
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच अभी चल ही रही है और मेकर्स इस घटना को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं। अब तक दो ऐसी फिल्मों के नाम सामने आ चुके हैं, जिसकी कहानी सुशांत की लाइफ से मिलती-जुलती है। बता दें कि हाल ही में ऐक्टर की फैमिली की तरफ से यह बात कही गई है कि सुशांत पर कोई भी फिल्म या सीरियल परिवार की सहमति के बगैर नहीं बन सकता है और यदि ऐसा हुआ तो उनपर ऐक्शन लिया जा सकता है। अब सुशांत की कहानी पर हाल ही में अपनी फिल्म 'शशांक' को पोस्टर लेकर तैयार दिखे फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने ऐक्टर की फैमिली के स्टेटमेंट पर अपनी बात रखी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने विकास सिंह ने कहा था, 'सुशांत के पिता और बहनों ने निर्णय लिया है कि सुशांत पर कोई भी फिल्म या सीरियल परिवार की सहमति के बगैर नहीं बन सकता है। अगर सहमति नहीं ली जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरी ऐक्शन लिया जाएगा।' फिल्म 'शशांक', जिसके बारे में बताया गया है कि यह एक युवा स्टार की रहस्यमयी मौत और बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर होगी, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। फिल्ममेकर सनोज मिश्रा फैमिली से आए इस अचानक स्टेटमेंट से हैरान हैं और उन्होंने ETimes से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने (सुशांत के परिवार) ने इस तरह से क्यों रिऐक्ट किया, क्योंकि जब यह घटना हुई थी तब मैं उनसे मिलने पटना गया था और उन्होंने इस बात का हिंट दिया था कि मैं फिल्म बनाने की सोच रहा हूं। वह ऐसा समय नहीं था कि मैं उनसे कहता कि आप मुझे लिखित तौर पर दे दें। लेकिन मैंने यह घोषणा पटना में ही की थी और मुंबई लौटते ही मैं इस प्रॉजेक्ट पर लग गया। तब उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था और अब ये बयान दे रहे हैं।' इस फिल्म के दो पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं जिनमें आर्य बब्बर और राजवीर सिंह दिखाई दे रहे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर फैन्स से इस फिल्म और इनके मेकर्स का बॉयकॉट करने की भी बात कही है। श्वेता के इस ट्वीट के बाद बहुत सारे यूजर्स ने इस फिल्म का बॉयकॉट करने वाले ट्वीट शेयर करने शुरू कर दिए। वैसे बता दें कि सुशांत की जिंदगी से प्रेरित 'शशांक' अकेली फिल्म नहीं है। इससे पहले 'सूइसाइड ओर मर्डर' नाम की एक फिल्म की भी घोषणा हो चुकी है जिसमें सुशांत जैसे दिखने वाले सचिन तिवारी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hY0AeD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment