Friday, December 18, 2020

जेनेलिया का 'नवरा' रितेश देशमुख को लिखा 'लव नोट' वायरल, बताया- सब कुछ परफेक्ट नहीं लेकिन...

और बॉलिवुड के क्यूट सिलेब कपल माने जाते हैं। दोनों की बॉन्डिंग उनके सोशल मीडिया और पब्लिक प्लेसेज पर कई बार देखने को मिलती है। 17 दिसंबर को रितेश का बर्थडे था। इस मौके पर जेनेलिया ने उनके लिए प्यारभरा नोट लिखा है। जेनेलिया ने शेयर की हैं प्यारी तस्वीरें जेनेलिया ने फोटोज का एक स्लाइडशो भी बनाया है। उन्होंने लिखा है, लाइफ में कई बार आप किसी परफ्केट को खोजते रहते हैं, खोजते रहते हैं और बस खोजते रहते हैं और कभी-कभी आपको वो इंसान नहीं मिलता। मैं जब तुमसे मिली तो मैंने खोजा नहीं था लेकिन तुम्हारे जैसे इंसान का जिंदगी में होने का आइडिया मुझे पसंद आया। और फिर तुम मेरी जिंदगी में आ गए। जेनेलिया ने बताया लाइफ का बेस्ट पार्ट हम अपनी जिंदगी हर दौर से गुजर चुके हैं, नासमझ टीनेजर्स से लेकर पति-पत्नी और पैरंट्स तक सब खूबसूरत रहा लेकिन मेरी जिंदगी का बेस्ट पार्ट तुम रहे। कितना भी वक्त गुजर जाए, ये नहीं बदलेगा। इसलिए मैं नहीं मानती कि हमारे पास सबकुछ परफेक्ट है, मैं बस इतना मानती हूं कि हमने अपने इम्परफेक्शन के साथ, अपने अजीब होने के साथ, अपनी कमियों के साथ कुछ ऐसा पा लिया है जो इम्परफेक्टली परफेक्ट है। आई लव यू रितेश। हैपी बर्थडे नवरा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mpKonG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment