Friday, September 4, 2020

डिजिटल डेब्यू के लिए इतनी भारी-भरकम फीस ले रहे हैं 'ख‍िलाड़ी' अक्षय कुमार?

बॉलिवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स में हैं। ने बीते साल घोषणा की थी कि वह 'The End' के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने एक बड़े इवेंट के दौरान इस बारे में हिंट भी दी थी कि उनका यह शो ऐक्शन पैक्ड होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बेटे आरव ने अपने पिता को OTT सीरीज करने के लिए राजी किया है। ले रहे हैं इतनी फीस! जहां उनको मनाने में आरव का बड़ा रोल है वहीं बताया जा रहा है कि अक्षय के इस फैसले के पीछे उन्हें ऑफर की गई तगड़ी फीस भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय को वेब सीरीज के लिए 90 करोड़ से ज्यादा रकम दी गई है। प्रॉजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने एक लीडिंग डेली को बताया कि शुरुआत में अक्षय डिजिटल सीरीज करने के लिए राजी नहीं थे। ऐमजॉन ने उन्हें काफी मनाया। गेम ला रहे हैं अक्षय कुमार रीसेंटली अक्षय कुमार FAU-G गेम अनाउंस किया है। उन्होंने PUBG के बैन होने के बाद यह घोषणा की है। अक्षय ने ट्वीट किया था, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को सपोर्ट करते हुए ऐक्शन गेम अनाउंस करते हुए गर्व हो रहा है। एंटरटेनमेंट के अलावा खेलने वाले हमारे सैनिकों के त्याग के बारे में भी जानेंगे। इससे मिलने वाला 20% पैसा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट कर दिया जाएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QYXuLw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment