Monday, November 30, 2020

Priyanka-Nick Wedding Anniversary: जब प्रियंका ने बताया था, बेडरूम में क्या अजीब काम करते हैं निक जोनस

इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी अब से 2 साल पहले यानी 1 दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी। इस जोड़ी की फैन-फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। ऐनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं इस कपल की लव स्टोरी और एक इंटरव्यू में जब प्रियंका ने बताया था कि बेडरूम में निक जोनस क्या अजीब हरकत करते हैं।


Priyanka-Nick Wedding Anniversary: जब प्रियंका ने बताया था, बेडरूम में क्या अजीब काम करते हैं निक जोनस

इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी अब से 2 साल पहले यानी 1 दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी। इस जोड़ी की फैन-फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। ऐनिवर्सरी के मौके पर जानते हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।



2017 में ही एक-दूसरे को कर लिया था पसंद
2017 में ही एक-दूसरे को कर लिया था पसंद

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मुलाकात साल 2017 में अमेरिका में एक फंक्शन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। प्रियंका और निक की शादी पूरे हिंदुस्तानी रीति-रिवाजों के साथ राजस्थान के जोधपुर में हुई थी और पूरी दुनिया के मीडिया ने इसे कवर किया था।



मेट गाला 2017 में ऑफिशल की रिलेशनशिप
मेट गाला 2017 में ऑफिशल की रिलेशनशिप

प्रियंका और निक के डेटिंग की चर्चा तो काफी दिनों से चल रही थी लेकिन जब 2017 में दोनों बाहों में बाहें डाले मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंचे तो पूरी दुनिया की नजर दोनों पर टिक गई। इसके बाद तो शादी से पहले और शादी के बाद भी प्रियंका और निक की जोड़ी सुर्खियों में बनी रही।



ज्यादा से ज्यादा साथ वक्त बिताते हैं प्रियंका और निक
ज्यादा से ज्यादा साथ वक्त बिताते हैं प्रियंका और निक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने-अपने कामों में बेहद बिजी रहते हैं लेकिन फिर भी यह कपल ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ बिताने की कोशिश करता है। इस पूरे साल में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में निक और प्रियंका एक-दूसरे के साथ रहे हैं और क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया है।



निक की अजीब हरकत के बारे में प्रियंका ने बताया
निक की अजीब हरकत के बारे में प्रियंका ने बताया

एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि बेडरूम में निक एक अजीब हरकत करते हैं जिससे उन्हें बड़ी चिढ़ होती है। उन्होंने बताया, 'जब मैं उठती हूं तो निक मेरे चेहरे की तरफ देख रहे होते हैं। मैं कहती हूं कि रुको मुझे थोड़ा मस्कारा और मॉइश्चराइजर लगाने दो क्योंकि मेरी आंखें सूजी हुई हैं...लेकिन यह बेहद स्वीट है। आप अपने पति को ऐसा ही चाहते हैं लेकिन यह थोड़ा अजीब भी लगता है।'



हॉलिवुड फिल्मों में काम कर रही हैं प्रियंका
हॉलिवुड फिल्मों में काम कर रही हैं प्रियंका

बॉलिवुड फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थीं। जल्द ही प्रियंका 'द वाइट टाइगर' में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। उन्होंने इसके बाद कोई बॉलिवुड प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। हालांकि हॉलिवुड फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही कियानू रीव्स के साथ फेमस सीरीज 'मैट्रिक्स' की चौथी फिल्म में दिखाई देंगी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VmVhM0
via IFTTT

2021 में बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं सोनू सूद, बोले- चाहता हूं यही मेरी प्राथमिकता हो

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर भेजने से लेकर दूसरे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहे सोनू सूद की मानें तो उनका अगला मिशन बुजुर्गों के घुटनों का रिप्लेसमेंट करवाना है। 2021 में वे इसे अपनी प्राथमिकता पर लेकर चल रहे हैं। सोनू के मुताबिक, उन्हें लगता है कि मेडिकल फील्ड में इस एरिया को नजरअंदाज किया गया है।

घुटनों के ट्रांसप्लांट को लेकर सोनू का लॉजिक

स्पॉटब्वॉय से बातचीत में सोनू ने कहा, "ऐसा महसूस किया जाता है कि बुजुर्गों को तब तक मेडिकल देखभाल की जरूरत नहीं होती, जब तक कि उन्हें कोई खतरनाक बीमारी न हो। लोग मुझसे कहते हैं कि जब उन्हीं संसाधनों का इस्तेमाल बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए कर सकते हैं तो बुजुर्गों के घुटनों के रिप्लेसमेंट पर ध्यान क्यों दें? लेकिन मेरा लॉजिक सिम्पल-सा है कि जब आप बच्चे थे तो आपके पैरेंट्स ने आपको चलना सिखाया था। अब यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि वे चल सकें।"

'पैरेंट्स ही बच्चों को सर्जरी कराने से रोकते हैं'

सोनू को लगता है कि बुजुर्गों को अक्सर उनकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। वे कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे अपने पैरेंट्स की जरूरतों को लेकर असंवेदनशील हैं। जब उनके पैरेंट्स को उनके घुटने की सर्जरी की जरूरत होती है, तब वे आगे आते हैं। वे पैरेंट्स होते हैं, जो अक्सर अपने बच्चों को घुटनों की सर्जरी पर पैसा खर्च करने से रोकते हैं। इस तरह से बुजुर्गों की उपेक्षा होती है।"

सोनू ने आगे कहा, "मैं बुजुर्गों की सर्जरी कराना चाहता हूं। ताकि उन्हें ऐसा महसूस न हो कि वे समाज का बेकार और उपेक्षित हिस्सा हैं। 2021 में घुटनों का ट्रांसप्लांट मैं अपनी प्राथमिकता में चाहता हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood wanted Knee Replacement For The Aged in his priority as his next mission


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33utjlK

दिल जीत लेगी प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा को योग करा रहे विराट कोहली की तस्वीर

बॉलिवुड में अगर कुछ सबसे स्वीट और केयरिंग सिलेब्रिटी कपल की बात की जाए तो शायद अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सबसे ऊपर रखी जाएगी। अक्सर इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। मंगलवार को ने अपनी कुछ दिन पहले की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें योग करा रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने प्रेग्नेंसी में योग के महत्व के बारे में भी बताया है। तस्वीर में विराट कोहली अनुष्का शर्मा को शीर्षासन करने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ महीने पुरानी इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'यह एक्सरसाइज 'हेड्स डाउन' सबसे कठिन में से एक है। क्योंकि योग मेरी जिंदगी का हिस्सा है और मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दी है कि मैं ऐसे आसन कर सकती हूं जो मैं प्रेग्नेंसी से पहले कर रही थी। ज्यादा मोड़ने और झुकने को छोड़कर सपोर्ट के साथ ऐसे आसन किए जा सकते हैं।' अनुष्का ने आगे लिखा कि वह सही प्रैक्टिस और देखरेख में योग कर रही हैं खासतौर पर विराट की मदद से। उन्होंने लिखा, 'शीर्षासन जिसे में कई सालों से कर रही हूं, उसके लिए मैंने दीवार और मेरे काबिल पति विराट के सहयोग से बैलेंस बनाकर किया ताकि एक्सट्रा सेफ्टी रहे। यह मेरे योग टीचर ईफा श्रॉफ की देखरेख में भी किया गया जो वर्चुअली मेरा सेशन लेती हैं। मैं बेहद खुश हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैं अपना योग जारी रख सकी।' वैसे पता दें कि विराट कोहली इस समय क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। हालांकि वह अनुष्का की जनवरी में होने वाली डिलिवरी के लिए सीरीज के बीच में वापस भारत लौटेंगे। अनुष्का की बात करें तो वह पिछली बार लगभग 2 साल पहले शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VoboJ4
via IFTTT

आपको पता है, जान्हवी कपूर को कायली जेनर किया था बर्थडे विश!

हाल में करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस का शो '' नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। यह शो रिलीज होते ही चर्चा में आ गया क्योंकि इसमें कई मजेदार बातें सामने आई हैं। शो में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा खान ने कई ऐसी बातें बताई हैं जो अभी तक लोगों को पता ही नहीं थीं। ऐसी ही एक बात और सामने आई है जिसमें पता चला है कि एक बार को अमेरिकन टीवी स्टार ने बर्थडे विश किया था। शो एक एक एपिसोड की एक क्लिप सामने आई है और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। क्लिप में दिखाया गया है कि जब जान्हवी कपूर अपनी कजिन शनाया कपूर और चाची महीप कपूर के पास गई हुई थीं तो उन्होंने बताया बर्थडे पर काइली जेनर ने उन्हें विश किया था। जान्हवी ने अपने मोबाइल पर एक क्लिप अपनी चाची काइली जेनर को भी दिखाया। क्लिप में काइली ने कहा, 'हाय जान्हवी, हम तुमसे प्यार करते हैं।' देखें, क्लिप: वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी पिछली बार 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखाई दी थीं जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार थे। अब जान्हवी कॉमिडी-हॉरर फिल्म 'रूही अफजा' में दिखाई देंगी जिसमें उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VnDhAY
via IFTTT

कंगना ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट से की किसान आंदोलन की तुलना, सिंगर जस्सी ने उन्हें चापलूस और बेशर्म बताया

किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट और सिंगर जसबीर जस्सी सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, कंगना ने अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग़ से करते हुए लिखा था कि शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी जानते थे कि उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा। जिसे लेकर जस्सी ने उनके लिए चापलूस और बेशर्म जैसे शब्द इस्तेमाल किए।

कंगना रनोट की पोस्ट

जस्सी ने क्या लिखा?

जस्सी को कंगना का जवाब

कंगना ने जस्सी की पोस्ट पर जवाब देते हुए उनसे पूछा कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है? इतना ही एक्ट्रेस ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया और जस्सी से पूछा है, "मैं किसानों के हक की बात कर रही हूं। आप किसके हक की बात कर रहे हैं?"

हिमांशी खुराना भी कंगना पर भड़कीं

किसान आंदोलन पर सरकार का पक्ष लेने के लिए 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी कंगना रनोट को फटकार लगाई। दरअसल, अपनी एक पोस्ट में कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की दादी बताया था और कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध है।

इसी पोस्ट पर जवाबी हमला करते हुए हिमांशी ने लिखा, "अगर बुजुर्ग औरत ने पैसे लिए हैं भीड़ में शामिल होने के...आपने कितने पैसे लिए सरकार का बचाव करने के?"

क्या है मामला?

केंद्र के तीनों नए कृषि बिलों के खिलाफ पंजाब में तो प्रदर्शन पहले से चल रहा था, लेकिन 6 दिन पहले पंजाब-हरियाणा के किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया। पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया। किसानों से 3 दिसंबर को बातचीत करने पर अड़ी सरकार ने सोमवार को जिद छोड़ दी और 1 दिसंबर को 32 किसान संगठनों के नेताओं को बातचीत के लिए विज्ञान भवन बुलाया। (पढ़ें पूरी खबर)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Has Compared Farmers Protest With Shaheen Bagh Protest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VnGNvs

शहला रशीद मामले पर कंगना रनौत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं

अपनी फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर बेबाक बयानी के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अब जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष के ऊपर लगे टैरर फंडिंग के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शहला के पिता ने अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। कंगना बोलीं- मैं तो पैदायशी मूर्ख हूं कंगना रनौत ने इस मसले पर शहला के पिता का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, 'देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे, संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी, आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए, समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं।' क्या है पूरा मामला? जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद के पिता अब्‍दुल रशीद शोरा ने देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। शहला के पिता अब्दुल रशीद ने दावा किया कि वर्ष 2017 में उनकी बेटी अचानक ही कश्मीर की राजनीति में आ गई थी। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थी। उसके बाद जेकेपीएम में शामिल हुई थी। इस राजनीतिक दल की स्‍थापना आईएएस अफसर शाह फैसल ने की थी। अब्‍दुल रशीद ने बताया कि एमएलए इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली ने उनकी बेटी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये के पैकेज की पेशकश की। टेरर फंडिंग मामले में इंजिनियर रशीद और जुहूर वटाली गिरफ्तार हैं। शहला ने भी दी है सफाई शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक और दुष्‍ट इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JwFAiJ
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बोले सिद्धार्थ गुप्ता- उनके आखिरी मेसेज से लगा था कि कुछ तो गड़बड़ है

बॉलिवुड ऐक्टर के निधन को 5 महीने से ऊपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनके फ्रेंड्स, फैन्स और परिवार के लोग उन्हें भूले नहीं हैं और उनके बारे में अपनी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सुशांत के ऐसे ही एक नजदीकी दोस्त प्रड्यूसर विकास गुप्ता के छोटे भाई भी थे। सिद्धार्थ लंबे समय तक सुशांत के साथ रहे थे। सिद्धार्थ भी सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं। हाल में सिद्धार्थ ने सुशांत से जुड़ी ऐसी बातें शेयर कीं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। 'सुशांत इंसान नहीं एक आइडिया थे' 'पिंकविला' से हुई बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि वह खुशनसीब थे कि सुशांत के साथ उन्होंने इतना वक्त बिताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सुशांत एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक आइडिया हैं जो हमेशा रहेंगे। बहुत से लोग उन्हें समझ नहीं पाए लेकिन वह जो सोचते थे, जिन चीजों के बारे में सोचते थे और लोगों को जिस तरह प्यार देते थे उस पर आप शक नहीं कर सकते।।' सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत के कारण ही वह अपने निगेटिव फेस से निकलने में कामयाब हो सके थे। 'बॉलिवुड में कभी फिट नहीं हो सके सुशांत' सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि सुशांत कभी फिट नहीं हो सके और शायद वह ऐसा चाहते भी नहीं थे। वह हमेशा कहते थे कि वह जिंदगी में कुछ बिल्कुल नया और फ्रेश करना चाहते हैं।' सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत को समझना बहुत कठिन था क्योंकि जब उनकी फिल्में बहुत अच्छी चलती थीं तब भी वह कभी-कभी निराश हो जाया करते थे और इससे उलट जब उनकी फिल्में कई बार फ्लॉप भी हो जाती थीं तो वह हम लोगों के साथ बिना चिंता किए हुए पार्टी करते थे। सुशांत के आखिरी मेसेज के बारे में सिद्धार्थ ने बताया इस इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने खुद के लिए सुशांत के भेजे आखिरी मेसेज के बारे में भी बात की। सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनका आखिरी वक्त में सुशांत से संपर्क टूट गया था मगर सुशांत उनसे मिलना चाहते थे। उन्होंने बताया कि सुशांत कॉमन फ्रेंड कुशल जावेरी के जरिए सिद्धार्थ की खैर-खबर रखते थे। उन्होंने कहा, 'जब सुशांत का आखिरी मेसेज आया तो मुझे लग गया था कि कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि सुशांत कभी ऐसे नहीं थे। इस मेसेज के जवाब में कुशल ने सुशांत को मेसेज भेजा था कि जल्द ही मिलते हैं। मैं सुशांत के पर्सनल स्पेस में नहीं आना चाहता था लेकिन उनसे मिलना चाहता था। मेरे पास सुशांत का नया नंबर भी नहीं था। हमें नहीं पता था कि सुशांत की हालत उस समय कैसी थी और हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे कि कुछ इतना बुरा हो जाएगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37tBu3g
via IFTTT

हेल्थ अपडेट: अब कैसी है राहुल रॉय की तबीयत, ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

बॉलिवुड ऐक्टर बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हाल में राहुल रॉय अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करगिल में कर रहे थे जहां उन्हें हो गया। राहुल को गंभीर स्थिति में मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राहलु को अफेजिया नाम की बीमारी हुई है जिसमें आदमी ठीक से बोल नहीं पाता है। अब राहुल की बहन के पति ने उनकी हेल्थ कंडिशन के बारे में अपडेट दिया है। दाहिना हिस्सा हुआ है प्रभावित अभी तक राहुल के इलाज के लिए एक सर्जरी की बात की जा रही थी जिसमें उनके दिमाग में स्टेंट डाले जाने की बात थी। हालांकि अब सर्जरी के प्लान को बाद के लिए छोड़ दिया गया है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को सूत्रों से पता चला है कि राहुल दवाइयों पर सही प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके शरीर के जरूरी अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं। पता चला है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल के चेहरे का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है। इसके अलावा उनकी दाहिनी बांह भी कुछ कमजोर हो गई है। बताया जा रहा है कि राहुल की सेहत में सुधार में काफी वक्त लग सकता है और उन्हें बाद में भी फिजियोथेरपी के सेशंस लेने होंगे। बहन के पति ने बताया तबीयत का हाल राहलु की राखी बहन प्रियंका और उनके पति रोमीर सेन इस समय राहुल की तबीयत का ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने राहुल की तबीयत के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर बताया कि राहुल पर दवाइयों का असर हो रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही वह हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगे। बता दें कि राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के समय करगिल के माइनस 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर अपनी आने वाली फिल्म 'एलएसी- लिव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qamIa5
via IFTTT

सोनू सूद की नई पहल, बेरोजगारों-छात्रों की मदद के लिए लॉन्च किया नया ऐप

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के कारण बॉलिवुड ऐक्टर देशभर के समचारों की सुर्खियों में छा गए थे। सोनू और उनकी टीम ने उसके बाद भी जरूरतमंदों की मदद करना जारी रखा है। अब सोनू सूद ने एक नई पहल शुरू किया है। उन्होंने एक नया ऐप लॉन्च किया है जो खास तौर पर पढ़े-लिखे बेरोजगारों और छात्रों की मदद करेगा। सोनू का यह नया ऐप बेरोजगारों को नौकरी ढूंढने और गरीब छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस ऐप का नाम 'सोनूइजम' () है और यह उन जरूरतमंद छात्रों की मदद करेगा जो विदेशों की यूनिवर्सिटी में मेडिकल एजूकेशन ले रहे हैं। इसके अलावा सोनू ने पंजाब के इंजिनियरिंग कॉलोज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप्स की भी शुरुआत की थी। बता दें कि जबसे सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी तभी से सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं। इसके बाद सोनू ने कई लोगों की मदद भी की थी जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। सोनू अब अपनी ऑटोबायॉग्रफी भी लिखने जा रहे हैं जिसमें वह इस साल के अपने एक्सपीरियंस को समेटने की कोशिश करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'सीता' में दिखाई दिए थे। अभी वह फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'थामिलारसन' में भी काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36mWysE
via IFTTT

सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा- दोस्त के जरिए सुशांत का आखिरी मैसेज मिला था, तभी लगा कुछ गड़बड़ है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कभी उनके रूम मेट रह चुके एक्टर सिद्धार्थ गुप्ता को गहरा झटका लगा है। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया है कि इस कमी की कभी भरपाई नहीं हो सकती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत का आखिरी मैसेज एक दोस्त के जरिए मिला था और इसी से उन्हें शक हो गया था कि सुशांत की जिंदगी में कुछ गड़बड़ है।

सिद्धार्थ ने पिंक विला को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत ने हमारे कॉमन फ्रैंड कुशाल जावेरी से कहा था कि वो आध्यात्मिकता पर काम कर रहा है और जल्दी ही हम लोगों के साथ मिलेगा। उसने कुशाल कहा था कि वो बीते हुए दिनों को मिस करता है, जो हमने साथ बिताए थे। उसने सिद्धार्थ के लिए प्यार भी भेजा था।

जल्द से जल्द सुशांत से मिलना चाहता था- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने बताया- सुशांत की मौत का मुझे बहुत दुख था। ये हम सबके लिए एक बहुत बड़ा नुकसान था। वो जो भी करता था, मैं उसे फॉलो करता था। लेकिन, वो जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुका था और दूसरे लोगों के साथ रह रहा था। जब मुझे उसकी मौत की खबर मिली तो मुझे कुशाल से हुई बातचीत याद आ गई। मुझे लगा था कि सुशांत की जिंदगी में कुछ गड़बड़ है, क्योंकि वो वहां (मुंबई) में पूरी तरह वो नहीं था, जो वो था।

सिद्धार्थ जानना चाहते थे क्या हुआ
इसके बाद कुशाल ने सिद्धार्थ को मैसेज किया था कि जल्द ही मिलते हैं और वो करते हैं, जो हम करते थे। सिद्धार्थ ने कहा कि मैं सुशांत की जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करना चाहता था, लेकिन मैं जल्द से जल्द मिलना चाहता था उससे ताकि ये जान सकूं कि क्या हुआ है। मुझे कुछ आशंका थी। हालांकि, मेरे पास उसका नंबर नहीं था। कुशाल के पास नंबर था। हमने कभी भी कुछ गड़बड़ होने के बारे में नहीं सोचा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late actor Sushant Singh Rajput’s ex-roommate Siddharth Gupta sensed something off about SSR’s last message to him


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mqMvbM

सलमान खान की जिद के आगे मजबूर हो गए थे करण जौहर, रोने जैसी हो गई थी शक्‍ल

सलमान खान बॉलिवुड के 'दबंग' सुपरस्‍टार हैं तो करण जौहर चहेते फिल्‍म डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर। आज शायद ही कोई ऐसा ऐक्‍टर या ऐक्‍ट्रेस है, जिसका सपना करण जौहर की फिल्‍म में काम करना न हो। यह किस्‍सा उस दौर है, जब करण जौहर फिल्‍मी दुनिया में एंट्री कर रहे थे। साल 1998 में करण जौहर ने बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू किया था। शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई थी। सलमान खान ने इस फिल्‍म में सपोर्टिंग ऐक्‍टर का किरदार निभाया था और उन्‍हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिला। लेकिन शूट‍िंग के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ, जहां सलमान के आगे करण जौहर के आंसू निकल आए थे।

When Salman Khan Made Karan Johar Cry on the sets of Kuchh Kuchh Hota hai: फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर उस दिन खुशनुमा माहौल था। सलमान खान की एंट्री होने वाली थी। सीन के लिए सारी तैयारियां हो गई थीं, लेकिन तभी सलमान खान ने एक ऐसी जिद पकड़ी कि करण जौहर की आंखों में आंसू आ गए।


सलमान खान की जिद के आगे मजबूर हो गए थे करण जौहर, रोने जैसी हो गई थी शक्‍ल

सलमान खान बॉलिवुड के 'दबंग' सुपरस्‍टार हैं तो करण जौहर चहेते फिल्‍म डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर। आज शायद ही कोई ऐसा ऐक्‍टर या ऐक्‍ट्रेस है, जिसका सपना करण जौहर की फिल्‍म में काम करना न हो। यह किस्‍सा उस दौर है, जब करण जौहर फिल्‍मी दुनिया में एंट्री कर रहे थे। साल 1998 में करण जौहर ने बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू किया था। शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई थी। सलमान खान ने इस फिल्‍म में सपोर्टिंग ऐक्‍टर का किरदार निभाया था और उन्‍हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिला। लेकिन शूट‍िंग के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ, जहां सलमान के आगे करण जौहर के आंसू निकल आए थे।



जब सभी ने क‍िया इनकार तो सलमान ने भरी 'हां'
जब सभी ने क‍िया इनकार तो सलमान ने भरी 'हां'

'कुछ कुछ होता है' के सेट का यह किस्‍सा खुद करण जौहर ने एक इंटरव्‍यू में सुनाया था। फिल्‍म में सलमान की कास्‍ट‍िंग भी अपने आप में बड़ी बात थी। ऐसा इसलिए कि तब करण जौहर ने सलमान से पहले इसके लिए कई दूसरे स्‍टार्स से भी संपर्क किया था, लेकिन शाहरुख, काजोल और रानी के आगे इतने छोटे रोल के लिए कोई तैयार नहीं था। सलमान को खबर लगी तो उन्‍होंने हामी भर दी। करण जौहर की खुशी का ठ‍िकाना नहीं था, क्‍योंकि पर्दे पर सलमान और शाहरुख को एकसाथ लाना वो भी भी अपनी पहली ही फिल्‍म में बड़ी बात है।



शूट होना था सलमान का एंट्री सीन
शूट होना था सलमान का एंट्री सीन

बहरहाल, उस दिन सेट सजा हुआ था। काजोल की सगाई का सीन शूट होना था। सलमान की एंट्री होनी थी फिल्‍म में। मनीष मल्‍होत्रा के कपड़ों और जतिन-ललित के संगीत से सजा गाना 'साजन जी घर आए' के लिए माहौल बना हुआ था। सेट पर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर्स से लेकर क्रू मेंबर्स और बैकग्राउंड डांसर्स की लंबी फौज थी। करण, सलमान की एंट्री को कभी नहीं भूलने वाला पल बनाना चाहते थे। तय हुआ था कि सलमान गाने की ट्यून पर सूट पहनकर एंट्री करेंगे। लेकिन तभी सलमान ने कुछ ऐसा कहा कि सेट पर माहौल ही बदल गया।



सलमान ने आते ही ठान ली एक जिद
सलमान ने आते ही ठान ली एक जिद

सलमान खान जैसे ही सेट पर आए, उन्‍होंने सीन समझा और कहा कि उन्‍हें लगता है कि अमन मेहरा का किरदार विदेश से आया तो उसे सूट की जगह शॉर्ट्स में एंट्री लेनी चाहिए। यह बात सुनकर करण जौहर के होश उड़ गए। उन्‍होंने सलमान को समझाने की कोश‍िश की कि शादी का माहौल है, ऐसे में शॉर्ट्स में एंट्री अजीब लगेगा। लेकिन सलमान अपनी बात पर अड़े रहे। उन्‍होंने कहा कि वह तय कर चुके हैं कि एंट्री तो शॉर्ट्स में ही लेंगे।



माथे पर पसीना, आंखों में आंसू ल‍िए बैठ गए करण
माथे पर पसीना, आंखों में आंसू ल‍िए बैठ गए करण

करण जौहर के माथे पर पसीना झलकने लगा। पहली ही फिल्‍म में वह इस तरह की छेड़छाड़ नहीं चाहते थे। सलमान जैसे सुपरस्‍टार को वह नाराज नहीं करना चाहते थे। वैसे भी सलमान ने फिल्‍म के लिए तब हां की थी, जब कई लोग इनकार कर चुके थे। सलमान की जिद वैसे भी जगजाहिर थी। करण को लगने लगा कि इस सीन के कारण उनकी फिल्‍म बुरी तरह पिट सकती है। उनकी आंखों में आंसू आ गए। कई बार समझाने के बाद भी जब सलमान नहीं माने तो करण चुप हो गए और थोड़ी देर के लिए एक कोने में जाकर बैठ गए।



बदल गया सेट का माहौल, छा गई खामोशी
बदल गया सेट का माहौल, छा गई खामोशी

सेट का माहौल बदल गया था। हंसी-मजाक और सेलिब्रेशन के माहौल में एक शांति छा गई थी। लेकिन इससे पहले ही करण और उदास होते या उनकी आंखों में आए आंसू छलकते, सलमान खान हंसने लगे। करण को समझ नहीं आया कि क्‍या हुआ। सलमान ने फिर करण को बुलाया और कहा कि वह मजाक कर रहे थे। पहली फिल्‍म है, इसलिए वह दोस्‍त होने के नाते उन्‍हें स्‍टार्स के टैंट्रम्‍स के लिए तैयार कर रहे थे। सलमान के ऐसा कहते ही करण जौहर के चेहरे पर भी मुस्‍कुराहट आ गई। सेट पर फिर से माहौल खुशनुमा हो गया और फिर वही हुआ जो करण चाहते थे।



...और हिट हो गया गना, सुपरहिट रही फ‍िल्‍म
...और हिट हो गया गना, सुपरहिट रही फ‍िल्‍म

'साजन जी घर आए' गाना हिट हुआ। फिल्‍म सुपरहिट हुई और करण जौहर इंडस्‍ट्री के सबसे बेहतरीन डायरेक्‍टर्स में गिने जाने लगे। 16 अक्‍टूबर 1998 को रिलीज हुई 'कुछ कुछ होता है' ने बॉक्‍स ऑफिस पर उस दौर में राज किया और साल की सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36nnVTE
via IFTTT

शादी को एक महीना होने पर काजल ने शेयर की अनसीन फोटो, वेडिंग केक को याद कर बोलीं- एक और मिल सकता है

काजल अग्रवाल ने पिछले महीने यानी 30 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी की है। पूरी तरह से फैमिली फंक्शन रही वेडिंग का एक महीना पूरा होने पर काजल ने अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटो शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने पति गौतम को भी फर्स्ट वेडिंग मंथ की बधाई दी है।

3 खास फोटोज से दी बधाई
काजल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग पार्टी के 3 ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वे पति गौतम के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। अपने डी डे को याद करते हुए काजल ने लिखा- क्या हो सकता है कि हमारे पास एक और क्रोकेम्बुश हो और हम इसे खाएं भी। एक महीने की बधाई, समय पहले से ही उड़ रहा है, कैचिंग मोमेंट्स हैं।

7 साल की दोस्ती 3 साल का प्यार
शादी का एक महीना पूरा होने से पहले काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। हमने 3 साल एक-दूसरे को डेट किया। तब हमारी दोस्ती को 7 साल हो गए थे। हम दोस्त रहते हुए एक-दूसरे के लिए बहुत खास होते गए। जब प्रपोज करने की बारी आई तो यह किसी भव्य अंदाज में नहीं हुआ। हम ने बहुत ही इमोशनल रूप से बात की। गौतम ने बताया कि वे किस तरह मेरे साथ अपना फ्यूचर देख रहे हैं।

शादी के बाद काजल अब अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स की ओर ध्यान देने लगी हैं। उनकी अगली फिल्म संजय गुप्ता की मुंबई सागा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajal Aggarwal shared unseen romantic pictures as she celebrating one month of being married with Gautam Kitchlu


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mo9oMO

ड्रग्स केस में फंसी भारती सिंह को कपिल शर्मा शो से निकाले जाने की खबरों पर बोले कृष्णा अभिषेक-'मैं और कपिल उनके साथ खड़े हैं'

ड्रग्स केस में फंसी कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहा जा रहा है कि द कपिल शर्मा से उनकी छुट्टी कर दी गई है। चैनल ने भारती को शो से ड्रॉप करने का फैसला कर लिया है। इस बारे में जब शो में ही सपना की भूमिका निभा रहे कृष्णा अभिषेक से सवाल किए गए तो उन्होंने इन बातों का खंडन कर दिया।

‘मैं भारती के साथ खड़ा हूं’

कृष्णा ने लिखा, मैंने चैनल की तरह से अब तक ऐसी कोई बात नहीं सुनी है। चैनल की ओर से ऐसा कोई डिस्कशन नहीं किया गया है। अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं भारती का समर्थन करूंगा। उन्हें काम पर लौटना चाहिए, जो हो गया वो हो गया। मैं और कपिल शर्मा उनके साथ खड़े हैं। उन्हें मेरा पूरा सपोर्ट है। कपिल ने ये भी कहा कि वो भारती को बहन कहने पर गर्व करते हैं और चाहे कैसी भी परिस्थितियां आएं वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

कृष्णा ने एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव पर भी अपना गुस्सा निकाला है। दरअसल, ड्रग्स रखने के जुर्म में भारती की गिरफ्तारी के बाद राजू ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की थी। कृष्णा ने कहा, पूरी कपिल शर्मा शो की टीम राजू श्रीवास्तव से बेहद अपसेट है। उन्होंने तो बहुत ही बकवास की है। उन्होंने जो भी कहा वो बेहद शॉकिंग था। उसने लाइफटाइम के लिए रिलेशन खराब कर लिया सबके साथ। पूरी टीम हमारी नाराज है उससे उसके कमेंट की वजह से।

कौन हैं भारती सिंह?

भारती सिंह एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं। वे 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आती हैं। भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शो में काम किया किया, जिनमें कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Krushna Abhishek has dismissed reports that Bharti Singh has been dropped from The Kapil Sharma Show after her arrest in a drug case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9JfBX

अमिताभ ने मूवी का पोस्टर शेयर कर लिखा- फिल्म का नाम तय हुआ, फोटो शूट हुआ पर ये कभी बन नहीं पाई

ऐसा कई बार होता है कि फिल्में महीनों की कड़ी मशक्कत के बावजूद बंद डिब्बे में रख दी जाती हैं। कभी बजट की वजह से या फिर किसी और कारण से, लेकिन क्या ऐसा महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ है? बिग बी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है।

हालांकि पोस्ट में अमिताभ ने इस फिल्म का नाम तो नहीं बताया लेकिन उनके फॉलोअर्स ने कई नाम कमेंट कर दिए। जिनमें अकेला और रुद्र का नाम भी शामिल है।

खुद बिग को भी है मलाल
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा- ये फिल्म कभी बन नहीं पाई। नाम तय हो गया, स्टाइल में फोटो शूट हुआ.. पर ये फिल्म कभी बन नहीं पाई। अमिताभ ने इस फिल्म का नाम तो नहीं बताया, पर उन्होंने इस बात पर दुख जाहिर किया है कि ये फिल्म पूरी नहीं हुई।

जो पोस्टर अमिताभ ने शेयर किया है। उसमें वो ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं और उनके पास एक गन भी है। अमिताभ फोटो में काफी यंग दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ के इस खुलासे पर फैंस ने दुख जाहिर किया और अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है।

फैन ने दिया दिलासा, इसके अच्छे पहलू को देखें
एक फैन ने लिखा- हर चीज किसी वजह से होती है। इसके पीछे भी एक अच्छी वजह होगी। इसके अच्छे पहलू पर फोकस करना चाहिए। एक और फैन ने रिएक्ट किया- लीजेंड। बिग बी अक्सर अपनी थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो स्वीमिंग पूल के पास बैठे दिख रहे हैं। इस फोटो को उन्होंने लिखा कि मैं आमंत्रित करता हूं कि आएं और कमेंट करें। मुझे सुकून मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh shared poster and write the film that never happened


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33wIv22

'कुली नंबर 1' की शूटिंग के वक्त डेविड धवन ने सारा अली खान को लगा दी थी डांट, ये थी वजह

और वरुण धवन फिल्म 'कुली नंबर 1' से अपने फैन्स को गुदगुदाने की तैयारी में हैं। फिल्म के वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा ने शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि ने एक बार वरुण का सारा गुस्सा उन पर उतार दिया था। डेविड को आया गुस्सा, लगा दी सारा की डांट उस घटना को याद करते हुए सारा बताती हैं, हम लोग, 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' की शूटिंग कर रहे थे। उसी वक्त डेविड सर को गुस्सा आ गया और वह मुझ पर चिल्ला पड़े। हालांकि मैं शॉट के लिए तैार थी। मुझे कॉस्ट्यूम में कुछ लगाना था, उसमें वक्त लग रहा था। वरुण की वजह से शूट में हो रही थी देरी सारा ने बताया, वरुण कॉस्ट्यूम से जुड़ा कुछ काम वैन में कर रहे थे जिससे डेविड सर उनसे काफी नाराज थे क्योंकि उस वजह से शूट लेट हो रहा था। इसलिए वह नाराज तो वरुण पर थे लेकिन गुस्सा मुझ पर निकाल दिया। पहली बार साथ दिखेंगे वरुण-सारा सारा और वरुण धवन पहली बार साथ में फिल्म कर रहे हैं। वरुण गोविंदा के और सारा करिश्मा कपूर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म कुली नंबर 1 की ऑफिशल रीमेक है जो कि डेविड धवन के डायरेक्शन में ही बन रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fSwAR8
via IFTTT

सारा अली खान के मुंह से करीना के लिए 'आंटी' सुनकर ऐसा था सैफ का रिऐक्शन

सैफ अली खान और एक्स-वाइफ अमृता सिंह की बेटी अपने अब्बा की दूसरी शादी पर हमेशा खुलकर बोलती रही हैं। सारा करीना को दोस्त की तरह मानती हैं। सैफ से शादी के पहले ही करीना उनके बच्चों के साथ घुल-मिल गई थीं। वे अक्सर साथ में समय भी बिताती थीं। शुरुआत में सारा को समझ नहीं आता था कि करीना को क्या कहकर बुलाएं। सारा इससे जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुना चुकी हैं। दोस्त बनकर रहती हैं करीना एक चैट शो के दौरान सारा ने करीना से अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, यह कभी कन्फ्यूजिंग नहीं रहा। करीना ने खुद कह दिया था, देखे तुम्हारी एक अच्छी मां हैं। मैं चाहती हूं कि हम दोस्त रहें। सारा ने यह भी बताया था कि सैफ ने भी करीना को कभी उनकी दूसरी मां के तौर पर नहीं पेश किया या किसी तरह से असहज महसूस नहीं होने दिया। करीना या 'के' कहकर बुलाती हैं सारा इस पर शो के होस्ट करण जौहर ने सारा से पूछा कि क्या सैफ ने उन्हें कभी कहा कि करीना को छोटी मां बोलो? इस पर सारा बोलती हैं कि अगर वह करीना को ऐसे बुलाएंगी तो उनको नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा। सारा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि वह बेबो को क्या कहकर बुलाएं, मैं सोचती थी कि उनको क्या कहकर बुलाऊं, करीना?, आंटी? और मेरे पिता बोले, तुम उसको आंटी कहना भी मत। सारा ने बताया कि वह अब उन्हें 'के' या करीना बुलाती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mnDEaC
via IFTTT

'बेल बॉटम' के कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर और उनके रूम पार्टनर पर रेप का आरोप, केस दर्ज

बॉलिवुड में एक और ऐक्‍ट्रेस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर पर रेप जैसा संगीन आरोप लगाया है। इस कारण अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बेल बॉटम' भी सुर्ख‍ियों में आ गई है। ऐक्‍ट्रेस ने इसी फिल्‍म के कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर आयुष तिवारी और उनके रूममेट के ख‍िलाफ रेप का अरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। मामला वर्सोवा पुलिस थाने के इलाके का है। 25 नवंबर को पुलिस में दी श‍िकायतऐक्‍ट्रेस ने आयुष के साथ उनके रूममेट राकेश शर्मा के खिलाफ भी रेप केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, 25 नवंबर को आयुष तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। हालांकि, अभी मामले की जांच हो रही है और आयुष की गिरफ्तारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेप का आरोप लगाने वाली ऐक्‍ट्रेस ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। 'रूम पार्टनर से श‍िकायत की तो उसने भी किया रेप' पीड़िता का आरोप है कि आयुष त‍िवारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। ऐक्‍ट्रेस का कहना है कि यह सिलसिला करीब 2 साल तक चला। ऐसे में जब ऐक्‍ट्रेस ने इस बात की शिकायत आयुष के दोस्त राकेश से की तो उसने भी पीड़िता का रेप किया। मामले की जांच में जुटी है पुलिसपुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में इस केस के सामने आने के बाद यह फिल्‍म आगे विवादों का हिस्‍सा भी बन सकती है। फिल्म में अक्षय कुमार एक जासूस की भूमिका में हैं, जबकि इस फिल्‍म में पर्दे पर वाणी कपूर भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36kn4To
via IFTTT

ट्रोल ने कहा-बॉलीवुड वाइव्स में सबसे पसंदीदा करन जौहर हैं तो फिल्म मेकर बोले- इस सेंस ऑफ ह्यूमर ने मुझे बहुत हंसाया

हाल ही में करन जौहर के प्रोडक्शन में बनी फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसी के साथ करण ने सोशल मीडिया पर अपने उसी अंदाज में वापसी की है जिसमें वे ट्रोल्स को जवाब भी देते रहे हैं। सीरीज में होस्ट के रूप में नजर आए करन को एक ट्रोलर के सवाल का सामना करना पड़ा लेकिन उसे उन्होंने करारा जवाब दिया।

यूजर ने करन से कहा- मुझे लगता है कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं कि बॉलीवुड वाइव्स में सबसे शानदार और पसंदीदा वाइफ करन जौहर हैं।

करन ने की ह्यूमर की तारीफ
हालांकि करन ने ट्रोलर की इस बात का बुरा नहीं माना, लेकिन उन्होंने जवाब इस अंदाज में दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई। करन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अच्छा, इसने सच में मुझे बहुत हंसाया। एक ट्रोल जिसमें सेंस ऑफ ह्यूमर है वह काफी रिफ्रेशिंग है। करन का यह रूप काफी समय बाद सामने आया है, खास तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई ट्रोलिंग के बाद।

पिछले दिनों रिलीज हुई सीरीज
फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इसमें सीमा, महीप कपूर, भावना, नीलम कोठारी पिछले 25 सालों से दोस्त हैं। इस ट्रेलर में शाहरुख और गौरी खान भी कैमियो करते दिखे थे। इसे धर्मा प्रोडक्शन की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन विंग धर्मेटिक एंटरटेन्मेंट ने बनाया है। जो 27 नवंबर को रिलीज हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar gave an epic reaction to a troll who was comparing him with Bollywood wives


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JdXRSa

14 साल बाद फिल्म 'अपने' के सीक्वल में देओल फैमिली की 3 जनरेशंस, धर्मेंद्र बोले, "इसी दिन का इंतजार कर रहा था"

गुरुनानक जयंती के मौके पर देओल फैमिली की तरफ से उनके फैन्स के लिए एक अच्छी अनाउसमेंट आई है। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने बताया कि फिल्म 'अपने' के सीक्वल 'अपने 2' की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म में देओल परिवार की 3 जनरेशन - धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल एक साथ नजर आएंगे और धर्मेंद्र की मानें तो यही इस फिल्म की खासियत होगी।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म दिवाली 2021 में रिलीज होगी।दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, धर्मेंद्र ने इस सीक्वल से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की।

फिल्म में आज की जनरेशन के इमोशंस हम दिखाने की कोशिश करेंगे:

फिल्म 'अपने' लोगों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में दिखाए गया हर इमोशन से लोगों ने कनेक्ट किया और इसलिए हम इसका सीक्वल ला रहे है। इस फिल्म में आज की जनरेशन के इमोशंस हम दिखाने की कोशिश करेंगे। आज की ऑडियंस जो देखना चाहती हैं, वो इस फिल्म में नजर आएगा। इमोशंस तो कभी नहीं मरता, इस सीक्वल में भी इमोशंस होंगे लेकिन थ्रिल भी होगा। एक ऐसी कहानी हम लोगों के सामने ला रहे हैं जो पूरी तरह से अन-प्रिडिक्टेबल होगी। ऑडियंस कुछ और सोचेगी और स्क्रीन पर कुछ और हो जाएगा। मुझे यकीन है कि जो प्यार हमें पहली फिल्म में मिला वही इस सीक्वल में भी मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं बहुत ही भावुक हूं:

मैंने अपने करियर में ना जाने कितनी फिल्म की हैं लेकिन 'अपने 2' मेरे लिए बहुत खास होगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं बहुत ही भावुक हूं क्योंकि इसमें देओल परिवार की 3 जनरेशन एक साथ एक स्क्रीन पर नजर आएंगी। बेटे सनी और बॉबी के साथ-साथ करण के साथ भी काम करूंगा जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। ऐसा लगता है मानो इसी दिन का इंतजार कर रहा था। सच कहूं तो अपने पोते करण के साथ काम करने की खुशी को शब्दों में नहीं बयान कर पाऊंगा। मैं दीवाना हो गया हूं (हंसते हुए)। करण मेरा पोता है, मुझे यकीन है वो जरूर कुछ कर दिखाएगा।

बॉक्सर की झलक दिखेंगी हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह से अलग होंगी:

फिल्म के हर किरदार में बॉक्सर का खून है तो ऐसे में सीक्वल में बॉक्सर की झलक दिखेगी हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह से अलग होगी। इसकी स्क्रिप्ट आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर लिखी गई है। फिलहाल हमने 'अपने 2' को अनाउंस करने का ही सोचा है। शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होंगी और फिल्म दिवाली पर रिलीज होंगी।

2007 में रिलीज हुई थी 'अपने'

बता दें 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था। वह अपने बेटों अंगद (सनी देओल) और करण (बॉबी देओल) को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहते थे। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ, दिव्या दत्ता, किरण खेर, जावेद शेख, परवीन डबास, और आर्यन वैद्य जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे।

बेटी अहाना के जुड़वां बच्चे होने पर खुश हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल ने हाल ही में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। इस पर धर्मेंद्र ने कहा, "बहुत खुशी है एक बार फिर से नाना बनने की। वो हमेशा से जुड़वां बच्चे चाहती थी और भगवान ने उसकी सुन ली (हंसते हुए) पूरा परिवार बहुत खुश है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
apne 2: 14 years later, in the sequel of the film 'Apne', 3 generations of Deol family, Dharmendra said, "I was waiting for this day".


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lfGnSc

अमिताभ बच्‍चन को याद आई अपनी वो फिल्‍म, जो कभी बनी ही नहीं

बॉलिवुड के महानायक तीन दशक से भी अध‍िक समय से सिनेमा की दुनिया में अपना झंडा बुलंद किए बैठे हैं। उनकी फिल्‍में रिलीज बाद में होती हैं, हिट पहले हो जाती हैं। हर ऐक्‍टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। करियर में संघर्ष का दौर आता है। अमिताभ बच्‍चन की जिंदगी में भी ऐसे हालात कई बार आए। उनकी भी कई ऐसी फिल्‍में थीं, जो बनतीं तो शायद सुपरहिट होतीं। लेकिन इससे पहले कि फिल्‍म का काम शुरू होता, वह डिब्‍बाबंद हो गई। अमिताभ बच्‍चन को अपनी ऐसी ही एक फिल्‍म की याद आई है। तस्‍वीर में दिख रहा है अमिताभ का ऐक्‍शन अवतारइंस्‍टाग्राम पर अमिताभ बच्‍चन ने अपनी ऐसी ही एक‍ फिल्‍म की तस्‍वीर शेयर की है, जो कभी नहीं बनी। अमिताभ ने जो तस्‍वीर शेयर की है, उसमें उनका एंग्री यंग मैन वाला अंदाज दिख रहा है। ग्रे कलर की जैकेट, काले रंग की जींस और कमर पर पिस्‍तौल। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी ऐक्‍शन फिल्‍म की ही तैयारी थी। लेकिन अफसोस कि यह फिल्‍म नहीं बनी। अफसोस है... सबकुछ हुआ, लेकिन फिल्‍म नहीं बनी अमिताभ बच्‍चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'एक फिल्‍म जो कभी नहीं बनी... इसके लिए स्‍टालिंग हुई, फोटो शूट हुआ। टाइटल भी तय हुआ... लेकिन यह कभी नहीं बनी। अफसोस है।' आगे अमिताभ की झोली में हैं 4 फिल्‍मेंयकीनन अमिताभ बच्‍चन के साथ-साथ हम फैन्‍स को भी अफसोस रहेगा कि उनकी इस फिल्‍म के जरिए उनका एक और रंग हमें देखने को नहीं मिला। वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन के हिस्‍से अभी 'ब्रह्मास्‍त्र', 'झुंड', 'चेहरे' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्‍में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HPALjS
via IFTTT

रंगोली के बेटे ने मामा की शादी में की थी मजेदार बात, VIDEO पोस्ट कर कंगना ने लिखा- जरूर देखें

के भाई अक्षत की शादी हाल ही में उदयपुर में हुई थी। उन्होंने इस शानदार जश्न के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। शादी अब हो चुकी और कंगना शूटिंग के लिए घर भी छोड़ चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने एक और प्यारा वीडियो पोस्ट किया है। कंगना ने बताया- जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त कंगना ने सुबह-सुबह वीडियो पोस्ट किया है। यह उनके भाई की शादी का मजेदार वीडियो है। कंगना ने कैप्शन लिखा है, सुबह उठते ही अक्षत की शादी के कुछ वीडियोज और फोटोज मिले, एक अपने दोस्तों के साथ यहां पर शेयर कर रही हूं। बेशक यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत वक्त था। ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। कई चीजें एक साथ होती हैं और जादू सा हो जाता है। जब देख सकते हैं तो जरूर देखें। भांजे पृथ्वी को लगा, मामू से हो रही है उनकी शादी इस वीडियो में सबसे मजेदार सीन कंगना के भांजे पृथ्वी का है। उससे पूछा जाता है कि किसकी शादी है। इस पर वह क्यूट सा जवाब देता है, मामू की। ये पूछने पर किसके साथ तो पृथ्वीराज बोलता है, मेरे साथ। उसकी ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36jw9fb
via IFTTT

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की रस्में शुरू, तिलक सेरेमनी में पिता उदित नारायण से मिला आशीर्वाद​​​​​​​

सिंगर, होस्ट और एंकर आदित्य नारायण 1 दिसम्बर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी मुंबई के एक मंदिर में होने वाली है जिसमें महज परिवार वाले ही शामिल हो सकेंगे। शादी से पहले अब आदित्य और श्वेता की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। रविवार को आदित्य के घर पर दोनों की तिलक सेरेमनी रखी गई थी जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज भी अब सामने आ चुकी हैं।

आदित्य नारायण के फैन पेज से लगातार उनकी और श्वेता की तिलक सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर बैठे हुए आदित्य और श्वेता को आशीर्वाद देने लिजेंड्री सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी पहुंचे हैं।

इस सेरेमनी के दौरान जहां आदित्य ने गहरे नीले रंग का प्रिंटेड ट्रेडिशनल कुर्ता पहना है वहीं हल्का नारंगी रंग का लहंगा पहने हुए श्वेता अग्रवाल बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सेरेमनी के दौरान ली गई एक फैमिली फोटो भी सामने आई है जिसमें आदित्य के साथ उनके माता-पिता भी नजर आ रहे हैं।

##

1 दिसम्बर को मंदिर में होगी शादी

आदित्य और श्वेता 1 दिसम्बर की दोपहर मुंबई के एक मंदिर में ट्रेडिशनल रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। इस शादी में महज 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के चलते ज्यादा लोगों की परमिशन नहीं मिली है।

2 दिसम्बर को 5- स्टार होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

उदित नारायण ने हाल ही में कोईमोई वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों की शादी के बाद मुंबई के 5 स्टार होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है जिसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन और पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा इसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

4 नवम्बर को हुई थी रोका सेरेमनी

एक महीने पहले ही आदित्य ने लेडी लव श्वेता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जल्द शादी करने की खुशखबरी दी थी जिसके बाद दोनों ने 4 नवम्बर को रोका किया था। इस सेरेमनी में सिर्फ कपल के परिजन ही शामिल हुए थे।

##

वेडिंग बेल्स:5 स्टार होटल में होगा आदित्य- श्वेता का ग्रैंड रिसेप्शन, अमिताभ बच्चन और पीएम नरेंद्र मोदी को भी दिया गया है न्यौता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Narayan and Shweta Aggarwal's wedding rituals begin, father Udit Narayan gives blessing in Tilak Ceremony


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tfEzw