आदित्य नारायण और श्वेता लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। उनकी लाइफ के इस यादगार इवेंट की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। आदित्य ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह श्वेता का जयमाल पहना रहे हैं। इस वीडियो को एडिट करके उनके बेस्ट फ्रेंड अनुपम सरोज ने बेहद मजेदार बना दिया है।Wedding Pictures of Aditya Narayan: आदित्य नारायण और श्वेता की शादी की तस्वीरों और वीडियोज ने धूम मचा रखी है। यहां देखिए, दोनों के जयमाल से लेकर फेरों तक कुछ प्यारे सीन।

आदित्य नारायण और श्वेता लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। उनकी लाइफ के इस यादगार इवेंट की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। आदित्य ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह श्वेता का जयमाल पहना रहे हैं। इस वीडियो को एडिट करके उनके बेस्ट फ्रेंड अनुपम सरोज ने बेहद मजेदार बना दिया है।
दोस्त ने वीडियो किया एडिट

आदित्य नारायण ने ये वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, वीडियो एडिट कर्टसी इडियट बेस्ट फ्रेंड अनुपम सरोज। इस वीडियो में श्वेता जयमाल डालती हैं तो आदित्य आराम से पड़वा लेते हैं। जब आदित्य का नंबर आता है तो लड़की वाले श्वेता को गोद में उठा लेते हैं। इस पर आदित्य के दोस्त उनको उठाकर जयमाल पड़वाते हैं। वीडियो को उनके दोस्त ने एडिट करके अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' का एक सीन जोड़ दिया है। आदित्य ने इस वीडियो में बिग बी को भी टैग किया है।
मंदिर में हुई आदित्य की शादी

आदित्य नारायण का रिसेप्शन आज (2 दिसंबर) को होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता उदित नारायण ने इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन को भी बुलाया है। कोरोना को देखते हुए शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। उनकी शादी जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल हुए थे।
'शापित' में साथ किया था काम

श्वेता आदित्य लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने 'शापित' फिल्म एक साथ काम किया था। दोनों का रिलेशनशिप करीब 10 साल पुराना है। आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बीते दिसंबर से अंगूठी खरीदकर बैठे हैं। वह श्वेता को इस मार्च में ग्रैंड तरीके से प्रपोज करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया।
रिसेप्शन में पिता के गाने पर करेंगे परफॉर्म

आदित्य ने बताया था कि रिसेप्शन के लिए उनकी फैमिली ने परफॉर्मेंस की तैयारी कर ली है। आदित्य अपने पिता उदित नारायण के गाने 'पहला नशा' पर परफॉर्म करेंगे।
पिता और बेटे ने किया जमकर डांस

मजेदार बात ये है कि आदित्य नारायण की शादी उनके पिता के बर्थडे वाले दिन पड़ी है। उदित नारायण ने इसे बेस्ट गिफ्ट बताया। पिता-बेटे ने बारात में जमकर डांस किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हैं तस्वीरें

शादी से कुछ दिन पहले आदित्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि मैं श्वेता के अलावा किसी और के साथ अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा था कि श्वेता उनकी सोलमेट हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2I0rUMl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment