Tuesday, September 1, 2020

20 रुपये का नोट ट्विटर पर हुआ वायरल, लिखा- रिया चक्रवर्ती बेवफा है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुखी फैन्स का रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गुस्सा तब खुलकर सामने आने लगा जब ऐक्टर के पिता केके सिंह ने ऐक्ट्रेस और उनके घरवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। देखते ही देखते रिया को आरोपी मानने वालों में उनकी फैमिली के साथ-साथ फैन्स की भारी भीड़ भी शामिल हो गई। ऐसा मानने वालों की कोई कमी नहीं कि रिया ने सुशांत के साथ बेवफाई की है। अब इसी से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है- जिसमें लिखा है रिया चक्रवर्ती बेवफा है। दरअसल ट्विटर पर एक 20 रुपये का नोट वायरल हो रहा है। इस नोट के ऊपर रिया से नफरत करने वाले किसी शख्स ने लिखा है- रिया चक्रवर्ती बेवफा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ट्वीट के साथ #RheaChakrabortyBewafaHai लिखकर इसे हैशटैग किया गया है। आलम कुछ ऐसा था कि हर किसी की जुबान पर यही चर्चा थी। सोशल मीडिया के हर कोने पर हर कोई यही जानना चाहता था कि सोनम गुप्ता क्यों बेवफा है। 10 के पुराने नोट से लेकर 2000 के नए नोट तक पर सोनम को बेवफा साबित करने की बहुतों ने कोशिश की थी। बता दें कि रिया पर सुशांत के पिता ने धोखाधड़ी, पैसे ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। फैन्स का मानना है कि सुशांत के साथ डिप्रेशन की समस्या उसी समय से शुरू हुई जब वह रिया के साथ रिश्ते में आए थे। रिया के कई चैट्स सामने आए हैं, जिसमें सुशांत को ड्रग्स देने सम्बंधी बातें कही गई हैं। सीबीआई और एनसीबी ड्रग्स वाले एंगल से इस केस की छानबीन में जुटी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31QPGS6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment