Friday, December 18, 2020

कंगना रनौत ने बताया- ...इसलिए ज्यादातर लोग करते हैं मुझसे नफरत

कंगना रनौत पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। हाल में किसान आंदोलन पर विवादित बयान देने के बाद कंगना को काफी लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता था। हालांकि कंगना उसके बाद भी अपने विचार सोशल मीडिया पर खुलकर रख रही हैं। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर करते हुए उसके कैप्शन में उनसे नफरत करने वाले लोगों के बारे में लिखा है। कंगना ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री के लिए ईमानदार रही हूं और इसीलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया तो ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करने लगे, मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना से लड़ाई लड़ी तो राजपूत भी मुझे धमकियां देने लगे, मैंने इस्लामी कट्टरपंथियों का विरोध किया तो मुस्लिम मुझसे नफरत करने लगे, मैं खालिस्तानियों से लड़ी तो अब ज्यादातर सिख भी मेरे खिलाफ हो गए।' कंगना ने इस बारे में आगे लिखा, 'मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बताया कि कोई भी पॉलिटिकल पार्टी मेरे जैसे वोट भगाने वाले को पसंद नहीं करती, इसलिए साफ है कि कोई भी पॉलिटिकल पार्टी मेरी तारीफ नहीं करती। आप लोगों को ताज्जुब होता होगा कि आखिर मैं जो करती हूं तो वह क्यों करती हूं। तो इस दुनिया से परे मेरी अंतरआत्मा की दुनिया है जहां मुझे तारीफ मिलती है।' बता दें कि हाल में किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद बॉलिवुड के बहुत सारे सिलेब्रिटीज ने कंगना के शब्दों पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद कंगना ने वह ट्वीट भी डिलीट कर दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने कुछ दिन पहले ही अपनी अगली फिल्म '' की शूटिंग खत्म की है। अब कंगना अपनी फिल्म '' की शूटिंग की तैयारी कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का रोल निभाएंगी। इसके अलावा कंगना ने फिल्म 'धाकड़' भी साइन की है जिसमें वह एक जासूस के किरदार में नजर आएंगी और यह पूरी तरह एक ऐक्शन फिल्म होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WsFhsg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment