बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लगातार फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों पर सनसनीखेज आरोप लगाती रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना और ज्यादा मुखर होकर बॉलिवुड में नेपोटिजम का मुद्दा उठा रही हैं। इस बीच अब कंगना के निशाने पर के कमिश्नर आ गए हैं। कंगना का आरोप है कि उनके खिलाफ क्राइम बढ़ावा दे रहे हैं। मंगलवार को कंगना ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर मुंबई पुलिस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए लिखा है कि इस समय पुलिस अब तक की सबसे बुरी स्थिति में है। कंगना ने दावा किया मुंबई पुलिस कमिश्नर ऐसे अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट्स को लाइक कर रहे हैं जो सुशांत को न्याय दिलाने की आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ लिखे गए हैं। कंगना ने अपने ट्वीट में अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। उन्होंने लिखा, 'जब मुंबई पुलिस के कमिश्नर इस तरह मुझे धमका रहे हैं, मुझे डराने और मेरे खिलाफ क्राइम को बढ़ावा दे रहें, तो क्या मैं मुंबई में सुरक्षित रहूंगी? मेरी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? ' बता दें कि इससे पहले कंगना भी कंगना ने बॉलिवुड में मूवी माफिया और पार्टीज में ड्रग्स के बढ़ते चलन पर अपनी बात रखी थी। सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग ऐंगल निकलने के बाद कंगना ने दावा किया था कि बॉलिवुड में पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है और इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कुछ बड़े लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Qxibp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment