Monday, June 1, 2020

इन्होंने भगवान की प्रतिमाओं के साथ पूजा घर में रख ली है सोनू सूद की तस्वीर, करते हैं रोज आरती

सोनू सूद के ट्विटर पर तरह-तरह के मजेदार ट्वीट लोग कर रहे हैं। उनमें से कइयों को ऐक्टर जवाब भी देने की कोशिश करते हैं। सोनू के ट्विटर पर एक शख्स ने अपने पूजा घर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर ऐक्टर को कहना पड़ा कि ऐसा मत कर मेरे भाई। एक शख्स ने ट्विटर पर भगवान की आरती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उस शख्स ने देवताओं की प्रतिमा के साथ सोनू सूद की एक फोटो भी लगा रखी है और उनकी आरती करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए उस शख्स ने कहा है, 'सोनू सूद, जो मां से मिला दे वो भगवान होता है, सोनू सूद जैसा हर इंसान भगवान नहीं होता है। मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं, आपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया।' सोनू ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'अरे भाई ऐसा मत कर, मां से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ मांग ले। सब सही हो जाएगा।' एक अन्य शख्स ने सोनू सूद के लिए अपना गाना रेकॉर्ड कर भेजा है और लिखा है, 'हमारा गाना कब सुनोगे भैया?' जिसपर सोनू ने लिखा है, 'जबरदस्त। भाई जल्द ही मिल कर गाना सुनूंगा। आपमें बहुत टैलेंट है।' बता दें कि सोनू सूद पिछले कई दिनों से लगातार प्रवासी लोगों को उनके घर वापस भेजने के काम में जुटे हैं। सोनू ने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च पर बसों के जरिए घर भेजा है। अब मजदूरों को घर भेजने में सोनू उनके ट्रेन का सहारा भी ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे, लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय रेलवे ने उठाया है। इसके अलावा सोनू ने केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। सोनू के इस काम की वजह से हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36Ra8TP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment