Monday, June 8, 2020

CM उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, अब PM मोदी के नाम की भी चर्चा

ऐक्टर सोनू सूद ने मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर जो काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं, अब सोनू सूद के काम को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी हलचल होने लगी है। सोनू सूद ने महाराष्ट के सीएम से मुलाकात की है। अब फैंस ऐक्टर के पीएम मोदी से मिलने की चर्चा करने लगे हैं। सोनू सूद पर संजय राउत का कटाक्ष जहां एक तरफ सोनू सूद ने मुख्मयंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मुलाकात की और कहा कि जब तक आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच जाता, मैं अपना काम करता रहूंगा। वहीं, शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'सोनू सूद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर बन जाएंगे।' संजय राउत ने सोनू सूद के काम पर उठाए सवाल बता दें कि संजय राउत ने पहले भी शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में 'महात्मा' सूद की तारीफ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कितनी चतुराई के साथ किसी को एक झटके में महात्मा बनाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने सोनू सूद के काम को लेकर कई सवाल उठाए थे। हालांकि, काफी आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है और सोनू सूद को अच्छा ऐक्टर बताया। सोनू सूद की दारियादिली का हर कोई कायल सोनू सूद के इस दरियादिली के काम की हर तरफ सराहना हो रही है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी सहित तमाम नेता सोनू सूद के काम की तारीफ कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hfN7Pk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment