Saturday, October 31, 2020

वीडियो: आपने सुनी कंगना रनौत की नई कविता 'आसमां'?

अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। कम ही लोगों को पता है कि ऐक्टिंग के अलावा कंगना कविताएं भी लिखती हैं उन्होंने अपनी नई का एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस कविता का नाम 'आसमां' है और कंगना इसे खुद अपनी आवाज में पढ़ रही हैं। कंगना ने आज 1 नवंबर को इस कविता को शेयर किया है। इस कविता के साथ कंगना ने अपने मनाली स्थित घर के कुछ विजुअल्स वीडियो में शेयर किए हैं। इन विजुअल्स में कंगना का बागीचा, फूल, नीला आसमान और कंगना की अपने घर में कुछ तस्वीरें शामिल हैं। हिमाचल में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और कंगना ने इस कविता में इस ठंडक का भी जिक्र किया है। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'कविता जो मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं।' बता दें कि इससे पहले एक अन्य पोस्ट में कंगना ने अपने घर के आंगन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें तरह-तरह के फूल खिले हुए हैं। इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'वसंत में यह बागीचा मधुमक्खियों, तितलियों और अपनी जिंदगी के साथ पूरे शबाब पर था। बरसातों में यह कीड़ों-मकोड़ों का घर बन जाता है और सर्दियों में यह मुरझा जाता है। हाड़ कंपाने वाली बर्फ इसे ढक देती है लेकिन उसके नीचे यह बना रहता है और वसंत फिर से आएगा।' कंगना ने इसी गार्डन की एक सर्दियों की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह बर्फ से ढका हुआ है। उन्होंने लिखा, 'गार्डन के उसी हिस्से की पिछली सर्दियों की तस्वीर। इन पेड़ पौधों के केवल पिंजर बचेंगे और ये मर जाएंगे। ये फिर जिंदा होंगे, कोई भी मौसम हमेशा नहीं रहता है। अगर मृत्यु निश्चित है तो जिंदगी भी। इस गार्डन के जैसा बनिए। यह हर बार बर्बाद होगा लेकिन हर बार फिर से आबाद होगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3elM1jR
via IFTTT

Aishwarya Rai Birthday: विल स्मिथ की फिल्में छोड़ीं, शाहरुख खान ने फिल्मों से निकलवाया

बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर 2020 को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या केवल अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी ऐक्टिंग के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं। आज जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं ऐश्वर्या के बारे में ऐसे किस्से जो आपने नहीं सुने होंगे।

ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में चर्चित हैं। यही कारण है कि उन्होंने भले ही विदेशी फिल्मों में काम कम किया हो लेकिन उन्हें पहचाना जरूर जाता है। कम ही लोगों को पता है कि ऐश्वर्या के हाथ से कई बहुत बड़ी विदेशी और बॉलिवुड की फिल्में हाथ से निकल गई थीं। आइए, जानते हैं कुछ दिलचस्प फैक्ट्स


Aishwarya Rai Birthday: विल स्मिथ की फिल्में छोड़ीं, शाहरुख खान ने फिल्मों से निकलवाया

बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर 2020 को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या केवल अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी ऐक्टिंग के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं। आज जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं ऐश्वर्या के बारे में ऐसे किस्से जो आपने नहीं सुने होंगे।



डॉक्टर या आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या, 1994 में बनी थीं मिस वर्ल्ड
डॉक्टर या आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या, 1994 में बनी थीं मिस वर्ल्ड

1 नवंबर 1973 में ऐश्वर्या राय का जन्म कर्नाटक के मेंगलुरु में हुआ था। शुरू में ऐश्वर्या डॉक्टर बनना चाहती थीं फिर उन्होंने आर्किटेक्ट बनने पर भी विचार किया लेकिन बाद में वह मिस वर्ल्ड बनकर फिल्मों में आ गईं। मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही ऐश्वर्या ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वह आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी एक टीवी ऐड में भी दिखाई दी थीं।



1997 में शुरू किया फिल्मी करियर
1997 में शुरू किया फिल्मी करियर

ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मोहनलाल, तब्बू, रेवती और प्रकाश राज जैसे सुपरस्टार्स थे। इसी साल ऐश्वर्या की पहली रोमांटिक कॉमिडी हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' रिलीज हुई। हिंदी डेब्यू फिल्म में ऐश्वर्या के साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे।



सलमान खान, अफेयर, ब्रेकअप और विवेक ओबेरॉय
सलमान खान, अफेयर, ब्रेकअप और विवेक ओबेरॉय

साल 1999 में ऐश्वर्या ने सलमान खान को डेट करना शुरू कर दिया। इन दोनों की रिलेशनशिप काफी चर्चा में रही थी लेकिन सलमान खान के हिंसक व्यवहार को देखते हुए साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद ऐश्वर्या ने विवेक ओबेरॉय को डेट करना शुरू किया। ऐश्वर्या के कारण सलमान और विवेक ओबेरॉय में इतनी तनातनी हो गई थी कि आज भी दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं हो सके हैं।



शाहरुख ने ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकलवाया
शाहरुख ने ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकलवाया

सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में ऐश्वर्या से पूछा गया था कि आखिर शाहरुख ने 'वीर जारा' सहित बड़ी फिल्मों से ऐश्वर्या को क्यों निकलवाया था? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि वह इसका जवाब नहीं दे सकतीं क्योंकि यह उनका फैसला नहीं था। हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद माना था कि उन्होंने ऐश्वर्या को कई फिल्मों से निकलवाया क्योंकि वह उनकी पर्सनल लाइफ में इनवॉल्व हो गए थे जोकि उन्हें नहीं होना चाहिए था।



अभिषेक बच्चन ने घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज
अभिषेक बच्चन ने घुटनों के बल बैठकर किया था प्रपोज

'फिल्मफेयर' को दिए गए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनकी सुपरहिट फिल्म 'गुरु' की रिलीज से पहले अभिषेक ने न्यू यॉर्क में होटल रूम की बालकनी में उन्हें प्रपोज किया था। ऐश्वर्या ने बताया कि जूनियर बच्चन अपने घुटनों झुके ठीक जैसे हॉलिवुड की रोमांटिक फिल्मों में होता है। इसके बाद साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी कर ली।



विल स्मिथ के साथ छोड़ दी थीं 3 फिल्में
विल स्मिथ के साथ छोड़ दी थीं 3 फिल्में

यूं तो ऐश्वर्या राय ने कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उन्होंने हॉलिवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के साथ 3 फिल्में छोड़ दी थीं। ऐश्वर्या को विल स्मिथ के साथ 3 फिल्में हिच, सेवेन पाउंड्स और टुनाइट ही कम्स ऑफर हुई थीं लेकिन उन्होंने अलग-अलग कारणों से इन्हें छोड़ दिया था।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35Tex8x
via IFTTT

कंगना बोलीं- हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही, यहां से पैसा कमाने वाले हरामखोर नहीं कहे जाएंगे

कंगना रनोट ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल साझा करते हुए लिखा है, "हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बुलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।"

राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था
पिछले महीने कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी। साथ ही संजय राउत पर उन्हें मुंबई न आने की धमकी देने का आरोप लगाया था और मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

कंगना के ट्वीट पर भड़के संजय राउत ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में उन्हें हरामखोर लड़की कहा था। हालांकि, जब इस ब्यान के लिए राउत की चारों ओर से आलोचना हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था।

डलहौजी में चल रही 'भूत पुलिस' की शूटिंग

पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में चल रही है। इसके लिए वे फिल्म के एक्टर्स सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और प्रोड्यूसर्स रमेश तौरानी और अक्षय राय के साथ वहां पहुंचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut takes a dig on Shiv Sena leader Sanjay Raut, says- no one be called Haramkhor who makes money from Himachal Pradesh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HTv6sE

कंगना रनौत ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पूछा सवाल

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण आजकल चर्चा में ज्यादा हैं। कंगना राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। हाल में में हुई घटनाओं पर भी कंगना का रिऐक्शन आया है जिसमें का स्कूल में दिखाए जाने के बाद एक टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसी मुद्दे पर कंगना ने कनाडाई पीएम से भी सवाल किया है। क्या कहा था ट्रूडो ने? दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने हाल में हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाए जाने के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि हम सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह अधिकार असीमित नहीं है और इसकी कुछ सीमाएं हैं। ट्रूडो ने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आग लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि कंगना रनौत जस्टिन ट्रूडो के इस बयान से सहमत नजर नहीं आ रही हैं। ट्रूडो से पूछा सवाल कंगना ने कनाडाई पीएम को टैग करते हुए और उनके बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय जस्टिन, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी सीमाएं लांघते हैं, ड्रग्स लेते हैं, दूसरों का शोषण करते हैं, भावनाएं आहत करते हैं। अगर हर छोटे क्राइम की सजा हर एक का सिर कलम करना हो जाए तो हमें एक प्रधानमंत्री की या किसी कानून की जरूरत ही क्या है?' कंगना बोलीं- 6 महीने के लिए जेल भेज दोकंगना ने इस मुद्दे पर आगे ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर कोई भी राम, कृष्ण, मां दुर्गा या किसी अन्य भगवान चाहे वह अल्लाह हों या ईसा का कार्टून बनाए तो उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर वह ऐसा वर्क प्लेस या सोशल मीडिया पर करता है तो उन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए। अगर कोई इस तरह बेइज्जती करता है तो उन्हें खुलेआम 6 महीने के लिए जेल भेज देना चाहिए।' 'नास्तिक होने का अधिकार है तो...' कंगना ने आगे लिखा, 'लोगों को नास्तिक होने का अधिकार है। मैंने आपके भगवान में विश्वास नहीं करने का रास्ता चुना है। यह ठीक है और यह कोई जुर्म नहीं है। मैं अपने विचार रख सकती हूं और बता सकती हूं कि मैं आपके धर्म में विश्वास नहीं रखती हूं। यही फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है, मेरी आवाज के साथ जीना सीखिए। आपने मेरा गला काटने के बारे में सीखा है क्योंकि आपके पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है, खुद से पूछिए।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mEhTmK
via IFTTT

मुकेश खन्ना ने कहा- पुरुषों के बराबर नहीं हैं महिलाएं, उनके बाहर काम करने से शुरू हुई मीटू की समस्या

बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा रहते है। उनके द्वारा दिया गया बयान सुर्खियो में न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो और अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर दिए गए उनके बयान लोग भूले नहीं थे कि उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाओं और पुरुषों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिला रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताई मर्द और औरत की परिभाषा वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है और उसके साथ बैठकर क्योंकि सांस भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है। मर्द मर्द होता है और औरत औरत रहती है।' मुकेश खन्ना पर भड़के लोग मुकेश खन्ना के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग भड़क गए हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उनकी बात सुनकर वे काफी निराश हुए हैं। तो कोई कह रहा है कि उनकी मानसिकता बहुत खराब है। कई ऐसे यूजर भी हैं जो कह रहे हैं कि शक्तिमान तो असल जिंदगी का किलविश निकला। गुस्से का ओवरडोज हैं मुकेश खन्ना बता दें कि मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने अगर किसी दूसरे धर्म को लेकर ऐसा टाइटल दिया होता तो तलवारे निकल आतीं। वहीं, मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को फूहड़ और अश्लील बताया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37UGXlr
via IFTTT

7 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन, नींद में हो गई मौत

जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेटे जेसन कॉनरी ने उनके निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे। रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई। अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

007 सीरीज की 7 फिल्मों में दिखे

सीन पहले एक्टर थे जिन्होंने जेम्स बांड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा। वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में बतौर जेम्स बांड नजर आए थे।

40 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले कॉनरी ने मरीन(1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हु वुल्ड बी किंग(1975), द नेम ऑफ़ द रोज (1986), हाईलैंडर(1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रुसेड(1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर(1990), ड्रेगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), एंड फाइंडिंग फोरेस्टर (2000) जैसी फिल्मों में भी काम किया।

1988 में जीता ऑस्कर

1988 में 'द अनटचेबल्स' में अपने किरदार के लिए कॉनरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अकादमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। उन्होंने अपने करियर में दो बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते थे। 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया था। इसी मैगजीन ने 1989 में उन्हें सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब भी दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sean Connery, who played James Bond, died at age 90


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32gTV9B

गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने दायर की अग्रिम जमानत की याचिका, घर से ड्रग्स मिलने के बाद से हैं गायब

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। दो बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा समन करने के बाद भी वे जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए जाहिर नहीं हुईं हैं।

मंगलवार को करिश्मा के घर से एनसीबी की टीम को 1.8 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई।

घर से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स हुई है बरामद

हालांकि, करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स बहुत छोटी मात्रा में है, लेकिन इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। NCB सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के इस घर से सीबीडी ऑइल की तीन शीशियां भी जब्त किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर उन्हें एक साल सश्रम कारावास या 10,000 रुपए तक का जुर्माना, या दोनों हो सकता है।

रेड के दौरान घर पर नहीं थीं करिश्मा

NCB ने करिश्मा के घर मंगलवार को छापा मारा था, वहां कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली थी। हालांकि, इस कार्रवाई के वक्त करिश्मा घर पर नहीं थीं। इसलिए, NCB ने उनके घर के बाहर समन चिपका दिया। जांच में सामने आया है कि करिश्मा ड्रग्स पैडलर्स से लगातार कॉन्टैक्ट में थीं। करिश्मा के जिस घर पर कार्रवाई हुई वो उनका दूसरा घर है। बताया जा रहा है वे यहां आती रहती हैं। हालांकि, उनके वकील ने इस बात का खंडन किया है कि वे यहां रहती हैं।

NCB इससे पहले भी करिश्मा से 2 बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी।

दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी

पिछले महीने दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। 28 अक्टूबर 2017 की चैट में दीपिका ने दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं hash शब्द हशीश के लिए और weed गांजे के लिए इस्तेमाल किया गया।

दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका-करिश्मा का नाम कैसे आया?

करिश्मा प्रकाश सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ‘क्वान’ में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करिश्मा से NCB ने पिछले महीने भी 2 बार पूछताछ की थी। एक बार दीपिका के सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए थे।- फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEAwXB

आरोपी ने कहा, मिर्जापुर सीरीज में मुन्ना को देखकर मारी थी गोली, कंगना बोलीं- यही होता है जब अपराधियों का महिमामंडन करते हैं

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। रोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं।

निकिता तोमर जिसकी हत्या की गई।

दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी। इस दौरान रेहान कार के अंदर बैठा हुआ था। इस घटना के बाद दोनों वहां से भाग निकले थे हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इस मामले की देश भर में निंदा हुई।

‘मिर्जापुर’ सीरीज देखकर आया हत्या का आइडिया

आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला कि उसने वेबसीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद निकिता को मारने का प्लान बनाया था। इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है।

बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना

तौसीफ की ये बातें सुनकर कंगना मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़क गई हैं और बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया जिसमें लिखा था, तौसीफ ने मिर्जापुर वेबसीरीज देखने के बाद निकिता की हत्या कर दी थी।

कंगना ने लिखा, यही होता है जब आप अपराधियों का महिमामंडन करते हैं। जब निगेटिव और डार्क किरदारों को अच्छा दिखने वाले युवा निभाते हैं तो उन्हें एंटी-हीरो दिखाया जाता है लेकिन विलेन के रूप में पेश नहीं किया जाता। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वो भलाई से ज्यादा नुकसान करता आया है।

गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है। 23 अक्टूबर को मिर्जापुर का दूसरा सीजन ‘मिर्जापुर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। इसमें पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nikita Tomar murder accused was inspired by Munna from 'Mirzapur' web series,kangna ranaut reacts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZH7UM

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

ऐक्ट्रेस और बिजनेसमैन गौतम किचलू की शादी की नई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में काजल अपने बॉयफ्रेंड गौतम के साथ फेरे लेती नजर आ रही हैं। जहां काजल ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं गौतम ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है। दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के होटल में शादी की थी। फूलो से सजाया गया वेडिंग वेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वेडिंग वेन्यू की सजावट भी सफेद फूलों से की गई है। शादी का वेन्यू बहुत खूबसबरत लग रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए शादी में सिर्फ घरवाले और करीब लोग ही शामिल हुए। सोशल मीडिया पर छाईं फंक्शन की तस्वीरें काजल अग्रवाल की शादी की तस्वीरों के अलावा उनके हल्दी और मेहंदी से लेकर उनके बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की शादी के पहले फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इस महीने की शुरुआत में की थी घोषणा काजल अग्रवाल ने इस महीने की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें ऐक्ट्रेस ने अपनी शादी का ऐलान किया था। उन्होंने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि वह 30 अक्टूबर को गौतम किचलू से शादी करने जा रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TFoErV
via IFTTT

पोलैंड के इस बच्चे ने कहा- हैलोवीन मनाने के बजाय देखें सुशांत की फिल्में

बॉलिवुड ऐक्टर के लिए न्याय की मांग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में लोग 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' का समर्थन कर रहे हैं। जहां सुशांत के फैंस उनके लिए जस्टिस की मांग को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं, पोलैंड का एक छोटा लड़का उनके सपॉर्ट में अपनी आवाज बुंलद कर रहा है। पौलैंड के इस लड़के ने पहले खुलासा किया था कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए नवरात्रि दीक्षा लेगा और देवी दुर्गा से प्रार्थना करेगा कि सीबीआई जांच में सच बाहर आए। अब, जब शनिवार यानी 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया में लोग हैलोवीन मना रहे हैं, तब सुशांत के इस छोटे से फैन ने लोगों से अनुरोध किया है कि हैलीवीन मनाने बजाय सुशांत की फिल्में देखें। सुशांत सिंह राजपूत के इस फैन ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कहा रहा है, 'मैं चाहता हूं हर कोई सुशांत को याद करे जो हमारे बीच में नहीं हैं। मेरा यह भी मानना कि सुशांत बहुत ही चमकते सितारे की तरह है। मैं यह उनके परिवार, दोस्तो और उन सभी लोगों की तरफ से कर रहा हूं जो उनसे प्यार करते हैं। सुशांत आप जहां भी हैं, मुझे यकीन है कि आप हमें देख रहे हैं। हम तुमको बहुत प्यार करते हैं।' पोलैंड के इस छोटे लड़के ने अपने वीडियो में मैसेज देने के अलावा एक गाना गाया। उसने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे' गाया। उसने कहा कि ऐसा गाना है जो आपको हमारे दिलों में हमेशा बनाए रखेगा। नवरात्रि के शुरुआत में ही इस लड़के ने कह दिया था कि वह इस दौरान पूरे 9 दिवों के लिए वीगन (किसी भी ऐनिमल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं) बनने जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सुशांत के लिए वह मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम का भी जाप कर रहा था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oGlxOJ
via IFTTT

राहुल के विवादित बयान पर सलमान खान का फूंटा गुस्सा-"तुम्हारा बेटा भी सिंगिंग प्रोफेशन आएगा तो क्या तब इसे नेपोटिज्म कहोगे?"

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को ये कहकर नॉमिनेट किया कि वे नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं। उन्हें शो में इसीलिए मौका दिया गया क्योंकि वो सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं। हालांकि राहुल की ये बात घर में मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी पसंद नहीं आई। और सबने उनका जमकर विरोध किया।

राहुल वैद्य से हुई बहस में जान ने यह स्पष्ट किया कि उनके माता-पिता बचपन में ही अलग हो गए थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी, इसलिए नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं था। इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में होस्ट सलमान नेपोटिज्म के इस टॉपिक पर टिप्पणी की सलमान ने इस बयान पर सवाल उठाए और साथ ही उन्हें गलत भी ठहराया। बातचीत के दौरान सलमान ने राहुल को बताया की उन्हें इस तरह के शब्द घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आगे सलमान राहुल को समझाते हैं कि अगर कोई पैरेंट अपने बच्चों के लिए कुछ करता है तो उसे नेपोटिज्म नहीं कहा जा सकता। वे आगे कहते हैं कि अगर नेपोटिज्म के कारण जान गायक बन गया होता तो वह राहुल से अधिक सफल होता। यदि आगे चलकर राहुल का बेटा सिंगिंग प्रोफेशन में आगे बढ़ने का फैसला करता है, तो क्या तब भी इसे नेपोटिज्म कहोगे?

राहुल के इस नेपोटिज्म वाले बयान से सलमान ने उनपर नाराजगी जताई और साथ ही उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ये अनफेयर हैं। कोई भी इस इंडस्ट्री में अपने बच्चों पर कुछ फोर्स नहीं कर सकता। इसके अलावा सलमान ने जैस्मिन भसीन को भी वुमेन कार्ड खेलने पर समझाइश दी। रुबीना ने राहुल और जैस्मिन की लड़ाई में समझाने की बजाय जैस्मिन को गलत तरीके से भड़काया था जिसके लिए उन्हें भी जमकर डांट पड़ी।

विवादों में श्वेता तिवारी:पति अभिनव ने श्वेता पर लगाए गंभीर आरोप-"कस्टडी के लिए डॉक्टर के खिलाफ जाकर 4 साल के बच्चे को कराती है स्तनपान, फर्जी हस्ताक्षर भी किए"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bigg boss 14: Salman Khan' bashed on Rahul's disputed statement - "If your son also comes to singing profession, will you call it nepotism?"


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320qsAr

पैदल 15 किमी. का जंगल पार कर पढ़ने जाती हैं लड़कियां, सोनू सूद का ऐलान- हर लड़की तक साइकिल पहुंच रही है

लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का अरेंजमेंट करने वाले सोनू सूद अब लड़कियों को साइकिल बांटने जा रहे हैं। दरअसल, संतोष चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू का ध्यान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों लड़कियों की ओर केंद्रित किया, जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। क्योंकि लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए पैदल 8-15 किमी. का जंगल पार कर जाना होता है, जो काफी असुरक्षित है। ट्वीट देखने के बाद सोनू ने बिना देरी किए आश्वासन दिया कि वे गांव की हर लड़की तक साइकिल पहुंचा रहे हैं।

संतोष चौहान का ट्वीट और सोनू सूद का रिप्लाई

सोनू की मदद से बच्ची की जान बची

शनिवार सुबह पीटर फर्नांडीज नाम के ट्विटर यूजर ने एक बच्ची की फोटो साझा कर सोनू सूद को बताया था कि उनकी मदद से बच्ची एक दम ठीक हो गई है। जवाब में सोनू ने लिखा था कि बच्ची की मुस्कान ने उनके दिन की शुरुआत कमाल की कर दी।

##

दरअसल, मुंबई की रहने वाली 10 साल की इस बच्ची की रीढ़ की हड्डी में क्रैक था और गरीब परिवार की होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। जब सोनू को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आर्थिक मदद पहुंचा दी। 28 अक्टूबर को बच्ची की सर्जरी हुई थी।

सोनू का संदेश- दिवाली पर किसी का चूल्हा जलाओ

एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को भैया कहते हुए उनसे पटाखे की मांग की। जवाब में अभिनेता ने निवेदन करते हुए लिखा, "इस बार सब दिवाली पटाखे जलाकर नहीं, किसी का चूल्हा जलाकर बनाओ।"

##

मसीहा पर उठे सवाल:यूजर ने सोनू सूद की मदद को बताया पीआर स्टंट, सुबूत शेयर कर सोनू बोले- ये इरादों की बात है, लेकिन तुम नहीं समझोगे

बायोपिक पर राय:सोनू सूद अपनी बायोपिक में खुद ही निभाना चाहते हैं अपना रोल, सोनू ने कहा- लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी होगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood to give cycle to girls from the entire village, who walks 15 km for education


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jKzuYf

DSP मां ने 68 साल की उम्र में पास की LLB की परीक्षा, अहाना कुमरा ने कहा-मुझे आप पर गर्व है वकील साहिबा

बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी मां ने 68 साल की उम्र में वकील की डिग्री हासिल की है।

अहाना ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 40 साल तक पुलिस डिपार्टमेंट और सीबीआई को अपनी सेवाएं देने के बाद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मिसेज. सुरेश बाल्यान कुमरा को 90% एडीआर के साथ एलएलबी पास करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं। 68 साल की उम्र में आपके वकील बनने पर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! वकील साहिबा।

अहाना की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए। दीया मिर्जा ने लिखा, ''क्या बात है''। तापसी पन्नू ने लिखा-''बेहद इंस्पायरिंग''।

‘युद्ध’ में बनी थीं बिग बी की बेटी

अहाना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में वह प्रियंका गांधी का रोल निभाती दिखी थीं। इसके अलावा वह 2013 में आए सीरियल 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल निभाकर चर्चा में आई थीं। अहाना पिछली बार वेब सीरीज 'बेताल' में दिखी थीं। अब ‘शमशेरा’ उनकी अगली फिल्म है जो 2022 तक रिलीज होने की संभावना है।

लखनऊ में हुई परवरिश

अहाना का जन्म और परवरिश लखनऊ में हुई है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके बाद वह थिएटर की तरफ मुड़ीं। व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने विज्ञापनों और शॉर्ट फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद 35 साल की अहाना कुमरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड में नाम कमाया।

अहाना के परिवार की बात करें तो मां के अलावा उनकी फैमिली में पिता सुशील कुमरा हैं जो कि ल्यूपिन लिमिटेड में पूर्व वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। अहाना की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शिवानी कुमरा है और वह इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्राग्रेंस में की-अकाउंट्स मैनेजर है। इसके अलावा छोटे भाई करण कुमरा अभी पढ़ाई कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aahana Kumra's mom scores 90% in her LLB exam at the age of 68


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Zp01e

VIDEO: नेहा कक्कड़ का 'Illegal Weapon' पर किलर डांस, 'गबरू' रोहनप्रीत ने लूटी महफिल

ने से शादी करके अपने फैन्स को हैरान कर दिया। उनकी शादी वाले दिन तक लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि अब जब शादी हो चुकी है तो सेरिमनीज के कई वीडियोज और तस्वीरें उनके फैन्स का दिल जीत रहे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत पूरी शादीभर नाचते-गाते रहे। संगीत सेरिमनी में नेहा ने जबरदस्त डांस किया था। अब इसके वीडियोज सामने आ रहे हैं। रोहनप्रीत के साथ 'गबरू' पर जमाया रंग नेहा रेड स्कर्ट और शर्ट में 'Illegal weapon 2.o' पर सोलो और 'गबरू' पर रोहनप्रीत के साथ जमकर डांस किया था। उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अब तक छाए हैं वीडियोज नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से 24 अक्टूबर को शादी की थी। इसके बाद 26 को उनका रिसेप्शन था। दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज कई दिन से सोशल मीडिया पर छाए थे लेकिन फैन्स इसे किसी म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन समझकर यकीन नहीं कर पा रहे थे। बता दें कि रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ से 7 साल छोटे हैं। वह शहनाज गिल के स्वयंवर में पार्टिसिपेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/321CLMK
via IFTTT

अक्षय कुमार ने टाइटल बदलने के बाद शेयर किया 'लक्ष्मी' का नया पोस्टर, लिखा एक मेसेज

अक्षय कुमार की फिल्म '' का टाइटल कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से बदल दिया गया है। अब इसका नया टाइटल सिर्फ 'लक्ष्मी' है। फिल्म के पुराने टाइटल पर हिंदु सेना, श्री राजपूत करणी सेना सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब टाइटल बदलने के बाद मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया है। विवाद बढ़ता देख बदल दिया गया टाइटल फिल्म 'लक्ष्मी' के पुराने टाइटल पर की लोगों और हिंदू कम्यूनिटीज ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी। विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया। अब अक्षय कुमार ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कियारा आडवाणी ऑरेंज आउटफिट पहनें दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे तिलक लगाए अक्षय कुमार दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने दिवाली से जोड़ते हुए इसके साथ मेसेज लिखा है, अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। तमिल फिल्म की रीमेक है 'लक्ष्मी' फिल्म का टाइटल बदलने के बाद इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी भेजा जा चुका है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी। यह मूवी तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही डायरेक्ट किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31X8EWO
via IFTTT

अक्षय कुमार ने टाइटल बदलने के बाद शेयर किया 'लक्ष्मी' का नया पोस्टर, लिखा एक मेसेज

अक्षय कुमार की फिल्म '' का टाइटल कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से बदल दिया गया है। अब इसका नया टाइटल सिर्फ 'लक्ष्मी' है। फिल्म के पुराने टाइटल पर हिंदु सेना, श्री राजपूत करणी सेना सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब टाइटल बदलने के बाद मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया है। विवाद बढ़ता देख बदल दिया गया टाइटल फिल्म 'लक्ष्मी' के पुराने टाइटल पर की लोगों और हिंदू कम्यूनिटीज ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी। विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया। अब अक्षय कुमार ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कियारा आडवाणी ऑरेंज आउटफिट पहनें दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे तिलक लगाए अक्षय कुमार दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने दिवाली से जोड़ते हुए इसके साथ मेसेज लिखा है, अब हर घर में आएगी लक्ष्मी। तमिल फिल्म की रीमेक है 'लक्ष्मी' फिल्म का टाइटल बदलने के बाद इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी भेजा जा चुका है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी। यह मूवी तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही डायरेक्ट किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31X8EWO
via IFTTT

ऐश्वर्या राय के लिए रेखा का वो लेटर जिसमें खुद को लिखा था 'मां', आराध्या का भी था जिक्र

ऐश्वर्या राय को काफी पसंद करती हैं। वह कई अवॉर्ड्स शोज और इंटरव्यूज में यह बात बता चुकी हैं। ऐश्वर्या भी उनको बहुत सम्मान देती हैं। यह बात नैशनल टेलिविजन पर कई बार देखी भी जा चुकी है। उनका ऐसा बॉन्ड इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचता है क्योंकि ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू हैं। ऐश्वर्या पर जताया था प्यार ऐश्वर्या उन्हें 'रेखा मां' कहती हैं। फेमिना के 2018 के एडिशन में रेखा का एक लेटर छपा था, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या के लिए अपना प्यार जताया था। इसमें उन्होंने ऐश के स्ट्रगल से लेकर सक्सेस तक के बारे में बात की थी। रेखा ने लिखा था... मेरी ऐश, तुम्हारे जैसी महिला जो कि एक बहती हुई नदी की तरह है, कभी थमती नहीं उसका अपनी आत्मा के साथ पूरा तालमेल है। वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और बिल्कुल अपनी तरह ही अपनी मंजिल पर पहुंचती है। लोग भूल जाएंगे कि तुमने उनसे क्या कहा, तुमने क्या लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया। हिम्मत सबसे बड़ा गुण है, तुम इसका जीवंत उदाहरण हो। लिखा था ऐश्वर्या पर है गर्व रेखा ने इस लेटर में ऐश्वर्या की तारीफ की थी और लिखा था कि ऐश ने लंबा रास्ता तय किया है, कई परेशानियां झेली हैं और अचंभे की तरह उभरी हो। उन्होंने लिखा था कि चांद जैसे चेहरे वाली लड़की पर उन्हें इतना गर्व है कि वह इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकतीं। उन्होंने लिखा था कि ऐश्वर्या का सबसे अच्छा रोल आराध्या की 'अम्मा' होने का है। आखिर में उन्होंने लिखा था, तुमको प्यार करती हूं, जीते रहो, रेखा मां।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JkbUVL
via IFTTT

सोते वक्त सनी लियोनी को हुआ था अजीब अहसास, कृति सेनन भी फील कर चुकीं पैरानॉर्मल ऐक्टिविटी

हॉरर फिल्में देखकर भले ही लोगों को डर लगे लेकिन बड़ा दर्शक वर्ग इस जॉनर को पसंद करता है। लेकिन बात रील नहीं रियल लाइफ की हो तो लोगों का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाता है। इस हैलोवीन पर पढ़िए सिलेब्स के साथ हुई कुछ ऐसी ही घटनाएं, जिनके बाद उनकी नींद उड़ गई। 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त डर गई थीं कृति 'दिलवाले' की शूटिंग के वक्त कृति सैनन के साथ डरावनी घटना हुई थी। उनकी मेकअप आर्टिस्ट को होटल के रूम में किसी के होने का आभास हुआ। कृति ने बताया था कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट को लगता था कि कोई उन्होंने धक्का दे रहा है। उसी वक्त एक लोशन की बॉटल टेबल से गिर गई जबकि उसे किसी ने छुआ भी नहीं था। इसको उठाकर वापस उसी जगह पर रख दिया गया और यह फिर गिर गई। उन लोगों ने जब गौर से देखा तो पाया कि ना तो टेबल हिलने वाली थी और ना ही हवा चल रही थी। कृति ने बताया था कि यह काफी डराने वाला एक्सपीरिएंस था। राजस्थान में के साथ हुई थी अजीब घटना सनी लियोनी भी अपने काम के सिलसिले में देशभर में घूमती रहती हैं लेकिन राजस्थान का एक्सपीरिएंस वह शायद ही भूल पाएं। उन्होंने बताया था कि सोते वक्त उनके कमरे में बहुत डरावना अनुभव हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, मुझे स्लीप पैरालिसिस (सोते वक्त हिल-डुल ना पाना) हुआ था। मुझे खुद को उठाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी पड़ती थी लेकिन मुझे महसूस हुआ कि किसी ने मुझे पकड़ रखा है। यह घटना जब तीसरी बार रिपीट हुई तो मैं उठकर चिल्ला पड़ी, 'मुझे अकेला छोड़ दो'। सनी बताती हैं कि उनके चिल्लाने का वाकई असर हुआ और इसके बाद वह आराम से सो पाईं। जान्हवी के साथ काम करने वाले पड़ गए थे बीमार जान्हवी कपूर ने भी ने भी एक हॉरर सीरीज की शूटिंग के वक्त की घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ अजीब सा था जिसकी वजह से वह अपना सिर भी नहीं हिला पा रही थीं। एक पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया था कि इस प्रॉजेक्ट का काम पूरा होने के बाद साथ काम करने वाले 10 लोग बीमार हो गए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oIM5Pp
via IFTTT

'काला चश्मा' के सिंगर इनदीप बख्शी ने खुद को घर में बंद किया, अमन बैसला खुदकुशी केस के चलते मुसीबत में फंसे

'सैटरडे सैटरडे' और 'काला चश्मा' जैसे गानों के सिंगर इनदीप बख्शी ने इन दिनों दिल्ली स्थित अपने घर में बंद रहने के लिए मजबूर हैं। म्यूजिक वीडियो 'राज' के लिए सुमित गोस्वामी के साथ कोलेबोरेशन के बाद उन्हें लगातार मौत की धमकी मिल रही थी। दरअसल, सुमित पर बिजनेसमैन अमन बैसला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और वे फिलहाल जेल में हैं। बैसला ने मरने से पहले सुमित पर उनके पैसे वापस न करने का आरोप लगाया था।

बख्शी को लगातार मिल रही धमकी

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जब से सुमित गोस्वामी के साथ इनदीप बख्शी का गीत 'राज' सामने आया है, तभी से लोग बख्शी और और उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं। लोगों के इस व्यवहार से वे काफी डिस्टर्ब हैं।

न्यूज पोर्टल से बातचीत में बख्शी ने कहा, "मैं आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर हूं। मैं यह कैसे जान सकता हूं कि पर्सनल लाइफ में कौन कैसा है? क्योंकि मैं उस इंसान से प्रोफेशनली ही जुड़ा था, वह भी कंपनी के जरिए गीत की शूटिंग के लिए। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसके गुनाह में शामिल हूं। कंपनी के लिए विवाद सही है। यह उनकी दिक्कत है। मैंने उनसे भी बात की है।"

नवंबर में आने वाला था गीत

इनदीप ने आगे कहा, "पहले यह गाना नवंबर में आने वाला था। फिर वीडियो वायरल हो गया, जिसमें मृतक अपनी मौत के लिए गोस्वामी को जिम्मेदार ठहराते दिखाई दे रहा है। हमारा ट्रैक दो महीने पहले शूट हो चुका था और अक्टूबर में यह सामने आ गया।"

जहां जाते हैं, वहां डर लगता है

बख्शी ने बताया कि वे जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें अपनी जिंदगी को लेकर डर लगता है। वे यह पता नहीं लगा सकते कि कौन उनके फैन हैं और कौन उन्हें मारने के लिए हमला करने वाला है? उनके मुताबिक, हाल ही में उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट लिखी तो लोगों ने 'मार देंगे' जैसे कमेंट कर उन्हें धमकी दी।

'आप चाहें तो मैं सिंगिंग बंद कर दूंगा'

इनदीप के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी कार के बोनट पर 'पंगा क्यों लिया?' लिखा। उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। वे कहते हैं, "मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने सिर्फ रैप लिखा है। धमकी के चलते आधे से ज्यादा आर्टिस्ट्स मेरे साथ काम करने में डर रहे हैं। मेरी मां पूरे दिन रोती रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं? अगर आप चाहते हैं तो मैं सिंगिंग भी बंद कर सकता हूं। मेरे लिए मेरा परिवार ही सबकुछ है।"

'बिग बॉस 14' हाथ से निकल गया

इनदीप बख्शी के मुताबिक, वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन विवाद के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। फिलहाल, वे अपने घर में ही बंद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aman Baisla Controversy: Kala Chashma singer Indeep Bakshi Locks Himself up After Sumit Goswami Gets Accused in Suicide Case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y3jlO

अपने दोनों डॉग्स की मौत से दुखी सलमान ने नहीं लिया था ब्रेक, बिना सोए लगातार की थी 48 घंटे तक शूटिंग

सलमान खान,अजय देवगन और असिन स्टारर लंदन ड्रीम्स को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में विपुल ने बताया कि कैसे अपने डॉग्स मायसन और मायजान की मृत्यु के बाद सलमान ने फिल्म के अहम सीन्स की शूटिंग की थी।

दुखी सलमान ने जारी रखी शूटिंग

विपुल ने कहा, ‘शेड्यूल के मुताबिक, फिल्म के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की शूटिंग की जानी थी लेकिन तभी सलमान के दोनों का निधन हो गए। सलमान दोनों से बेहद प्यार करते थे लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी। सलमान ने पैक अप के बाद भी सुबह सात बजे तक शूटिंग की, फिर वो कर्जत से मुंबई गए, अपने डॉग्स की डेड बॉडी को पनवेल वाल फार्महाउस ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया और शाम को 4 बजे दोबारा सेट पर आकर शूटिंग करने लगे।’

सलमान जानते थे कि हमने कॉन्सर्ट वाले सीन्स पर काफी पैसा खर्च किया है इसलिए उन्होंने नुकसान से सबको बचाने के लिए अपने पर्सनल लॉस को अलग रखा और शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने लगातार 48 घंटे तक बिना सोए शूटिंग की।

नहीं देखा सुपरस्टार्स का क्लैश

इंटरव्यू के दौरान विपुल ने यह भी बताया कि उन्हें कहा गया था कि दो सुपरस्टार्स के साथ काम ना करें क्योंकि इससे ईगो क्लैश की संभावना पैदा होती है। फिल्म में सलमान खान के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, विपुल को ऐसा अनुभव देखने को नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘मैं सरप्राइज था क्योंकि शूट पिकनिक की तरह थी। मुझे नहीं लगता कि मैं लंदन ड्रीम्स के सेट पर जितना हंसा हूं, उतना किसी फिल्म के सेट पर हंसा होऊंगा। एक तरफ सलमान हमेशा जोक्स मारते रहते थे तो वहीं, अजय भी सेट पर प्रैंक्स करते रहते थे। दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इन्होंने मुझे सेट पर घर जैसा फील कराया।’ फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan continues London Dreams shot ‘non-stop without sleeping for 48 hours’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VNxYT

Friday, October 30, 2020

कंगना ने कहा- सरदार पटेल प्रधानमंत्री नहीं बने, क्योंकि गांधीजी नेहरू जैसा कमजोर दिमाग चाहते थे

लौहपुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर कंगना रनोट ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। कंगना ने सरदार पटेल के समझौतों के लिए गांधीजी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पटेल द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के पद से समझौते पर खेद जताया। कंगना के तीन ट्वीट...

पहला ट्वीट- गांधीजी की वजह से नहीं बने प्रधानमंत्री

कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा है, "उन्होंने गांधीजी की खुशी के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे योग्य और निर्वाचित पद ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें (गांधीजी) को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन देश ने दशकों का इसका परिणाम झेला। हमारे लिए जो सही है, उसे हमें बेशर्मी से छीनना चाहिए।"

दूसरा ट्वीट- गांधीजी कमजोर दिमाग चाहते थे

कंगना ने अगले ट्वीट में सरदार पटेल को भारत का असली लौहपुरुष बताते हुए लिखा है, "मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे खुद को सामने रखकर देश को कंट्रोल कर सकें और इसे चला सकें। प्लान अच्छा था। लेकिन गांधीजी की हत्या के बाद जो हुआ, वह डिजास्टर था।"

##

तीसरा ट्वीट- आपके फैसले का गहरा अफसोस है

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा है, "भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आप वो इंसान हैं, जिसने हमें आज का अखंड भारत दिया। लेकिनप्रधानमंत्री पद से समझौता कर आप अपना महान नेतृत्व और विजन हमसे दूर ले गए। हमें आपके फैसले का गहरा अफसोस है।"

##

कंगना रनोट का गुस्सा:कंगना रनोट ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री को बताया खून का प्यासा, लेकिन अपने ट्वीट में दो भूल कर गई एक्ट्रेस

कंगना vs BMC:पैरवी के लिए BMC ने वकील को 82 लाख दिए, कंगना बोलीं- पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए

मालवी के लिए कंगना ने उठाई आवाज:चाकूबाजी में घायल मालवी के समर्थन में उतरीं कंगना, बोलीं-छोटे शहर से आए स्ट्रगलर्स के साथ यही होता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Targeted Mahatma Gandhi And Pandit Jawaharlal Nehru On Sardar Vallabhbhai Patel 145th Birth Anniversary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aolOz

पटेल जयंती पर कंगना रनौत का निशाना- गांधी ने कमजोर दिमाग वाले नेहरू को PM बनाया ताकि...

ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। हालांकि इसकी आड़ में उन्होंने गांधी और नेहरू पर निशाना साधा है। उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है। गांधी को लगता था नेहरू की इंग्लिश है अच्छी कंगना ने ट्वीट में लिखा है, उन्होंने सिर्फ गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री की पोजिशन, जिसके लिए वह चुने गए और योग्य थे, छोड़ दी थी, क्योंकि उनको लगता था कि नेहरू अच्छी इंग्लिश बोलते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कष्ट नहीं सहा बल्कि दशकों राष्ट्र ने कष्ट भोगता रहा। हमें बेशर्म होकर वो वापस छीनना चाहिए जो आधिकारिक तौर पर हमारा है। नेहरू को पीएम बनाना था गांधी का प्लान दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, वह भारत के सच्चे लौह पुरुष हैं, मुझे लगता है कि गांधीजी को नेहरू जैसा कमजोर दिमाग का आदमी चाहिए था, जिसे वह कंट्रोल कर सकें और उसको आगे रखकर देश चला सकें, वो एक अच्छा प्लान था लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो हुआ वह बड़ी त्रासदी थी। कंगना ने लिखा, पटेल के फैसले पर है पछतावा एक और ट्वीट में कंगना लिखती हैं, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जयंती की शुभकामनाएं। आप वो पुरुष हैं जिसने आज का अखंड भारत दिया लेकिन आपने प्रधानमंत्री का पद त्यागकर अपनी महान लीडरशिप और विजन हमसे दूर रखा। हमें आपके फैसले पर बहुत पछतावा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/380Ew0y
via IFTTT

मालदीव क्या गोवा तक ऐसे नहीं जा सकते, जैसे सोनू सूद ने इस शख्स को जाने के लिए कह दिया

कोरोना काल में रियल हीरो बनकर उभरे सोनू सूद फैन्स के बीच इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर लोग जब-तब उनसे अजीबोगरीब डिमांड बेझिझक कर डालते हैं। हाल में एक फैन ने उनसे मालदीव भेजने की डिमांड कर डाली, जिसपर उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है। लॉकडाउन के दौरान अपने घर और देश से बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने में सोनू सूद ने काफी मदद की। बीते दिनों उन्होंने बसों, ट्रेन और फ्लाइट कर बाहर फंसे लोगों की खूब जमकर मदद की, जिसके बाद लोग उन्हें मसीहा तक कहने लगे। हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उन्हें लिखा- सर, मुझे मालदीव जाना है, जिसपर सोनू सूद ने उनके ही अंदाज़ में जवाब भी दे डाला है। सोनू सूद ने रिप्लाई में कहा- कैसे जाओगे, साइकल पर या रिक्शा पर भाई? एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सर पप्पू यादव आपका नाम सुनकर झारखंड से एक उम्मीद लेकर अंजान शहर में मदद की उम्मीद लेकर आया था। आपने उससे मिलकर उसे खाना कपड़ा और रहने की जगह दी उसका इलाज और सारे टेस्ट कराए। टिकट कराकर उसको अपने घर भेजा पप्पू आज बहुत खुश है धन्यवाद। इसपर उन्होंने कहा- वाह, पप्पू यादव तो हीरो लग रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TJ1VLu
via IFTTT

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Preview 31 oct 2020 : नेपोटिज्म की बात पर भड़के सलमान, दी राहुल वैद्य को चेतावनी

'बिग बॉस 14' में खुद को स्ट्ऱॉन्ग दिखाने के लिए हर खिलाड़ी एक-दूसरे की उधेड़ने में लगा है। जहां ने जान कुमार के लिए नेपोटिज्म जैसी बातें कही हैं, वहीं कविता कौशिक ने एजाज खान पर पर्सनल कॉमेंट किया है। इस वीकेंड का वार में सलमान खान उन सबकी क्लास लेने वाले हैं जिन्होंने पूरी वीक में कहीं भी बड़ी गलती की है। आज की रात 'वीकेंड का वार' में सलमान खान के गुस्से का पहला शिकार बनने वाले हैं राहुल वैद्य। सलमान खान इस लेटेस्ट एपिसोड में राहुल की खूब जमकर क्लास लेते दिखेंगे। सलमान राहुल से कह रहे हैं कि 'बिग बॉस' के घर के अंदर नेपोटिज्म जैसे शब्द का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसे टॉपिक को डिस्कस करने के लिए यह सही प्लैटफॉर्म नहीं है। इतना ही नहीं सलमान खान राहुल से सवाल भई करते हैं कि यदि कोई बाप अपने बेटे के स्किल्स को आशर्प करने में उसकी मदद करे तो क्या यह नेपोटिज्म है? इतना ही नहीं, बातों-बातों में रोने वाली जैस्मिन भसीन को भी सलमान से डांट लगती है। सलमान जैस्मिन को डांट लगाते दिख रहे हैं कि वह राहुल वैद्य पर उन्हें डराने की बात कहकर अपने लिए गलत कर रही हैं। इस मौके पर राहुल बड़े ही खुश नजर आए। राहुल के खिलाफ जैस्मिन को भड़काने पर रुबीना को भी सलमान से डांट पड़ी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Gkqvj2
via IFTTT

असिन ने बेटी 'अरिन राइन' को नहीं दिया अपना या पति का सरनेम, बताया नाम का मतलब

'गजिनी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। असिन आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'ऑल इज वेल' में दिखाई दी थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें अपनी बेटी के नाम अरिन का मतलब बताया है। 3 साल की हो गई असिन की बेटी असिन ने बेटी के तीसरे जन्मदिन की तस्वीर पोस्ट की। साथ में बर्थडे केक भी है। असिन ने लिखा है, वह अब 3 साल की हो गई है। उसका नाम अरिन राइन है (उसका पहला नाम (अरिन) और सरनेम (राइन) दोनों मेरे और राहुल के नाम का कॉम्बिनेशन है। छोट सिम्पल नाम, सेक्युलर, कोई जेंडर नहीं, धर्म, जात और पितृसत्ता सबसे मुक्त) केक को निहार रही हैं असिन की बेटी उन्होंने अपने फैन्स और वेलविशर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। लिखा है, हमें प्यार, दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। असिन ने बेटी की अरिन तस्वीर में काफी प्यारी दिख रही हैं। वह अपने केक की ओर देख रही हैं। असिन की शादी जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से हुई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ejjA67
via IFTTT

उस दिन डॉगी की बॉडी फार्महाउस पर दफना कर शूटिंग पर लोटे थे सलमान, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

अक्सर हम पर्दे पर सितारों को देखकर उनकी असल जिंदगी की परेशानियों के बारे में जान नहीं पाते हैं। सलमान खान का डॉगियों से प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। एक दर्द भरा किस्सा उनके डॉगियों से जुड़ा है। सलमान खान ने साल 2009 में एक महीने के अंदर अपने फेवरेट डॉगियों (मायसन और मायजान) को हमेशा के लिए खो दिया। सलमान खान अपने डॉगी को दफनाकर तुरंत 'लंदन ड्रीम्स' के सेट पर पहुंच गए थे। दरअसल उस कॉन्सर्ट का सेटअप काफी महंगा था। एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में विपुल शाह ने उन यादों को शेयर करते हुए ये बातें बताई। उन्होंने बताया, 'अपने डॉगियों को खोने के बाद जो कि उनका काफी प्रिय था, वह शूटिंग करते रहे और सुबह के 6 या 7 बजे जब शूटिंग खत्म हुई तो वह कर्जत, मुंबई पहुंचे और डॉग की बॉडी को वहीं अपने फार्महाउस पर दफनाया और फिर शाम के 4 बजे शूटिंग पर हाजिर हो गए। वह इसे बाद भी शूटिंग करते रहे।' साल 2009 में सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म ने शुक्रवार 30 अक्टूबर, 2020 को 11 साल पूरे कर लिए। डायरेक्टर ने इस खास मौके पर ये यादें मीडिया से शेयर कीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3kKtmkc
via IFTTT

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में 'जबरदस्ती' पहुंची थी ये ऐक्ट्रेस!

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी इटली में की थी। हालांकि इंडिया वापस आकर उन्होंने कई रिसेप्शन दिए थे। उन्होंने फैमिली, फ्रेंड्स, जर्नलिस्ट्स और बॉलिवुड फ्रेंड्स को अलग-अलग पार्टी दी थी। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह इस सेलिब्रेशन का जबरदस्ती हिस्सा बनी थीं। कई साल पहले मिली थीं रणवीर से कुब्रा ने बताया, मैं रणवीर से कई साल पहले एक शो होस्ट करते वक्त 5000 लोगों की भीड़ में मिली थी। आप नहीं सोच सकते कि शो होस्ट करते वक्त आपको कोई सुपरस्टार याद रखेगा, लेकिन उन्होंने मुझे याद रखा। वेब सीरीज के बाद रणवीर ने किया था मेसेज उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई थी। उस वक्त रणवीर ने उनको मेसेज किया, क्या बॉस, आप तो बहुत दमदार हो। कुब्रा बताती हैं कि इसके जवाब में उन्होंने रणवीर से खुद को जबरदस्ती इन्वाइट करवा लिया और लिखा, अपनी शादी में बुलाना मत भूलिएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह से मैं जबरन ही उनके रिसेप्शन में पहुंची थी। कुब्रा 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TFdfse
via IFTTT