
के दो भाई अहसान खान और असलम खान का इंतकाल कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया। 20 दिन के अंदर उनके दोनों भाई इस दुनिया में नहीं रहे। ने बताया है कि दिलीप कुमार को यह खबर नहीं दी गई है। परेशान करने वाली खबरें नहीं देतीं सायरा दिलीप कुमार की उम्र 97 साल है। उनकी पत्नी सायरा की तरफ से ट्विटर पर उनके हेल्थ अपडेट्स आते रहते हैं। रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि वह दिलीप कुमार को परेशान करने वाली हर खबर से दूर रखती हैं। उन्होंने ईटाइम्स को बताया, सच कहूं तो दिलीप साब को नहीं बताया गया है कि असलम भाई और अहसान भाई नहीं रहे। हम परेशान करने वाली खबरें उनसे दूर रखते हैं। नहीं दी थी अमिताभ के कोरोना की खबर सायरा ने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर भी दिलीप कुमार को नहीं दी गई थी। वह बताती हैं, वह अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करते हैं। दिलीप कुमार की हेल्थ के बारे में सायरा ने बताया कि वह क्वॉरंटीन हैं लेकिन उनके ब्लड प्रेशर में कोई बदलाव नहीं है। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। मार्च से क्वॉरंटीन हैं दिलीप कुमार मार्च में दिलीप कुमार ने अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया था। ट्विटर पर फैन्स को बताया था, मैं कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह से आइसोलेशन में हूं। सायरा ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि मुझे इनफेक्शन न हो।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jLQ3ni
via IFTTT
No comments:
Post a Comment