल्कुल अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं।
कमाल अमरोही शादी के बाद मीना कुमारी पर बंदिशें लगानी शुरू कर दीं। मीना उस समय बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस थीं मगर कमाल ने उनके काम करने का समय फिक्स करने से लेकर तमाम बंदिशें लगा दीं। इसके बाद मीना और कमाल के बीच में दूरी आने लगी। इसके कुछ वक्त बाद मीना कुमारी ने कमाल अमरोही का घर छोड़ दिया।
मशहूर पत्रकार विनोद मेहता ने मीना कुमारी की बायॉग्रफी में बताया है कि एक बार आउटडोर शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही की कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तब मीना कुमारी भी उनके साथ दूसरी कार में थीं। यह घटना मध्य प्रदेश के डाकुओं वाले इलाके में हुई थी। रात के समय डाकुओं ने उन्हें घेर लिया मगर जब उन्हें पता चला कि कार में मीना कुमारी मौजूद हैं तो उन्होंने पूरी आवभगत के साथ खाने-पीने और सोने का इंतजाम किया। अगले दिन सुबह डाकुओं के सरदार ने मीना कुमारी से अपने हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ मांगा जो मीना कुमारी ने दिया भी। बाद में पता चला कि वह मशहूर डाकू अमृत लाल था।
कहा जाता है कि कमाल अमरोही से दूर होने के बाद मीना कुमारी धर्मेंद्र के नजदीक आ गई थीं। मीना कुमारी उस समय बहुत बड़ी ऐक्ट्रेस थीं जबकि धर्मेंद्र बॉलिवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। फिर भी कहा जाता है कि मीना कुमारी एक समय के बाद धर्मेंद्र के प्यार में पागल हो गई थीं जबकि धर्मेंद्र उनके प्यार के इस पागलपन को झेल नहीं सके और दूर चले गए।
यूं तो मीना कुमारी का अपने पति कमाल अमरोही से रिश्ता खराब हो चुका था लेकिन फिर भी उन्हें धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियां पसंद नहीं थीं। अगर कमाल अमरोही न होते तो शायद मीना कुमारी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'पाकीजा' में उनके हीरो राजकुमार नहीं बल्कि धर्मेंद्र होते।
कहा जाता है कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को पागलपन की हद तक प्यार करने लगी थीं। धर्मेंद्र उनकी इस पजेसिवनेस को झेल नहीं सके। कहते हैं एक बार धर्मेंद्र ने मीना कुमारी को थप्पड़ भी मार दिया था। हालांकि यह बात कितनी सच है यह तो नहीं पता। लेकिन यह जरूर कहा जाता है कि धर्मेंद्र के दूर जाने के बाद ही मीना कुमारी ने खुद को शराब में डुबो दिया था जिसके कारण आखिरकार उनकी जान चली गई।
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) मॉडल हैं। वह हेल्थ कोच डीएन पांडे (Deanne Panday) की बेटी हैं। अलाना अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज और बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अलाना और इवॉर लिव-इन (Live-In Relation) में रहते हैं। अलाना ने अब एक यूट्यूब वीडियो में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। यही नहीं, अलाना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया, तो परिवार और पैरेंट्स का कैसा रिएक्शन था।
अलाना बताती हैं कि जब उन्होंने अपनी मां डीएन से लिव-इन के फैसले पर बात की तो वह बहुत खुश हुईं। अलाना कहती हैं, 'मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हुए। मुझे याद है जब मैंने मां को पहली बाद यह बताया कि मैं और इवॉर एकसाथ घर लेने की सोच रहे हैं तो उन्होंने बड़ी नरमी से बात की। यह इवॉर के साथ लिव-इन में रहने का फैसला तो था ही, साथ ही पहली बार मैं अपने लिए एक घर ले रही थी। मैं अपना रेंट खुद भर रही थी। यह मेरी जिंदगी का एक बड़ा कदम था।'
जब अलाना से पूछा गया कि उन्होंने अपने पैरेंट्स को इस बात के लिए कैसे राज़ी किया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही कहा कि मेरे माता-पिता बड़े खुले विचारों वाले हैं। बात सिर्फ इवॉर के साथ लिव-इन में रहने की नहीं है। हर मुद्दे पर मेरे पैरेंट्स बड़े ही ओपन माइंडेड हैं। इसलिए उन्होंने मनाने की जरूरत नहीं पड़ी।'
अलाना ने उस वाकये का भी जिक्र किया, जब उन्होंने पहली बार अपने परिवार को बॉयफ्रेंड के बारे में बताया था। अलाना कहती हैं, 'मैंने बस उन्हें फोन लगाया और कहा कि यह वो लड़का है और मैं उससे प्यार करती हूं। हम साथ रहने की तैयारी कर रहे हैं।'
अलाना और इवॉर बीते साल जून महीने से लॉस एंजेलिस में साथ रह रहे हैं। अलाना कहती हैं, 'अब हमें एक घर में साथ रहते हुए आधिकारिक तौर पर 8 महीने हो गए हैं। जबकि हम अनाधिकारिक रूप से जनवरी से ही साथ रहे हैं। यानी करीब 1 साल से अधिक का समय लिव-इन में हम साथ जी चुके हैं।'
अलाना ने बताया कि वह इवॉर की फैमिली से भी मिल चुकी हैं। वह कहती हैं, 'इवॉर की फैमिली बहुत बड़ी है। हमें उनके मिलने के लिए बहुत ट्रैवल करना पड़ा, क्योंकि उसका आधा परिवार वॉशिंगटन में रहता है। आधा एरिजोना में। मैं इवॉर के पैरेंट्स से कई बार मिल चुकी हूं। उसकी बहन से भी और पूरे परिवार से भी।'
अलाना ने आगे कहा कि वह इवॉर की फैमिली के साथ ट्रिप पर भी जा चुकी हैं। इस ट्रिप पर उन्होंने इवॉर के पैरेंट्स से बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि अलाना और इवॉर फिलहाल मुंबई में हैं। अलाना की मां डीएन ने होली सेलिब्रेशन की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें सभी लोग साथ नजर आ रहे हैं।
कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिमी सेन पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। रिमी सेन ने काफी कम समय में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी। एक बड़ा वर्ग निश्चित तौर पर फिल्मों में रिमी को मिस करता होगा। रिमी सेन का यह भी कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर गलती कर दी थी। (All Pics: subhamitra03 Instagram)
रिमी सेन का कहना है कि वह काफी उम्र से ही फाइनैंशल प्रॉब्लम झेल रही थीं और यही कारण है कि उन्होंने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। रिमी ने कहा कि एक समय पर उन्हें केवल पैसा कमाने का जुनून सवार था।
रिमी ने कहा है कि वह पैसा कमाने के लिए इतनी पागल थीं कि उन्हें उस समय मशहूर होने या स्टारडम या लोगों के अटेंशन की कोई परवाह नहीं थी। रिमी खुद को 'पैसा बनाने वाली मशीन' कहती हैं।
जिस समय रिमी सेन अपने फिल्मी करियर की ऊंचाई पर थीं तभी उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया। रिमी ने कहा कि उन्हें थोड़े और दिनों तक फिल्मों में रुकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया उसके बाद ही बॉलिवुड में नीरज पांडे, शूजित सरकार, दिबाकर बनर्जी जैसे बेहतरीन डायरेक्टर फिल्में बनाने लगे।
बहुत कम लोगों को पता है कि रिमी सेन सबसे पहले आमिर खान के साथ 'कोका कोला' के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। बॉलिवुड में उन्होंने 2003 में फिल्म 'हंगामा' से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और परेश रावल जैसे कलाकार थे।
रिमी सेन ने अपने छोटे से करियर में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, अजय देवगन, शाहिद कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। हंगामा के बाद रिमी सेन ने बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, जॉनी गद्दार जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटी पैरेंट्स में होती है, जो अपने बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। यही नहीं, किंग खान अपने बच्चों से किया हर वादा भी निभाते हैं। लेकिन बेटी सुहाना (Suhana Khan) से शाहरुख खान ने एक ऐसा वादा भी किया था, जिसे वह निभा नहीं सके। बात थोड़ी पुरानी है और शाहरुख को अपनी इस वादा खिलाफी के कारण बेटी का गुस्सा भी झेलना पड़ा था।
शाहरुख खान ने 2011 में इस वाकये का जिक्र किया था। अपनी फिल्म 'रा.वन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उन्हें सुहाना से वादा नहीं निभाने के कारण खूब डांट भी पड़ी थी। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने सुहाना से वादा किया था कि वह धूम्रपान करना यानी सिगरेट पीना (quit smoking) छोड़ देंगे। लेकिन आदत से मजबूर वह ऐसा कर न सके।
शाहरुख ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा, 'मैं यह बात हर प्लेटफॉर्म कहना चाहता हूं। यह शर्मनाक है कि हम फिल्मों में धूम्रपान नहीं करने की सलाह और सीख देते हैं। जबकि असल जिंदगी में इसका पालन नहीं करते। लेकिन मैं वाकई इसे छोड़ना चाहता हूं। पर मुझे इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।'
शाहरुख आगे कहते हैं, 'स्मोकिंग छोड़ने के लिए आपको समय चाहिए होता है। आज मेरी बेटी ने मुझे कहा कि पापा आपने कहा था कि आप स्मोकिंग छोड़ देंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मैंने सिगरेट की संख्या कम कर दी है। अब मैं दिन में छह-सात सिगरेट ही पीता हूं। मैं कोशिश कर रहा हूं कि इस संख्या को और कम कर सकूं।'
शाहरुख ने आगे कहा कि वह यही चाहेंगे कि सोशल नेटवर्किंग की तरह, वह सिर्फ सोशल स्मोकर बनें। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है कि शाहरुख की यह योजना काम आई। ऐसा इसलिए कि 2017 में भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा था कि वह अब भी स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
शाहरुख ने तब कहा था, 'इसे एक नजरिए से देखा जाए तो यह खुद को स्वस्थ रखने का एक तरीका है। 50 साल की उम्र में आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं। यह एक अच्छी बात है। यह मुझे जीवन के प्रति उत्साहित रखता है। यह मुझे एक अलग तरीके से मासूमियत और प्यार को देखने का नजरिया देता है। लेकिन यह सब कहने के बाद, क्या मैं वही काम करूंगा जो मैंने अपने बड़े बच्चों के साथ किया था? यह एक चिंता का विषय है। आप धूम्रपान कम करते हैं। शराब कम पीते हैं। अधिक एक्सरसाइज करते हैं। मैं इन सभी आदतों को छोड़ने और स्वस्थ रहने, खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।'
वैसे, 2017 के बाद 2020 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। ऐसा इसलिए कि ट्विटर पर ही एक फैन ने उनसे पूछा, 'क्या आप स्मोकिंग छोड़ने के लिए कोई सलाह दे सकते हैं?' शाहरुख ने फैन को जवाब दिया, 'मेरे दोस्त, आप इस सवाल का जवाब जानने के लिए गलत जगह पर आए हैं। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
शाहरुख ने 2011 के अपने प्रमोशनल इवेंट में कहा था कि उन्हें दुख है कि वह सुहाना से किया यह वादा नहीं निभा पाए। आज 2021 में भी शाहरुख अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की तीन औलादें हैं- सुहाना, आर्यन और अबराम। सुहाना जहां बॉलिवुड में डेब्यू से पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वहीं आर्यन भी आईपीएल में टीमों की नीलामी के दौरान सुर्खियां बटोर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आगे 'पठान' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 'वॉर' फिल्म फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण की जोड़ी है। जबकि फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर सीरीज' के किरदार जोया और टाइगर के रूप में कैमियो करेंगे।