Tuesday, June 2, 2020

घर के काम में बहन अंशुला की मदद नहीं करते अर्जुन कपूर, वीडियो कॉल में दोस्त को फंसाने के लिए झूठ बोलते नजर आए

लॉकडाउन के बाद से ही अर्जुन कपूर कभी वर्चुअल डेट तो कभी घर में बहन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने दोस्त से जूम कॉल करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे अर्जुन उन्हें फंसाने के लिए जमकर झूठ बोलते नजर आ रहे हैं।

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जूम कॉल में बातचीत में उन्होंने अपने दोस्त विराज से कहा कि वो अंशुला की किसी भी काम में मदद नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘मैं काम नहीं करता, ये सब सिर्फ फिल्मों तक ही ठीक होता है। मैंन की एंड का में बहुत किया है। अपनी सफाई हो जाए वो ही बहुत है’।तभी अचानक विराज की नानी सामने आ जाती हैं जिसके बाद एक्टर जमकर झूठ बोलते हैं।

विराज की नानी पूछती हैं कि क्या कर रहे हो। इसपर एक्टर ने कहा, ‘नानी मैं बस घर की साफ सफाई कर रहा था’। आगे उन्होंने कहा कि वो अंशुला के बदले खाना भी पकाते हैं। अर्जुन की अचानक बदली टोन देखकर विराज शॉक हो जाते हैं। जिसके बाद उन्हें बहुत डांट भी पड़ती है। अर्जुन चालाकी से आग में घी डालते जाते हैं। इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor, who does not help sister Anshula in housework, is seen lying in a video call to trap a friend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHg44t

No comments:

Post a Comment